सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Adani Group becomes third Indian conglomerate to cross 200 billion Mcap know all details

उपलब्धि: 200 अरब डॉलर के पार अडानी ग्रुप का बाजार पूंजीकरण, यह मुकाम पाने वाला भारत का तीसरा समूह

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: दीपक चतुर्वेदी Updated Thu, 07 Apr 2022 08:00 PM IST
सार

गौतम अडानी के नेतृत्व वाले अडानी समूह के नाम एक और उपलब्धि दर्ज हुई है। दरअसल, गुरुवार को बीएसई में लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में आए उछाल के बाद अडानी ग्रुप 200 अरब डॉलर के बाजार पूंजीकरण वाला समूह बन गया। यह मुकाम हासिल करने वाला यह भारत का तीसरा समूह है। इसका बाजार पूंजकरण 201 अरब डॉलर पर पहुंच गया है।  

विज्ञापन
Adani Group becomes third Indian conglomerate to cross 200 billion Mcap know all details
200 अरब डॉलर के पार अडानी समूह का बाजार पूंजीकरण। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एक ओर जहां कमाई के मामले में भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी झंडे गाड़ रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर उनके समूह अडानी ग्रुप ने एक और उपलब्धि हासिल की है। दरअसल, इस समूह का बाजार पूंजीकरण 200 अरब डॉलर से ज्यादा हो गया है और यह उपलब्धि हासिल करने वाला यह भारत का तीसरा समूह बन गया है। 

Trending Videos


उच्चतम स्तर पर पांच कंपनियों के शेयर
इस संबंध में जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, अडानी समूह की सात कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड हैं। इनमें से से पांच के शेयर गुरुवार को अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए, इसके साथ ही अडानी समूह उन कंपनियों की सूची में शामिल हो गया जिसका कुल बाजार पूंजीकरण 200 अरब डॉलर से अधिक है। अडानी ग्रुप की पांच कंपनियों का मार्केट कैप एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है, वहीं दो कंपनियों अडानी पावर और अडानी विलमर का मार्केट कैप क्रमशः 98,000 करोड़ रुपये और 82,000 करोड़ रुपये है। बता दें कि अडानी समूह से ज्यादा बाजार पूंजीकरण सिर्फ टाटा और रिलायंस का है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


टाटा समूह का मार्केट कैप सबसे ज्यादा
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) से प्राप्त आंकड़ों पर नजर डालें तो अडानी ग्रुप की सातों  लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप गुरुवार को 201 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। वहीं इस सूची में पहले पायदान पर टाटा समूह का कब्जा है। फिलहाल, टाटा ग्रुप का मार्केट कैप 320 अरब डॉलर है। इसके मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस समूह का नंबर आता है। रिलायंस ग्रुप का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 237 अरब डॉलर है। यानी इस मामले में रिलायंस दूसरे पायदान पर बना हुआ है। विशेषज्ञों की मानें तो इस क्लब में शामिल होने वाले अडानी समूह को कंपनी के शेयरों में तेजी का जोरदार फायदा हुआ है। 

कंपनी के शेयरों में आ रही मजबूती
इस साल अभी तक अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में तेजी की बात करें तो अडानी पावर में 157 फीसदी, अडानी टोटल गैस में 50 फीसदी, अडानी ग्रीन एनर्जी में 67 फीसदी, अडानी ट्रांसमिशन में 51 फीसदी, अडानी पोर्ट्स एंड सेज में 17 फीसदी और अडानी एंटरप्राइजेस में 28 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई है। इसके अलावा अडानी विलमर लिमिटेड इस साल फरवरी में 230 रुपये के इश्यू प्राइस के साथ लिस्ट हुई थी। तब से इसका शेयर 180 फीसदी मजबूत हो चुका है। गौरतलब है कि इस साल गौतम अडानी कमाई के मामले में विश्व के शीर्ष अरबपतियों से आगे निकल गए हैं और टॉप-10 अरबपतियों की सूची में नौवें पायदान पर पहुंच गए हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed