सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Three Indian companies are among 45 entities banned by the European Union citing ties to Russia know details

Indian Companies Banned: 45 संस्थाओं पर यूरोपीय संघ का प्रतिबंध, तीन भारतीय कंपनियां भी, रूस से संबंध बने कारण

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला। Published by: ज्योति भास्कर Updated Thu, 23 Oct 2025 11:59 PM IST
विज्ञापन
सार

Indian Companies Banned: 45 संस्थाओं पर यूरोपीय संघ ने प्रतिबंध लगाने का एलान किया है। इनमें तीन भारतीय कंपनियां भी शामिल हैं। इन कंपनियों पर कार्रवाई इसलिए हुई क्योंकि इनके रूस से संबंध हैं। जिन कंपनियों पर गाज गिरी है उनमें 17 रूस के बाहर की हैं। 12 कंपनियां चीन से भी जुड़ी हैं। जानिए क्या है पूरा मामला

विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रूसी सेना के साथ कथित संबंधों के आरोप में यूरोपीय संघ (ईयू) ने जिन 45 संस्थाओं पर प्रतिबंध की घोषणा की उनमें भारत की भी तीन कंपनियां हैं। ईयू ने अपने 19वें प्रतिबंध पैकेज के तहत इन कंपनियों पर दंडात्मक कार्रवाई की है।

Trending Videos


भारत की इन कंपनियों पर गिरी गाज
ये प्रतिबंध यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के लिए उस पर आर्थिक दबाव बनाने के प्रयासों का हिस्सा हैं। ईयू की इस कार्रवाई पर भारत सरकार ने तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। तीन भारतीय कंपनियों की पहचान एयरोट्रस्ट एविएशन प्राइवेट लिमिटेड, एसेंड एविएशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और श्री एंटरप्राइजेज के रूप में की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- India-US: क्या ट्रंप की वजह से सबसे खराब दौर में भारत-अमेरिका के रिश्ते, पहले कब तनावपूर्ण रहे; अब आगे क्या?

यूरोपीय परिषद ने 45 नई संस्थाओं की पहचान कर कसी नकेल
यूरोपीय संघ के एक बयान में कहा गया है कि यूरोपीय परिषद ने 45 नई संस्थाओं की पहचान की है जो कंप्यूटर न्यूमेरिकल कंट्रोल (सीएनसी) मशीन टूल्स, माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स, मानवरहित हवाई वाहनों (यूएवी) और अन्य उन्नत प्रौद्योगिकी वस्तुओं पर निर्यात प्रतिबंधों को दरकिनार करने में सक्षम बनाकर रूस के सैन्य और औद्योगिक परिसर का सीधे समर्थन कर रही हैं।

ये भी पढ़ें- US: बुडापेस्ट बैठक रद्द होने के बाद ट्रंप का एक्शन, रूस की दो सबसे बड़ी तेल कंपनियों पर लगाए नए प्रतिबंध

17 संस्थाएं रूस के बाहर, 12 चीन (हांगकांग समेत) में
इसमें कहा गया है, ये संस्थाएं दोहरे उपयोग वाली वस्तुओं के साथ-साथ उन वस्तुओं के संबंध में कड़े निर्यात प्रतिबंधों के अधीन होंगी जो आम तौर पर रूस के रक्षा क्षेत्र के तकनीकी विकास में योगदान दे सकती हैं। इनमें से सत्रह संस्थाएं रूस के अलावा तीसरे देशों में स्थित हैं। यूरोपीय संघ ने कहा कि इन 17 संस्थाओं में से 12 चीन (हांगकांग समेत) में , तीन भारत में और दो थाईलैंड में हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed