सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Air services badly affected by ATC strike in France; 40% flights to Paris cancelled

France ATC Strike: फ्रांस में एटीसी की हड़ताल से हवाई सेवाएं बुरी तरह प्रभावित; पेरिस के लिए 40% उड़ानें रद्द

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Fri, 04 Jul 2025 02:21 PM IST
सार

फ्रांस में एटीसी की हड़ताल से हवाई सेवा बुरी तरह प्रभावित हुई। शुक्रवार को पेरिस के सभी हवाई अड्डों पर लगभग 40 प्रतिशत उड़ानें रद्द कर दी गईं। इसने गर्मियों की छुट्टियों के चरम सीजन में हजारों यात्रियों की यात्रा योजनाओं में बाधा उत्पन्न की। बेहतर कार्य स्थितियों की मांग को लेकर यह हड़ताल किया जा रहा है।

विज्ञापन
Air services badly affected by ATC strike in France; 40% flights to Paris cancelled
फ्लाइट - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फ्रांसीसी हवाई यातायात नियंत्रकों की हड़ताल के कारण शुक्रवार को पेरिस के सभी हवाई अड्डों पर लगभग 40 प्रतिशत उड़ानें रद्द कर दी गईं। इसने गर्मियों की छुट्टियों के चरम सीजन में हजारों यात्रियों की यात्रा योजनाओं को प्रभावित किया। बेहतर कार्य स्थितियों की मांग को लेकर यह हड़ताल किया जा रहा है। गुरुवार को फ्रांस के विभिन्न हवाई अड्डों पर व्यवधान उत्पन्न होना शुरू हो गया और शुक्रवार को यह तेज हो गया। 

Trending Videos


ये भी पढ़ें: US China Trade: अमेरिका ने चीन को दी राहत, सॉफ्टवेयर निर्यात प्रतिबंध हटाया; व्यापार वार्ता के बाद नरम हुआ रुख
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्रांस की राष्ट्रीय नागरिक विमानन प्राधिकरण ने एयरलाइनों से शुक्रवार को पेरिस के चार्ल्स डी गॉल, ओर्ली और ब्यूवैस एयरपोर्ट्स पर 40 प्रतिशत उड़ानें, नीस में आधी उड़ानें और मार्सिले, ल्योन और कुछ अन्य शहरों में 30 प्रतिशत उड़ानें रद्द करने को कहा। प्रधिकरण ने आगे चेतावनी भी दी कि सभी फ्रांसीसी हवाई अड्डों पर व्यवधान और लंबी देरी हो सकती है। 

400 उड़ानें हुई रद्द और 70 हजार यात्री हुए प्रभावित

रयानएयर उन एयरलाइनों में शामिल थी, जिसने सबसे ज्यादा उड़ाने रद्ध की। इसने 400 से अधिक उड़ानें रद्द कर दीं, जिससे 70,000 यात्री प्रभावित हुए। कंपनी ने कहा कि हड़ताल से फ्रांसीसी हवाई क्षेत्र में उसकी सभी उड़ानें प्रभावित होंगी। साथ ही, फ्रांसीसी हवाई अड्डों के अंदर और बाहर यातायात भी प्रभावित होगा। एयरलाइन ने यूरोपीय संघ से हवाई यातायात नियमों में सुधार करने का आग्रह किया।

यूनियनों की मांग 

हड़ताल का नेतृत्व करने वाली दो यूनियनों में से एक, यूएनएसए-आईसीएनए ने एक बयान में कहा कि बढ़ती हवाई यात्रा की मांग को संभालने के लिए पर्याप्त कर्मचारी नहीं हैं और महंगाई की वजह से वेतन की क्रय शक्ति घटती जा रही है। यूनियनें उन नए सुधार उपायों का भी विरोध कर रही हैं, जिनका उद्देश्य उनके काम की निगरानी को सख्त बनाना है। ये सुधार हाल ही में बोर्डो हवाई अड्डे पर हुई एक लगभग टक्कर की घटना के बाद लाए गए हैं।

परिवहन मंत्री फिलिप टैबरोट ने यूनियन की मांगों को और फ्रांस में गर्मियों की छुट्टियों की शुरुआत में हड़ताल करने के उनके फैसले को अस्वीकार्य करार दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed