RBI: आरबीआई ने वित्त वर्ष 2026 के लिए जीडीपी अनुमान बढ़ाकर 7.3% किया, जानें गर्वनर मल्होत्रा ने क्या बताई वजह
आरबीआई ने मजबूत आर्थिक गतिविधियों और कम होती महंगाई के आधार पर वित्त वर्ष 2026 के जीडीपी अनुमान को बढ़ाकर 7.3% कर दिया, जो पहले के अनुमान से लगभग 0.5% अधिक है। गवर्नर संजय मल्होत्रा के अनुसार, घरेलू मांग, विशेषकर ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में सुधार हुआ।
विस्तार
आरबीआई ने वित्त वर्ष 2026 के जीडीपी अनुमान को बढ़ाकर 7.3 प्रतिशत कर दिया है। यह पहले के अनुमान से लगभग आधा प्रतिशत अधिक है। भारतीय रिजर्व बैंक के गर्वनर संजय मल्होत्रा ने शुक्रवार को नीतिगत फैसलों की घोषणा करते हुए यह कहा।
इसके साथ ही उन्होंने वित्त वर्ष 2026 की तीसरी और चौथी तिमाही के लिए क्रमश: 7 प्रतिशत और 6.5 प्रतिशत वृद्धि दर रहने का अनुमान लगाया है। वहीं वित्त वर्ष 2027 की पहली और दूसरी तिमाही के लिए जीडीपी के आंकड़े क्रमश: 6.7 प्रतिशत और 6.8 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
ये भी पढ़ें: RBI MPC: रेपो रेट घटा, लोन सस्ते होंगे, वृद्धि दर का अनुमान बढ़ाया गया; जानिए आरबीआई एमपीसी की 10 बड़ी बातें
आरबीआई ने मजबूत आर्थिक गतिविधियों के बीच की ब्याज दरों में कटौती
मल्होत्रा ने कहा कि घरेलू अर्थव्यवस्था की गतिविधियां स्थिर हैं, ग्रामीण मांग मजबूत है और शहरी मांग में लगातार सुधार हो रहा है। आरबीआई ने सर्वसम्मति से नीतिगत रेपो दर में 25 आधार अंकों की कटौती की घोषणा की। इससे ब्याज दर 5.5 प्रतिशत से घटकर 5.25 प्रतिशत हो गई। गर्वनर मल्होत्रा ने 3 से 5 दिसंबर तक आयोजित तीन दिवसीय मौद्रिक नीति समिति की बैठक के बाद यह निर्णय सुनाया। उन्होंने कहा कि इस फैसले पर पहुंचने से पहले देश की उभरती हुई व्यापक आर्थिक स्थितियों और भविष्य के दृष्टिकोण का विस्तृत मूल्यांकन किया गया।
मजबूत जीडीपी और घटती महंगाई का मिला समर्थन
ब्याज दरों में यह कटौती मजबूत आर्थिक प्रदर्शन के दौर के बाद की गई है, जिसे चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 8.2% की मजबूत जीडीपी वृद्धि और महंगाई के निम्न स्तर का सहारा मिला है। भारत की खुदरा मुद्रास्फीति अक्तूबर 2025 में तेजी से गिरकर 0.25 प्रतिशत पर आ गई, जो कि रिकॉर्ड न्यूनतम स्तर है। आरबीआई गवर्नर ने कहा कि मजबूत उपभोग, जीएसटी सुधार से भारत की दूसरी तिमाही की जीडीपी संख्या में तेजी आई।