The Bonus Market Update: बालीप्रतिपदा अवकाश पर बाजार बंद, मुहूर्त ट्रेडिंग में बढ़त के साथ शुभ शुरुआत
भारतीय शेयर बाजार में बालीप्रतिपदा के कारण 22 अक्तूबर को बंद है।गुरुवार को कारोबार फिर से शुरू होगा। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच मंगलवार को एक घंटे के विशेष मुहूर्त कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। इससे नए संवत वर्ष 2082 की शुरुआत सकारात्मक रही।
विस्तार
बालीप्रतिपदा की छुट्टी के कारण 22 अक्तूबर को भारतीय शेयर बाजार बंद है। एनएसई और बीएसई के आधिकारिक अवकाश कैलेंडर के अनुसार, बुधवार को बाजार बंद रहेंगे और गुरुवार को कारोबार फिर से शुरू होगा। बालीप्रतिपदा एक महत्वपूर्ण त्योहरा है, जो भगवान विष्णु के वामन अवतार की शक्तिशाली व पुण्यशाली राक्षस राजा बलि पर पौराणिक विजय का स्मरण कराता है।
ये भी पढ़ें: Japan: अमेरिकी टैरिफ के बावजूद जापान का निर्यात बढ़ा, महीने के अंत तक ट्रंप-ताकाइची की मुलाकात होने की उम्मीद
एशियाई बाजारों में रहा मिला-जुला रुख
इस बीच, अन्य एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख देखा गया। जापान का निक्केई 225 सूचकांक 0.4 प्रतिशत नीचे आया, जबकि सिंगापुर का स्ट्रेट्स टाइम्स 0.25 प्रतिशत ऊपर रहा। हांगकांग का हैंगसेंग सूचकांक 0.82 प्रतिशत, ताइवान का वेटेड सूचकांक 0.53 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी सूचकांक 0.23 प्रतिशत ऊपर रहा।
विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग में शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ
वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच मंगलवार को एक घंटे के विशेष मुहूर्त कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। इससे नए संवत वर्ष 2082 की शुरुआत सकारात्मक रही।
एक घंटे के विशेष कारोबार में सेंसेक्स 62.97 अंक या 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 84,426.34 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 84,665.44 अंक के उच्चस्तर तक गया और 84,286.40 के निचले स्तर तक आया। निफ्टी 25.45 अंक या 0.10 प्रतिशत उछलकर 25,868.60 पर बंद हुआ। दोपहर 1:45 से 2:45 बजे तक चले एक घंटे के मुहूर्त कारोबार में सूचीबद्ध कंपनियों की पूंजी 1.20 लाख करोड़ बढ़कर 470.89 लाख करोड़ रुपये पहुंच गई।
सेंसेक्स की 30 में से 17 कंपनियों के शेयर बढ़त में रहे। कोटक बैंक, एचसीएल टेक और आईसीआईसीआई बैंक समेत 13 शेयरों में 0.82 फीसदी तक की गिरावट रही। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 96.72 करोड़ रुपये की खरीदारी की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 607.11 करोड़ के शेयर बेचे।
10 साल में सिर्फ दो बार गिरावट
पिछले 10 वर्षों में विशेष मुहूर्त कारोबार पर शेयर बाजारों में लगातार आठ वर्षों में बढ़त देखने को मिली रही है। 2016 और 2017 में सिर्फ दो बार ही सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट में बंद हुए थे। बाजार ने 2022 में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया था।