सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सपाट स्तर पर बंद हुआ बाजार, निफ्टी 11,000 के ऊपर
- सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार सपाट स्तर पर बंद हुआ
- सेंसेक्स 38.80 अंकों की बढ़त के बाद 37,350.33 के स्तर पर बंद हुआ
- निफ्टी 18.40 अंकों की बढ़त के बाद 11,047.80 के स्तर पर बंद हुआ
विस्तार
दिनभर के कारोबार के बाद सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार सपाट स्तर पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 38.80 अंकों की बढ़त के बाद 37,350.33 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी 18.40 अंकों की बढ़त के बाद 11,047.80 के स्तर पर बंद हुआ।
ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो दिनभर के कारोबार के बाद टीसीएस, वेदांता, एचसीएल टेक, एचडीएफसी और सन फार्मा के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
वहीं बढ़त वाले दिग्गज शेयरों की बात करें तो इनमें मारुति सुजुकी, पावर ग्रिड कॉर्प, यस बैंक, इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर शामिल हैं।
लाल निशान पर खुला था बाजार
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार लाल निशान पर खुला था। सेंसेक्स 234.77 अंकों की गिरावट के बाद 37,076.76 के स्तर पर खुला था। निफ्टी की बात करें, तो 74.20 अंकों की गिरावट के बाद निफ्टी 10,955.20 के स्तर पर खुला था।