{"_id":"692018419ca6239957073223","slug":"budget-202-fm-nirmala-sitharaman-chairs-pre-budget-meeting-with-infrastructure-and-energy-experts-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"बजट 2026-27: वित्त मंत्री ने इंफ्रास्ट्रक्चर व ऊर्जा विशेषज्ञों संग प्री-बजट बैठक की अध्यक्षता की, जानिए अपडेट","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
बजट 2026-27: वित्त मंत्री ने इंफ्रास्ट्रक्चर व ऊर्जा विशेषज्ञों संग प्री-बजट बैठक की अध्यक्षता की, जानिए अपडेट
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार विवेक
Updated Fri, 21 Nov 2025 01:14 PM IST
विज्ञापन
बजट 2026 से पहले प्री-बजट बैठक की अध्यक्षता करतीं वित्त मंत्री।
- फोटो : x.com/@FinMinIndia
विज्ञापन
केंद्रीय वित्त व कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को बजट 2026-27 की तैयारियों के तहत इन्फ्रास्ट्रक्चर और ऊर्जा क्षेत्रों के विशेषज्ञों के साथ 11वीं बजट-पूर्व परामर्श बैठक की अध्यक्षता की।
Trending Videos
बैठक में इन दोनों क्षेत्रों की चुनौतियों, निवेश आवश्यकताओं और आगामी बजट से अपेक्षाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। वित्त मंत्रालय के अनुसार विशेषज्ञों ने दीर्घकालिक पूंजी प्रवाह बढ़ाने, ऊर्जा संक्रमण को तेज करने और लॉजिस्टिक्स-लागत को कम करने के लिए अहम सुझाव दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस उच्चस्तरीय परामर्श में कई प्रमुख मंत्रालयों व संस्थाओं के शीर्ष अधिकारी भी मौजूद रहे। इनमें विद्युत मंत्रालय, पोत परिवहन मंत्रालय, सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय के सचिव, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन, और भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार शामिल थे।
बजट पूर्व विचार-विमर्श की यह कड़ी सरकार की उस प्रक्रिया का हिस्सा है जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधियों से सीधे इनपुट लेकर आगामी बजट को अधिक समावेशी और विकासोन्मुख बनाने का प्रयास किया जाता है।
सरकार फरवरी 2026 में केंद्रीय बजट पेश करेगी। ऐसे में यह परामर्श बैठक इंफ्रास्ट्रक्चर विस्तार और ऊर्जा सुरक्षा को लेकर नीतिगत दिशा तय करने में अहम मानी जा रही है।