अमर उजाला बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड 2026: व्यापार जगत की नामचीन हस्तियों को मिलेगा सम्मान, जानें पूरा कार्यक्रम
अमर उजाला व्यापार जगत की नामचीन हस्तियों को 2 फरवरी को दुबई के होटल रैडिसन में बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड्स 2026 से सम्मानित करेगा। 31 जनवरी से 3 फरवरी तक 3 रात-4 दिन के बिजनेस टूर में विजेताओं को नेटवर्किंग, इंटरैक्शन और सम्मान समारोह का मौका मिलेगा।
विस्तार
व्यापार को बढ़ावा देने की पहल के तहत अमर उजाला व्यापार जगत की नामचीन हस्तियों को अमर उजाला बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड्स 2026 से सम्मानित करेगा। इसका आयोजन 2 फरवरी को दुबई, यूएई में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम शाम 6 बजे से होटल रैडिसन, डेरा क्रीक दुबई में होगा। इस अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजन में देश-विदेश से चुने गए प्रतिष्ठित उद्यमियों और प्रोफेशनल्स को उनके अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर आयोजित होने वाला बिजनेस टूर 3 रात और 4 दिन का होगा, जो 31 जनवरी से 3 फरवरी 2026 तक चलेगा। इस दौरान अवार्ड विजेताओं को नेटवर्किंग, बिजनेस इंटरैक्शन और सम्मान समारोह का हिस्सा बनने का अवसर मिलेगा। इस प्रतिष्ठित आयोजन में उत्तर प्रदेश सरकार टाइटल स्पॉन्सर के रूप में जुड़ी है, जबकि ओमेक्स ‘पावर्ड बाय’ पार्टनर है। वहीं, ‘द प्रॉपर्टी क्लिनिक’ इस कार्यक्रम में भरोसेमंद प्रॉपर्टी पार्टनर की भूमिका निभा रहा है।
अमर उजाला करेगा बिजनेस लीडर्स का सम्मान
अमर उजाला बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड्स का उद्देश्य ऐसे व्यवसायियों और संस्थानों को सम्मानित करना है, जिन्होंने अपने कार्यक्षेत्र में गुणवत्ता, नवाचार और भरोसे का उदाहरण पेश किया है। यह आयोजन न सिर्फ भारतीय उद्यमिता को वैश्विक मंच प्रदान करेगा, बल्कि दुबई जैसे अंतरराष्ट्रीय शहर में भारत की कारोबारी क्षमता को भी मजबूती से सामने लाएगा।अमर उजाला का यह प्रयास व्यापार और उद्योग जगत में उत्कृष्टता को पहचान देने की दिशा में एक और सशक्त कदम माना जा रहा है।
इन्हें मिलेगा सम्मान
डॉ. जितेंद्र कुमार गुप्ता, डॉ. कमल कांत उपमन्यु, रौनक उपमन्यु, रामहरी, हर्षित अग्रवाल, शिव कुमार गुप्ता, चंचल गुहैरमैन, डॉ. रुचि रावत, जिमी सिंह, मयंक कुमार, प्रणव गुप्ता, सागर सेठी, ठाकुर सुनील सिंह, राजीव चौधरी, मोहित त्यागी, डॉ. अंकुर लठ्ठर, ज्ञानेश कुमार दीक्षित, डॉ. ममता कुमार, मोहम्मद हैदर अली, विमलेश मौर्य, डॉ. अशोक कुमार शर्मा, शुभम शर्मा, सोबमीर कोड़ान, लक्ष्मण पी. कुशवाहा, नुक्षत्रा गुप्ता, डॉ. मीना पंठरी, श्रीमती उमा अग्रवाल, नवनीत अग्रवाल, डॉ. सौरभ शर्मा, नीना जैन, श्री दीपेंद्र सिंह चौहान, इंजीनियर रणधीर सिंह, उदय राज सिंह, अंजनी कुमार पांडेय, डॉ. शेषधार पांडेय, डॉ. सैयद नाज़िम अली।
