{"_id":"6780663f16e7c3bac2027cd0","slug":"business-news-updates-rbi-infosys-ntpc-share-market-usd-inr-value-commerce-trade-news-in-hindi-2025-01-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Business: इन बड़े शहरों में बिके 59 अल्ट्रा-लग्जरी मकान; जोमैटो, स्विगी की CCI से शिकायत करेगा रेस्त्रां संगठन","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Business: इन बड़े शहरों में बिके 59 अल्ट्रा-लग्जरी मकान; जोमैटो, स्विगी की CCI से शिकायत करेगा रेस्त्रां संगठन
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला
Published by: शुभम कुमार
Updated Fri, 10 Jan 2025 05:44 AM IST
विज्ञापन
बिजनेस अपडेट
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
देश के सात बड़े शहरों में 2024 में 59 अल्ट्रा-लग्जरी यानी बहुत महंगे घर बेचे गए। इसमें से प्रत्येक के औसत दाम 40 करोड़ रुपये से ज्यादा थे। इनकी कुल कीमत 4,754 करोड़ रुपये रही। यह 2023 की तुलना में 17 फीसदी ज्यादा है। उस समय 4,063 करोड़ के 58 अल्ट्रा-लग्जरी घर बेचे गए थे।
एनारॉक की रिपोर्ट
एनारॉक की रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में बिके 59 मकानों में से 53 अपार्टमेंट और 6 बंगले थे। 59 अल्ट्रा-लग्जरी मकानों में मुंबई में सबसे ज्यादा 52 घर बेचे गए। यह कुल बिक्री का 88 फीसदी है। दिल्ली-एनसीआर में तीन घर बिके, जिसमें दो गुरुग्राम में और एक नई दिल्ली में। गुरुग्राम में बिके एक घर की कीमत 100 करोड़ रुपये से ज्यादा थी।
बंगलूरू व हैदराबाद में भी दो-दो मकान बिके। रिपोर्ट के मुताबिक, 59 घरों में से 17 घरों की कीमत 100 करोड़ से ज्यादा थी, जिनका कुल मूल्य 2,344 करोड़ रहा। मुंबई में बिके 52 घरों में से 16 की कीमत 100 करोड़ रुपये से ज्यादा थी। इनमें 14 अपार्टमेंट और दो बंगले शामिल हैं।
Trending Videos
एनारॉक की रिपोर्ट
एनारॉक की रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में बिके 59 मकानों में से 53 अपार्टमेंट और 6 बंगले थे। 59 अल्ट्रा-लग्जरी मकानों में मुंबई में सबसे ज्यादा 52 घर बेचे गए। यह कुल बिक्री का 88 फीसदी है। दिल्ली-एनसीआर में तीन घर बिके, जिसमें दो गुरुग्राम में और एक नई दिल्ली में। गुरुग्राम में बिके एक घर की कीमत 100 करोड़ रुपये से ज्यादा थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बंगलूरू व हैदराबाद में भी दो-दो मकान बिके। रिपोर्ट के मुताबिक, 59 घरों में से 17 घरों की कीमत 100 करोड़ से ज्यादा थी, जिनका कुल मूल्य 2,344 करोड़ रहा। मुंबई में बिके 52 घरों में से 16 की कीमत 100 करोड़ रुपये से ज्यादा थी। इनमें 14 अपार्टमेंट और दो बंगले शामिल हैं।
जोमैटो, स्विगी की सीसीआई से शिकायत करेगा रेस्त्रां संगठन
फूड डिलीवरी एप स्विगी और जोमैटो की ओर से 10-15 मिनट की सुपरफास्ट डिलीवरी अब दोनों को भारी पड़ सकती है। नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) दोनों के खिलाफ भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) में जाने की तैयारी में है। दोनों एप पर आरोप है कि रेस्त्रां के साथ खुद का कारोबार भी चला रहे हैं। जोमैटो ने ब्लिंकिट पर बिस्ट्रो ऐप लॉन्च किया है, जबकि स्विगी ने स्नैक एप उतारा है। एनआरएआई का कहना है कि ये प्राइवेट लेबल उत्पाद बेच रहे हैं, जिससे रेस्त्रां पार्टनर्स को नुकसान हो रहा है।
फूड डिलीवरी एप स्विगी और जोमैटो की ओर से 10-15 मिनट की सुपरफास्ट डिलीवरी अब दोनों को भारी पड़ सकती है। नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) दोनों के खिलाफ भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) में जाने की तैयारी में है। दोनों एप पर आरोप है कि रेस्त्रां के साथ खुद का कारोबार भी चला रहे हैं। जोमैटो ने ब्लिंकिट पर बिस्ट्रो ऐप लॉन्च किया है, जबकि स्विगी ने स्नैक एप उतारा है। एनआरएआई का कहना है कि ये प्राइवेट लेबल उत्पाद बेच रहे हैं, जिससे रेस्त्रां पार्टनर्स को नुकसान हो रहा है।
महाराष्ट्र में ईडी ने सहकारी समिति के प्रवर्तक को किया गिरफ्तार
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कई निवेशकों से 2,400 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने के आरोप में महाराष्ट्र स्थित एक सहकारी ऋण समिति के प्रवर्तक को गिरफ्तार किया है। ईडी की तरफ से बृहस्पतिवार को बताया गया कि सुरेश कुटे को ज्ञानराधा मल्टीस्टेट को-ऑपरेटिव समिति लिमिटेड (डीएमसीएसएल) से संबंधित जांच के तहत 7 जनवरी को हिरासत में लिया गया था।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कई निवेशकों से 2,400 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने के आरोप में महाराष्ट्र स्थित एक सहकारी ऋण समिति के प्रवर्तक को गिरफ्तार किया है। ईडी की तरफ से बृहस्पतिवार को बताया गया कि सुरेश कुटे को ज्ञानराधा मल्टीस्टेट को-ऑपरेटिव समिति लिमिटेड (डीएमसीएसएल) से संबंधित जांच के तहत 7 जनवरी को हिरासत में लिया गया था।
एपल ने धोखाधड़ी में भारतीयों समेत 185 कर्मियों को निकाला
एपल ने धोखाधड़ी मामले में क्यूपर्टिनो में 185 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। इनमें कुछ कर्मचारी भारतीय हैं। इन कर्मचारियों पर कंपनी के चैरिटेबल मैचिंग ग्रांट कार्यक्रम के दुरुपयोग करने का आरोप है। रिपोर्ट के मुताबिक, निकाले गए कर्मचारियों ने मुआवजे के लिए कुछ गैर-लाभकारी संगठनों के साथ मिलकर डोनेशन में हेराफेरी की।
एपल ने धोखाधड़ी मामले में क्यूपर्टिनो में 185 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। इनमें कुछ कर्मचारी भारतीय हैं। इन कर्मचारियों पर कंपनी के चैरिटेबल मैचिंग ग्रांट कार्यक्रम के दुरुपयोग करने का आरोप है। रिपोर्ट के मुताबिक, निकाले गए कर्मचारियों ने मुआवजे के लिए कुछ गैर-लाभकारी संगठनों के साथ मिलकर डोनेशन में हेराफेरी की।
माइक्रोसॉफ्ट एक फीसदी पेवेशरों की करेगी छंटनी
माइक्रोसॉफ्ट ने अपने प्रदर्शन में सुधार नहीं करने कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा की है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अपने एक फीसदी कर्मचारियों को निकाल सकती है। माइक्रोसॉफ्ट के कर्मचारियों की संख्या अभी करीब 2.28 लाख है, जिनमें से 2,280 से 2,300 लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। माइक्रोसॉफ्ट के प्रवक्ता ने कहा, जब कर्मचारी मानकों के हिसाब से प्रदर्शन नहीं करते हैं, तो कार्रवाई की जाती है।
माइक्रोसॉफ्ट ने अपने प्रदर्शन में सुधार नहीं करने कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा की है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अपने एक फीसदी कर्मचारियों को निकाल सकती है। माइक्रोसॉफ्ट के कर्मचारियों की संख्या अभी करीब 2.28 लाख है, जिनमें से 2,280 से 2,300 लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। माइक्रोसॉफ्ट के प्रवक्ता ने कहा, जब कर्मचारी मानकों के हिसाब से प्रदर्शन नहीं करते हैं, तो कार्रवाई की जाती है।