{"_id":"697cbed985a5d1048c09ecc3","slug":"former-rcom-president-punit-garg-arrested-in-alleged-rs-40-000-crore-bank-loan-scam-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"ED: आरकॉम के पूर्व प्रेसिडेंट पुनीत गर्ग गिरफ्तार, 40000 करोड़ रुपये के कथित बैंक लोन घोटाले का आरोप","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
ED: आरकॉम के पूर्व प्रेसिडेंट पुनीत गर्ग गिरफ्तार, 40000 करोड़ रुपये के कथित बैंक लोन घोटाले का आरोप
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रिया दुबे
Updated Fri, 30 Jan 2026 07:53 PM IST
विज्ञापन
सार
ईडी के अनुसार, एजेंसी ने रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड (आरकॉम) के पूर्व अध्यक्ष और निदेशक गर्ग को आरकॉम और उसकी समूह संस्थाओं द्वारा कथित तौर पर 40,000 करोड़ रुपये से अधिक के बैंक धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी एक चल रही जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है।
ईडी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCom) के पूर्व प्रेसिडेंट पुनीत गर्ग को करीब 40,000 करोड़ रुपये के कथित बैंक लोन धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
Trending Videos
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को बताया कि उसने कारोबारी अनिल अंबानी की समूह कंपनियों के खिलाफ कथित तौर पर 40,000 करोड़ रुपये के बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) के पूर्व अध्यक्ष पुनीत गर्ग को गिरफ्तार किया है। 61 वर्षीय गर्ग को गुरुवार को हिरासत में लिया गया। केंद्रीय जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा कि दिल्ली की एक विशेष धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) अदालत ने उन्हें नौ दिनों के लिए प्रवर्तन विभाग की हिरासत में भेज दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ईडी ने बताया कि रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड (आरकॉम) के पूर्व अध्यक्ष और निदेशक गर्ग को आरकॉम और उसकी समूह संस्थाओं द्वारा कथित तौर पर 40,000 करोड़ रुपये से अधिक के बैंक धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी एक चल रही जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है।
पीटीआई द्वारा गिरफ्तारी के संबंध में पूछे गए प्रश्न पर रिलायंस समूह की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई। ईडी ने बुधवार को कहा था कि उसने गर्ग की पत्नी के नाम पर शेयरों और म्यूचुअल फंडों को जब्त कर लिया है।
ईडी ने दावा किया, "गर्ग ने 2001 से 2025 तक लंबी अवधि के दौरान आरकॉम में वरिष्ठ प्रबंधकीय और निदेशकीय पदों पर रहते हुए, उक्त बैंक धोखाधड़ी से उत्पन्न अपराध की आय के अधिग्रहण, कब्जे, छिपाने, परतों में लगाने और उसे नष्ट करने में सक्रिय रूप से भाग लिया।" एजेंसी ने बताया कि कथित तौर पर धन की हेराफेरी की गई धनराशि को आरकॉम की कई विदेशी सहायक कंपनियों और अपतटीय संस्थाओं के माध्यम से मोड़ दिया गया था।
एजेंसी ने बताया कि आरकॉम के अध्यक्ष के रूप में, गर्ग 2006 से 2013 के बीच कंपनी के वैश्विक उद्यम व्यवसाय का प्रबंधन कर रहे थे। उन्होंने 2014 से 2017 तक अध्यक्ष (नियामक मामलों) के रूप में भी कार्य किया।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
विज्ञापन
विज्ञापन
