सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   BSMR Plan significant role in increasing India nuclear power capacity these reactors will also empower ships

योजना: BSMR देश की परमाणु ऊर्जा क्षमता बढ़ाने में देंगे अहम योगदान, इन रिएक्टर्स से जहाजों को भी मिलेगी बिजली

एजेंसी, नई दिल्ली। Published by: ज्योति भास्कर Updated Mon, 20 Oct 2025 10:43 AM IST
विज्ञापन
सार

केंद्र सरकार ने परमाणु ऊर्जा को लेकर बड़ी योजना बना रही है। भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर के वैज्ञानिक जिस भारत लघु मॉड्यूलर रिएक्टर (बीएसएमआर) पर काम कर रहे हैं ये भविष्य में देश की परमाणु ऊर्जा क्षमता बढ़ाने में अहम योगदान देंगे। भारत में बनने वाले इन 200 मेगावाट के परमाणु रिएक्टरों की मदद से जहाजों को बिजली मिलेगी। क्या है ये महत्वाकांक्षी योजना? जानिए इस खबर में

BSMR Plan significant role in increasing India nuclear power capacity these reactors will also empower ships
बिजली संयंत्र (सांकेतिक) - फोटो : एएनआई / रॉयटर्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत 200 मेगावाट के छोटे आकार के परमाणु ऊर्जा रिएक्टर विकसित कर रहा है। ये रिक्टर वाणिज्यिक जहाजों पर निर्बाध बिजली आपूर्ति करेंगे। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी दी। अधिकारी के मुताबिक, परमाणु ऊर्जा, परमाणु विखंडन से पैदा की गई ऊष्मा से बनती है और इससे बिजली उत्पादन होता है।

Trending Videos


जहाज पर भी स्थापित करने का विकल्प, BARC के वैज्ञानिक दो परियोजनाओं पर कर रहे काम
इस परमाणु ऊर्जा रिएक्टर की खास बात यह है कि आप रिएक्टर को कहीं भी लगा सकते हैं, यहां तक कि जहाज पर भी स्थापित कर सकते हैं। परियोजना से परिचित अधिकारियों ने आगे बताया कि भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बीएआरसी) के वैज्ञानिक 55 मेगावाट और 200 मेगावाट के दो परमाणु ऊर्जा रिएक्टर विकसित कर रहे हैं। इन्हें सीमेंट जैसे ऊर्जा-प्रधान उद्योगों से संचालित होने वाले कैप्टिव पावर प्लांट्स में इस्तेमाल किया जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


सरकार ने किया है परमाणु ऊर्जा अधिनियम में संशोधन का एलान
भारत सरकार ने एलान किया है कि वह असैन्य परमाणु क्षेत्र में निजी कंपनियों के प्रवेश की इजाजत देने के लिए परमाणु ऊर्जा अधिनियम (एईए), 1962 में संशोधन करेगी। योजनाओं के अनुसार, सरकार निजी कंपनियों को परमाणु ऊर्जा संयंत्रों का संचालन करने और परमाणु ईंधन चक्र के शुरुआती चरण को भी संभालने की इजाजत दे सकती है।

ये भी पढ़ें- US Tariff: टैरिफ विवाद के बीच अमेरिका में भारत से निर्यात घटा, 24 देशों में हुई बढ़ोतरी

विदेशों से ईंधन खरीदने की इजाजत पर भी विचार
परमाणु ऊर्जा अधिनियम में संशोधन करने के बाद सरकार निजी कंपनियों को परमाणु ऊर्जा संयंत्रों के लिए विदेशों से ईंधन खरीदने की भी इजाजत दे सकती है, बशर्ते इस्तेमाल के बाद का ईंधन उसी देश को वापस भेजा जाए।

बीएसएमआर देश की परमाणु ऊर्जा में साबित होंगे अहम
इन रिएक्टरों को भारत स्मॉल मॉड्यूलर रिएक्टर (बीएसएमआर) कहा जा रहा है, जो आने वाले वक्त में भारत की परमाणु ऊर्जा क्षमता बढ़ाने की योजना में मुख्य भूमिका निभाएंगे। मौजूदा वक्त में दो स्वदेशी परमाणु पनडुब्बियों आईएनएस अरिहंत व आईएनएस अरिघात का संचालन करता है। ये दोनों 83 मेगावाट के रिएक्टरों से चलती हैं। अभी तीसरी परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बी आईएनएस अरिदमन का परीक्षण चल रहा है।  

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed