{"_id":"68fa79f6d7f1f5d4fe078d4f","slug":"minister-piyush-goyal-met-german-economic-affairs-minister-katherina-reiche-in-berlin-2025-10-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"India-Germany: जर्मनी में मंत्री कैथरीना रीचे से मिले पीयूष गोयल, सहयोग बढ़ाने पर चर्चा; निवेश का दिया न्योता","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
India-Germany: जर्मनी में मंत्री कैथरीना रीचे से मिले पीयूष गोयल, सहयोग बढ़ाने पर चर्चा; निवेश का दिया न्योता
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, बर्लिन
Published by: लव गौर
Updated Fri, 24 Oct 2025 12:24 AM IST
विज्ञापन
सार
India-Germany Trade: केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को जर्मनी की आर्थिक मामलों और ऊर्जा मंत्री कैथरीना रीचे के साथ बर्लिन में बैठक की, जहां पीयूष गोयल ने जर्मन कंपनियों को भारत में निवेश में विविधता लाने का न्योता दिया।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल जर्मनी की मंत्री कैथरीना रीचे से मिले
- फोटो : X-Piyush Goyal
विज्ञापन
विस्तार
बर्लिन में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार (23 अक्तूबर) को जर्मनी की आर्थिक मामलों और ऊर्जा मंत्री कैथरीना रीचे के साथ मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच ग्रीन एनर्जी, न्यू और इमर्जिंग टेक्नोलॉजी और डिफेंस पर भारत और जर्मनी के बीच सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की गई। इसी के साथ उन्होंने भारत की विशाल प्रतिभा क्षमता और व्यापार सुगमता में किए गए सुधारों पर प्रकाश डालते हुए जर्मन कंपनियों को भारत में निवेश विविधीकरण के लिए आमंत्रित किया।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए लिखा,"बर्लिन में जर्मनी की आर्थिक मामलों और ऊर्जा मंत्री कैथरीना रीचे से मिलकर मुझे बहुत खुशी हुई। हमारी चर्चा व्यापार और निवेश में भारत-जर्मनी संबंधों को और मजबूत करने, हरित ऊर्जा, नई और उभरती प्रौद्योगिकियों, रक्षा क्षेत्र में संयुक्त औद्योगिक और तकनीकी साझेदारी पर केंद्रित रही। बातचीत में भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को अंतिम रूप देने के लिए जर्मनी की प्रतिबद्धता पर भी चर्चा हुई।"
उन्होंने आगे लिखा कि मैंने इस बात पर जोर दिया कि कैसे भारत का विशाल प्रतिभा भंडार, और व्यापार सुगमता के लिए हमारा प्रयास, जर्मन कंपनियों के लिए निवेश में विविधता लाने और आपूर्ति श्रृंखला के लचीलेपन को मजबूत करने के आकर्षक अवसर प्रदान करता है।
इसके अलावा जर्मनी की अपनी वर्तमान यात्रा के दौरान पीयूष गोयल ने जर्मन मिटेलस्टैंड (एसएमई) कंपनियों और भारतीय व्यवसायों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ एक गोलमेज चर्चा में भाग लिया।
भारतीय मंत्री ने नवाचार और सतत विनिर्माण में भारत द्वारा प्रदान किए जाने वाले प्रमुख अवसरों पर प्रकाश डाला और भारतीय एवं जर्मन कंपनियों के बीच सहयोग, व्यापार और निवेश संबंधों को मजबूत करने, और पारस्परिक विकास के लिए मजबूत औद्योगिक साझेदारी बनाने के तरीकों पर चर्चा की।
वाणिज्य मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा कि मंत्री गोयल की बैठकें दोनों देशों के वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों, उद्योग जगत के नेताओं और व्यावसायिक संघों के साथ उच्च-प्रभावी बातचीत को सुविधाजनक बनाने के लिए आयोजित की गई हैं। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस यात्रा के एक प्रमुख घटक में शेफलर ग्रुप, रेन्क व्हीकल मोबिलिटी सॉल्यूशंस, हेरेनक्नेच्ट एजी, इन्फिनियन टेक्नोलॉजीज एजी, एनरट्रैग एसई और मर्सिडीज-बेंज ग्रुप एजी जैसी प्रमुख जर्मन कंपनियों के सीईओ के साथ आमने-सामने की बैठकें शामिल हैं।
Trending Videos
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए लिखा,"बर्लिन में जर्मनी की आर्थिक मामलों और ऊर्जा मंत्री कैथरीना रीचे से मिलकर मुझे बहुत खुशी हुई। हमारी चर्चा व्यापार और निवेश में भारत-जर्मनी संबंधों को और मजबूत करने, हरित ऊर्जा, नई और उभरती प्रौद्योगिकियों, रक्षा क्षेत्र में संयुक्त औद्योगिक और तकनीकी साझेदारी पर केंद्रित रही। बातचीत में भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को अंतिम रूप देने के लिए जर्मनी की प्रतिबद्धता पर भी चर्चा हुई।"
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने आगे लिखा कि मैंने इस बात पर जोर दिया कि कैसे भारत का विशाल प्रतिभा भंडार, और व्यापार सुगमता के लिए हमारा प्रयास, जर्मन कंपनियों के लिए निवेश में विविधता लाने और आपूर्ति श्रृंखला के लचीलेपन को मजबूत करने के आकर्षक अवसर प्रदान करता है।
इसके अलावा जर्मनी की अपनी वर्तमान यात्रा के दौरान पीयूष गोयल ने जर्मन मिटेलस्टैंड (एसएमई) कंपनियों और भारतीय व्यवसायों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ एक गोलमेज चर्चा में भाग लिया।
भारतीय मंत्री ने नवाचार और सतत विनिर्माण में भारत द्वारा प्रदान किए जाने वाले प्रमुख अवसरों पर प्रकाश डाला और भारतीय एवं जर्मन कंपनियों के बीच सहयोग, व्यापार और निवेश संबंधों को मजबूत करने, और पारस्परिक विकास के लिए मजबूत औद्योगिक साझेदारी बनाने के तरीकों पर चर्चा की।
वाणिज्य मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा कि मंत्री गोयल की बैठकें दोनों देशों के वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों, उद्योग जगत के नेताओं और व्यावसायिक संघों के साथ उच्च-प्रभावी बातचीत को सुविधाजनक बनाने के लिए आयोजित की गई हैं। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस यात्रा के एक प्रमुख घटक में शेफलर ग्रुप, रेन्क व्हीकल मोबिलिटी सॉल्यूशंस, हेरेनक्नेच्ट एजी, इन्फिनियन टेक्नोलॉजीज एजी, एनरट्रैग एसई और मर्सिडीज-बेंज ग्रुप एजी जैसी प्रमुख जर्मन कंपनियों के सीईओ के साथ आमने-सामने की बैठकें शामिल हैं।