सपाट स्तर पर खुला बाजार, 11,000 के करीब पहुंचा निफ्टी
- सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन सपाट स्तर पर खुला बाजार
- 19.64 अंकों की गिरावट के बाद सेंसेक्स 37,308.37 के स्तर पर खुला
- 10.90 अंकों की गिरावट के बाद निफ्टी 11,006.10 के स्तर पर खुला
विस्तार
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार सपाट स्तर पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 19.64 अंकों की गिरावट के बाद 37,308.37 के स्तर पर खुला। निफ्टी की बात करें, तो 10.90 अंकों की गिरावट के बाद नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11,006.10 के स्तर पर खुला।
ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें तो इंफोसिस, सन फार्मा, मारुति सुजुकी, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, बजाज ऑटो, हीरो मोटो कॉर्प और टीसीएस के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं ब्रिटानिया, यस बैंक, वेदांता, एशियन पेंट्स और टाटा मोटर्स के शेयर लाल निशान पर खुले।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो आईटी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर खुले। वहीं मेटल, एफएमसीजी और एनर्जी शामिल है।
प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सेंसेक्स में 60.73 अंक यानी 0.16 फीसदी की बढ़त देखी गई थी, जिसके बाद सेंसेक्स 37,388.74 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी में 10.80 अंक यानी 0.10 फीसदी की बढ़त देखी गई थी, जिसके बाद निफ्टी 11,027.80 के स्तर पर था।
71.45 के स्तर पर खुला रुपया
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे की बढ़त के बाद 71.45 के स्तर पर खुला। मंगलवार को रुपया 71.70 के स्तर पर बंद हुआ था।
पिछले कारोबारी दिन सपाट स्तर पर खुला था बाजार
मंगलवार को शेयर बाजार सपाट स्तर पर खुला था। सेंसेक्स 28.28 अंकों की बढ़त के बाद 37,430.77 के स्तर पर खुला था। निफ्टी की बात करें, तो 1.30 अंकों की बढ़त के बाद निफ्टी 11,055.20 के स्तर पर खुला था।
मंगलवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार
पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 74.48 अंकों की गिरावट के बाद 37,328.01 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 36.90 अंकों की गिरावट के बाद 11,017 के स्तर पर बंद हुआ था।