{"_id":"697ccb544a0428917d0ef87f","slug":"india-sovereign-ai-model-launch-at-impact-summit-vaishnaw-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ashwini Vaishnaw: इंडिया एआई इम्पैक्ट समिट में लॉन्च होंगे स्वदेशी AI मॉडल, आईटी मंत्री वैष्णव ने किया एलान","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Ashwini Vaishnaw: इंडिया एआई इम्पैक्ट समिट में लॉन्च होंगे स्वदेशी AI मॉडल, आईटी मंत्री वैष्णव ने किया एलान
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली।
Published by: निर्मल कांत
Updated Fri, 30 Jan 2026 08:46 PM IST
विज्ञापन
सार
Ashwini Vaishnaw: आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सरकार इंडिया एआई इम्पैक्ट समिट में स्वदेशी रूप से विकसित एआई मॉडल लॉन्च करेगी। उन्होंने बताया कि समिट को लेकर दुनियाभर में जबरदस्त उत्साह है और एआई ढांचे में 70 अरब डॉलर का निवेश समिट के अंत तक दोगुना हो सकता है। पढ़ें रिपोर्ट-
अश्विनी वैष्णव, रेल मंत्री
- फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन
विस्तार
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को कहा कि सरकार आगामी इंडिया एआई इम्पैक्ट समिट के दौरान स्वदेशी एआई मॉडल लॉन्च करने की उम्मीद कर रही है। इन मॉडल को देश में ही विकसित किया गया है।
'समिट को लेकर दुनियाभर में जबरदस्त उत्साह'
मंत्री वैष्णव ने इस बड़े कार्यक्रम के आयोजन को लेकर एक प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा, इंडिया एआई इम्पैक्ट को लेकर दुनियाभर में जबरदस्त उत्साह है और उन्हें उम्मीद है कि एआई ढांचे (संरचना) के लिए 70 अरब डॉलर का निवेश समिट के खत्म होने तक दोगुना हो सकता है।
ये भी पढ़ें: बारामती हवाई अड्डा पर उड़ान संचालन की अनुमति क्यों दी गई?', संजय राउत ने डीजीसीए से पूछा सवाल
'लॉन्च करेंगे स्वदेशी रूप से विकसित एआई मॉडल'
वैष्णव ने कहा, कुछ हफ्ते पहले माननीय प्रधानमंत्री ने उन टीमों से बातचीत की, जो संप्रभु एआई मॉडल विकसित कर रही हैं। यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ये मॉडल बहुत अच्छी स्थिति में हैं और हम उन्हें एआई समिट में लॉन्च करेंगे। मंत्री ने कहा कि यह दुनिया का चौथा और अब तक का सबसे बड़ा एआई समिट होने जा रहा है।
'समिट खत्म होने तक निवेश का आंकड़ा दोगुना होने की उम्मीद'
उन्होंने कहा, फिलहाल लगभग 70 अरब डॉलर का निवेश क्रियान्वयन के चरण में है। जिस तरह का उत्साह दिख रहा है, उससे हैरानी नहीं होगी अगर एआई इम्पैक्ट समिट खत्म होने तक यह आंकड़ा दोगुना हो जाए।
'पंद्रह देशों की सरकारों ने समिट में भागीदारी की पुष्टि की'
उन्होंने बताया कि 100 से अधिक देशों से प्रतिक्रियाएं मिली हैं, जिनमें 15 सरकारों ने राष्ट्राध्यक्षों की भागीदारी की पुष्टि की है और एआई क्षेत्र के 100 से ज्यादा दिग्गज इस समिट में शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें: वकील के खिलाफ आपराधिक मामला रद्द, शीर्ष कोर्ट ने कहा- पेशेवर काम को डराना-धमकाना नहीं कहा जा सकता
'तकनीक का लोकतंत्रीकरण समिट का मुख्य उद्देश्य'
इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के सचिव एस कृष्णन ने कहा कि इंडिया एआई इम्पैक्ट समिट का मुख्य उद्देश्य तकनीक खासकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का लोकतंत्रीकरण करना है, ताकि इसके लाभ समाज के बड़े वर्ग तक पहुंच सकें।
वैश्विक दक्षिण में आयोजित होने वाला पहला वैश्विक एआई समिट
उन्होंने कहा कि वैश्विक दक्षिण में आयोजित होने वाला यह पहला वैश्विक एआई समिट है, जिसमें एआई शासन और मानकों को लेकर साझा समझ विकसित करने पर जोर दिया जाएगा, ताकि वास्तविक उपयोग में एआई को सुरक्षित और जिम्मेदार तरीके से लागू किया जा सके। इंडिया एआई इम्पैक्ट समिट ग्लोबल साउथ में होने वाला पहला वैश्विक एआई समिट होगा। यह 16 से 20 फरवरी तक भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा।
Trending Videos
'समिट को लेकर दुनियाभर में जबरदस्त उत्साह'
मंत्री वैष्णव ने इस बड़े कार्यक्रम के आयोजन को लेकर एक प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा, इंडिया एआई इम्पैक्ट को लेकर दुनियाभर में जबरदस्त उत्साह है और उन्हें उम्मीद है कि एआई ढांचे (संरचना) के लिए 70 अरब डॉलर का निवेश समिट के खत्म होने तक दोगुना हो सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: बारामती हवाई अड्डा पर उड़ान संचालन की अनुमति क्यों दी गई?', संजय राउत ने डीजीसीए से पूछा सवाल
'लॉन्च करेंगे स्वदेशी रूप से विकसित एआई मॉडल'
वैष्णव ने कहा, कुछ हफ्ते पहले माननीय प्रधानमंत्री ने उन टीमों से बातचीत की, जो संप्रभु एआई मॉडल विकसित कर रही हैं। यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ये मॉडल बहुत अच्छी स्थिति में हैं और हम उन्हें एआई समिट में लॉन्च करेंगे। मंत्री ने कहा कि यह दुनिया का चौथा और अब तक का सबसे बड़ा एआई समिट होने जा रहा है।
'समिट खत्म होने तक निवेश का आंकड़ा दोगुना होने की उम्मीद'
उन्होंने कहा, फिलहाल लगभग 70 अरब डॉलर का निवेश क्रियान्वयन के चरण में है। जिस तरह का उत्साह दिख रहा है, उससे हैरानी नहीं होगी अगर एआई इम्पैक्ट समिट खत्म होने तक यह आंकड़ा दोगुना हो जाए।
'पंद्रह देशों की सरकारों ने समिट में भागीदारी की पुष्टि की'
उन्होंने बताया कि 100 से अधिक देशों से प्रतिक्रियाएं मिली हैं, जिनमें 15 सरकारों ने राष्ट्राध्यक्षों की भागीदारी की पुष्टि की है और एआई क्षेत्र के 100 से ज्यादा दिग्गज इस समिट में शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें: वकील के खिलाफ आपराधिक मामला रद्द, शीर्ष कोर्ट ने कहा- पेशेवर काम को डराना-धमकाना नहीं कहा जा सकता
'तकनीक का लोकतंत्रीकरण समिट का मुख्य उद्देश्य'
इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के सचिव एस कृष्णन ने कहा कि इंडिया एआई इम्पैक्ट समिट का मुख्य उद्देश्य तकनीक खासकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का लोकतंत्रीकरण करना है, ताकि इसके लाभ समाज के बड़े वर्ग तक पहुंच सकें।
वैश्विक दक्षिण में आयोजित होने वाला पहला वैश्विक एआई समिट
उन्होंने कहा कि वैश्विक दक्षिण में आयोजित होने वाला यह पहला वैश्विक एआई समिट है, जिसमें एआई शासन और मानकों को लेकर साझा समझ विकसित करने पर जोर दिया जाएगा, ताकि वास्तविक उपयोग में एआई को सुरक्षित और जिम्मेदार तरीके से लागू किया जा सके। इंडिया एआई इम्पैक्ट समिट ग्लोबल साउथ में होने वाला पहला वैश्विक एआई समिट होगा। यह 16 से 20 फरवरी तक भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा।
