सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Business Update SEBI Fake note Share Market USD INR Value Commerce Trade Import Export Hindi News

Biz Updates: जायडस, गोदरेज, एनएचपीसी को तिमाही में जबरदस्त मुनाफा; सरकार सख्त करेगी बैंक शेयर नियम

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवम गर्ग Updated Fri, 07 Nov 2025 07:02 AM IST
विज्ञापन
Business Update SEBI Fake note Share Market USD INR Value Commerce Trade Import Export Hindi News
बिजनेस अपडेट - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos

सरकार बैंकों में बड़े शेयरधारकों के लिए मतदान के अधिकार की सीमा बनाए रखने की योजना बना रही है। इसका अर्थ वित्तीय क्षेत्र को उदार बनाने और अधिक विदेशी निवेश आकर्षित करने के भारत के प्रयास सीमित दायरे में ही रहेंगे। आरबीआई ने हाल में जटिल नियमों को आसान बनाने के लिए कदम उठाए हैं। इसमें विदेशी ऋणदाताओं को बैंकों में बड़ा हिस्सा लेने की मंजूरी दी है।

सरकार सरकारी बैंकों में विदेशी निवेश की सीमा को दोगुना से भी ज्यादा बढ़ाकर 49 फीसदी करने की योजना बना रही है। हालांकि, सूत्रों ने बताया कि वोटिंग अधिकारों के नियमों में कोई ढील नहीं दी जाएगी। नियमों के अनुसार, एक शेयरधारक निजी बैंक में 26 फीसदी से अधिक वोटिंग अधिकार नहीं रख सकता, भले ही उसका हिस्सा अधिक हो। सरकारी बैंकों के लिए यह सीमा 10 फीसदी है। वित्त मंत्रालय व आरबीआई ने रणनीतिक निर्णयों में बड़े शेयरधारकों की भागीदारी बढ़ाने के लिए मतदान अधिकारों की सीमा बढ़ाने पर चर्चा की, लेकिन ज्यादा नियंत्रण से बचने के लिए ऐसा नहीं करने का फैसला किया।

विज्ञापन
विज्ञापन

जायडस को 1,259 करोड़ रुपये का फायदा
जायडस लाइफसाइंसेज को दूसरी तिमाही में 1,259 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में यह 38 फीसदी अधिक है। कंपनी ने बताया, अमेरिका और भारत के बाजारों में मजबूत बिक्री वृद्धि से कंपनी को राजस्व बढ़कर 6,123 करोड़ रुपये हो गया। बोर्ड ने प्रतिभूतियों के निर्गम के माध्यम से 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दे दी है।

गोदरेज प्रॉपर्टीज का लाभ 21 फीसदी बढ़ा
रियल्टी कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज को सितंबर तिमाही में 402.99 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में यह 21 फीसदी अधिक है। बिक्री बुकिंग इसी दौरान 64 फीसदी बढ़कर 8,505 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। आय 1,346 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,950 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने 4,522 मकानों की रिकॉर्ड बिक्री की।

एनएचपीसी को 1,219 करोड़ रुपये का फायदा
सरकारी कंपनी एनएचपीसी सितंबर तिमाही में 1,219 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में यह 15 फीसदी अधिक है। यह वृद्धि अधिक राजस्व के कारण हुई। कंपनी ने बृहस्पतिवार को बताया, उसकी कुल आय बढ़कर 3,629.98 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 3,402.09 करोड़ थी।

महिंद्रा ने 678 करोड़ में बेचा आरबीएल में हिस्सा
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आरबीएल बैंक में अपनी 3.53 फीसदी हिस्सेदारी 678 करोड़ रुपये में बेच दी है। इस पर उसे 62.5 फीसदी का लाभ मिला है। 26 जुलाई, 2023 को 417 करोड़ रुपये में आरबीएल बैंक में 3.53 फीसदी हिस्सा खरीदा गया था। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों को बताया, आरबीएल बैंक में अब उसकी कोई भी हिस्सेदारी नहीं बची है।

सिंगटेल ने बेचा भारती एयरटेल में 0.8% हिस्सा
दक्षिण-पूर्व एशिया की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी सिंगटेल ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसने भारती एयरटेल में अपनी 0.8 प्रतिशत हिस्सेदारी लगभग 10,353 करोड़ रुपये (1.5 अरब सिंगापुर डॉलर) में बेच दी है। कंपनी ने बताया कि यह कदम उसके पोर्टफोलियो को अनुकूलित करने और एसेट रीसाइक्लिंग रणनीति के तहत उठाया गया है। हिस्सेदारी बिक्री के बाद, सिंगटेल के पास अब एयरटेल में 27.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बनी रहेगी, जिसकी अनुमानित वैल्यू लगभग 3.46 लाख करोड़ रुपये (51 अरब सिंगापुर डॉलर) है। यह लेनदेन संस्थागत निवेशकों को प्राइवेट प्लेसमेंट के माध्यम से पूरा किया गया, जो एयरटेल में बाजार के भरोसे और मजबूत मांग को दर्शाता है। कंपनी ने कहा कि इस डील से उसे लगभग 1.1 अरब सिंगापुर डॉलर (SGD) का लाभ हुआ है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed