सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Bazar ›   Vodafone Idea to launch $2.16 billion share sale in India

Voda-Idea FPO: क्या वोडा-आइडिया के दिन बहुरेंगे? अब तक का सबसे बड़ा एफपीओ लाकर इतने अरब रुपये जुटाएगी कंपनी

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Fri, 12 Apr 2024 03:05 PM IST
सार

Voda-Idea: वोडाफोन आइडिया ग्राहकों की संख्या के हिसाब से देश की तीसरी सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी है। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में वोडाफोन आइडिया का शेयर 2.3% गिरकर 12.65 रुपये के भाव पर कारोबार करता दिखा।

विज्ञापन
Vodafone Idea to launch $2.16 billion share sale in India
दुर्भावनापूर्ण कॉल के खिलाफ टेलीकॉम विभाग ने चेतावनी जारी की (सांकेतिक) - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय दूरसंचार ऑपरेटर वोडाफोन ने शुक्रवार को बताया है कि कंपनी इस महीने के अंत में नए शेयरों की बिक्री के माध्यम से 180 अरब रुपये (2.16 बिलियन डॉलर या 18000 करोड़ रुपये) जुटाएगी। यह देश की सबसे बड़ी फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) होगी। कर्ज में डूबी कंपनी ने फरवरी में कहा था कि वह इक्विटी के जरिए 200 अरब रुपये जुटाएगी, जिसमें एक शीर्ष शेयरधारक इकाई से 20 अरब रुपये की वित्तीय सहायता भी शामिल है। यह सार्वजनिक पेशकश 10 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर होगी और 18 अप्रैल से 22 अप्रैल तक बोली के लिए खुलेगी।

Trending Videos

देश की तीसरी सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी है वोडा आइडिया

वोडाफोन आइडिया ग्राहकों की संख्या के हिसाब से देश की तीसरी सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी है। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में वोडाफोन आइडिया का शेयर 2.3% गिरकर 12.65 रुपये के भाव पर कारोबार करता दिखा। इससे पहले सबसे बड़ा एफपीओ यस बैंक की ओर से 150 अरब रुपये के शेयरों की बिक्री के लिए 2020 में लाया गया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

फंड्स का इस्तेमाल 5जी सेवा शुरू करने और 4जी कवरेज के विस्तार के लिए होगा

वोडाफोन आइडिया ने ऋण के माध्यम से अतिरिक्त 250 अरब रुपये जुटाने की भी योजना बनाई है, जिसके लिए वह ऋणदाताओं के साथ बातचीत कर रहा है, हालांकि फिलहाल इसके बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है। कंपनी ने कहा कि वह इक्विटी और डेट फंडिंग का उपयोग फंड हासिल करने के छह से सात महीने के भीतर अपनी 5G नेटवर्क सेवा शुरू करने और अपने 4G कवरेज का विस्तार करने के लिए करेगी।

2018 में वोडाफोन और आदित्य बिड़ला समूह के आइडिया सेल्युलर का हुआ था विलय

बड़े प्रतिद्वंद्वी भारती एयरटेलऔर रिलायंस जियो ने पहले ही देश के अधिकांश हिस्सों में अपनी 5G सेवाएं शुरू कर दी हैं। अगस्त 2018 में यूके के वोडाफोन और आदित्य बिड़ला समूह के आइडिया सेल्युलर की भारतीय शाखा के विलय के रूप में गठित, दूरसंचार ऑपरेटर ने तब से हर तिमाही में नुकसान दर्ज किया है क्योंकि इसके ग्राहकों ने तेजी से प्रतिद्वंद्वियों का रुख कर लिया है। कंपनी ने 31 दिसंबर, 2023 तक 2.15 ट्रिलियन रुपये के कुल ऋण की सूचना दी थी, जिसमें सरकार का बकाया स्पेक्ट्रम भुगतान भी शामिल हैं। इस अवधि के दौरान कंपनी का नकद और नकद समकक्ष 3.19 अरब रुपये था।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed