सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   5G spectrum auction begins today four companies in the fray

5G Spectrum: 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी आज से शुरू, चार कंपनियां मैदान में

एजेंसी, नई दिल्ली। Published by: देव कश्यप Updated Tue, 26 Jul 2022 07:08 AM IST
सार

5जी स्पेक्ट्रम के लिए बोली प्रक्रिया मंगलवार सुबह 10 बजे से शुरू होगी और शाम 6 बजे तक चलेगी। दूरसंचार विभाग के सूत्रों ने कहा कि बोलियों और बोलीकर्ताओं की रणनीति पर निर्भर करेगा कि नीलामी प्रक्रिया कितने दिन चलती है।

विज्ञापन
5G spectrum auction begins today four companies in the fray
5जी स्पेक्ट्रम के लिए नीलामी प्रक्रिया आज होगी शुरू। - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

5जी स्पेक्ट्रम के लिए नीलामी प्रक्रिया मंगलवार से शुरू होगी। रिलायंस जियो व भारती एयरटेल समेत चार कंपनियां बोली लगाएंगी। इस दौरान 4.3 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 72 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के लिए बोलियां लगेंगी।

Trending Videos


बोली प्रक्रिया मंगलवार सुबह 10 बजे से शुरू होगी और शाम 6 बजे तक चलेगी। दूरसंचार विभाग के सूत्रों ने कहा, बोलियों और बोलीकर्ताओं की रणनीति पर निर्भर करेगा कि नीलामी प्रक्रिया कितने दिन चलती है।
विज्ञापन
विज्ञापन


पीएम 29 को लॉन्च करेंगे अंतरराष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 जुलाई को गुजरात के गिफ्ट सिटी में देश का पहला अंतरराष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज लॉन्च करेंगे। वह अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण के मुख्यालय की इमारत का शिलान्यास भी करेंगे।

एक्सचेंज सोने के वित्तीयकरण को गति देने के अलावा अन्य काम करेगा। भारत को प्रमुख ग्राहक के रूप में वैश्विक सराफा कीमतों को प्रभावित करने में सक्षम बनाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को पूरा करेगा।

ईएसआईसी से जुड़े 14.93 लाख सदस्य
ईएसआईसी की सामाजिक सुरक्षा योजना में मई में 14.93 लाख नए सदस्य जुड़े हैं। 2021-22 में इसमें कुल सदस्यों की संख्या बढ़कर 1.49 करोड़ हो गई। उसके पहले के साल में यह 1.15 करोड़ थी। 2019-20 में 1.51 करोड़ और 2018-19 में यह संख्या 1.49 करोड़ थी।

एक्सिस बैंक का शुद्ध मुनाफा 86 फीसदी बढ़ा
एक्सिस बैंक का शुद्ध मुनाफा 86 फीसदी बढ़कर 4,380.59 करोड़ रुपये पहुंच गया। फंसे कर्ज में कमी से शुद्ध लाभ बढ़ा है। उधर, केनरा बैंक का मुनाफा 72% बढ़कर 2,022 करोड़ रहा। सेंट्रल बैंक का लाभ 14.2 फीसदी बढ़कर 234 करोड़ पहुंच गया।

टाटा स्टील का लाभ 21 फीसदी घटकर 7,714 करोड़
टाटा स्टील का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून में 21 फीसदी घटकर 7,714 करोड़ रुपये रह गया। 2021-21 की समान तिमाही में 9,768 करोड़ का लाभ हुआ था।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed