Biz Updates:अमेरिकी कंपनियों ने 6G स्पेक्ट्रम आवंटन पर जताया विरोध; पीयूष गोयल ने की नेतन्याहू से मुलाकात
सरकारी दस्तावेजों से संकलित आंकड़ों के मुताबिक, 28 प्रमुख सूचीबद्ध रियल एस्टेट कंपनियों की कुल संयुक्त बिक्री अप्रैल-सितंबर 2025-26 में 92,437 करोड़ रुपये रही। बिक्री के मामले में प्रेस्टिज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने अप्रैल-सितंबर अवधि में सबसे आगे रहते हुए 18,143.7 करोड़ रुपये की प्री-सेल्स की।
डीएलएप लिमिटेड ने 15,757 करोड़ रुपये की संपत्तियों की बिक्री के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। मुंबई आधारित गोदरेज प्रॉपर्टीज ने 15,587 करोड़ रुपये और लोधा डेवलपर्स ने 9,020 करोड़ रुपये की संपत्तियां बेचीं। दिल्ली-एनसीआर स्थित सिग्नेचर ग्लोबल ने वित्तीय वर्ष की पहली छमाही में 4,650 करोड़ रुपये की संपत्तियां बेचीं।
इन पांच शीर्ष डेवलपर्स ने अकेले अप्रैल-सितंबर में 63 हजार करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां बेचीं, जो कुल बिक्री का लगभग 70 फीसदी है। कोविड महामारी के बाद सूचीबद्ध रियल एस्टेट डेवलपर्स का प्रदर्शन अच्छा रहा है क्योंकि आवासीय संपत्तियों की मांग मजबूत रही। इसके अलावा, उपभोक्ताओं ने जोखिम से बचने के लिए बड़े ब्रांडेड रियल एस्टेट कंपनियों को प्राथमिकता दी और अचानक बंद होने वाले छोटे डेवलपर्स से दूरी बनाई।
अन्य सूचीबद्ध कंपनियों में बंगलूरू स्थित सोभा लिमिटेड और ब्रिगेड एंटरप्राइजेज ने क्रमशः 3,981.4 करोड़ रुपये और 3,152 करोड़ रुपये की संपत्तियां बेचीं।
बिरलानु ने आंध्र प्रदेश में नए फाइबर सीमेंट बोर्ड प्लांट लगाने की घोषणा की
भवन निर्माण सामग्री कंपनी बिरलानु ने रविवार को आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में ग्रीनफील्ड फाइबर सीमेंट बोर्ड प्लांट लगाने की योजना की घोषणा की। बिरलानु के प्रबंध निदेशक और सीईओ अक्षत सेठ ने कहा, नेल्लोर में हमारा नया फाइबर सीमेंट बोर्ड प्लांट बिरलानु के विस्तार की यात्रा में एक अहम मील का पत्थर है। यह हमारी उत्पादन क्षमता को मजबूत करेगा और क्षेत्र में रोजगार सृजन में मदद करेगा।
सीईओ ने बताया कि यह प्लांट आधुनिक तकनीकों और टिकाऊ उत्पादन तरीकों से डिजाइन किया गया है। यह क्षेत्रीय आर्थिक गतिविधियों को तेज करेगा और घरेलू तथा निर्यात बाजारों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली निर्माण सामग्री की आपूर्ति बढ़ाएगा। पहले चरण में कंपनी लगभग 127 करोड़ रुपये का निवेश करके एक बड़ी यूनिट स्थापित करेगी, जिससे क्षेत्र में करीब 600 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होने की उम्मीद है।
तिरुवनंतपुरम से बहरीन की यात्रा अब और सुविधाजनक होने वाली है, क्योंकि गल्फ एयर ने पश्चिम एशियाई देश के लिए अपनी उड़ानों की संख्या बढ़ा दी है। तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (टीआईएएल) ने रविवार को यह जानकारी दी।
टीआईएएल ने फेसबुक पोस्ट में बताया कि गल्फ एयर अब रविवार से तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट से बहरीन के लिए सात साप्ताहिक उड़ानें पेश कर रही है। उड़ानों की संख्या दक्षिण केरल और तमिलनाडु में प्रवासियों की मांग को ध्यान में रखते हुए बढ़ाई गई है। एयरलाइन ने बहरीन के लिए अपनी उड़ानों की संख्या चार से बढ़ाकर सात कर दी है। सोमवार और मंगलवार को दो-दो उड़ानें होंगी, जबकि बुधवार, गुरुवार और शनिवार को एक-एक उड़ान उपलब्ध होगी।
स्टेलांटिस इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हाल ही में लागू हुए जीएसटी 2.0 सुधारों से यात्री कार उद्योग में पांच फीसदी से अधिक की वृद्धि होने की उम्मीद है। इन सुधारों से खासकर छोटी कारों की मांग में वृद्धि हुई है।
स्टेलांटिस इंडिया भारत में जीप और सिट्रॉन ब्रांड चलाती है और देश में होसुर पावरट्रेन और गियरबॉक्स संयंत्र सहित तीन विनिर्माण सुविधाओं का संचालन करती है। उसने यह भी कहा कि अगले वर्ष कंपनी निर्यात में चार गुना वृद्धि करके 10 हजार करोड़ रुपये तक पहुंचने का लक्ष्य रख रही है। वर्तमान में यह राशि 4,000 करोड़ रुपये है। होसुर और बंगलूरू की सुविधा मिलकर प्रति वर्ष 3.74 लाख गियरबॉक्स और तीन लाख इंजन का उत्पादन करती है और स्टेलांटिस के वैश्विक व्यापार में महत्वपूर्ण योगदान देती है।
पीयूष गोयल ने इस्राइल के राष्ट्रपति हर्जोग और पीएम नेतन्याहू से की मुलाकात की, इन मुद्दों पर की चर्चा
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को इस्राइल के राष्ट्रपति इसाक हर्जोग से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच व्यापार एवं निवेश संबंधों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि चर्चा में व्यापार और निवेश, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, नवाचार और गहन आर्थिक भागीदारी सहित द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी के पूर्ण आयाम को शामिल किया गया।
गोयल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "बिजनेस फोरम और सीईओ फोरम के सकारात्मक परिणामों और एफटीए वार्ता की दिशा में पहले बड़े कदम को साझा किया। साथ ही भारत की मजबूत विकास कहानी और इजरायली साझेदारों के लिए व्यापक व्यावसायिक अवसरों को भी रेखांकित किया।"
भारतीय मंत्री ने अपनी तीन दिवसीय यात्रा के समापन पर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से भी मुलाकात की। गोयल ने एफटीए वार्ता शुरू करने के लिए संदर्भ की शर्तों पर हस्ताक्षर किए जाने पर भी प्रकाश डाला, जिससे व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।
अमेरिकी तकनीकी दिग्गज कंपनियों ने 6G स्पेक्ट्रम पर भारत की दूरसंचार कंपनियों का संयुक्त रूप से किया विरोध
अमेरिकी तकनीकी कंपनियों एप्पल, अमेजन, सिस्को, मेटा, एचपी और इंटेल कॉरपोरेशन ने मोबाइल सेवाओं के लिए 6 गीगाहर्ट्ज बैंड में स्पेक्ट्रम आवंटित करने की रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया की मांग का विरोध किया।
तकनीकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों ने मांग की कि पूरे 6GHz बैंड को वाई-फाई सेवाओं के लिए आवंटित किया जाए। अगले दौर की स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए दूरसंचार नियामक ट्राई के परामर्श पत्र पर संयुक्त प्रतिक्रिया में अमेरिकी कंपनियों ने कहा कि मोबाइल सेवाओं के लिए 6 गीगाहर्ट्ज बैंड में तकनीकी और वाणिज्यिक तैयारी स्थापित नहीं हुई है।
प्रौद्योगिकी दिग्गजों ने कहा कि ऊपरी 6 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम, जो अन्यथा अप्रयुक्त रह जाएगा, उसे अंतरिम अवधि में बिना लाइसेंस के उपयोग के लिए उपलब्ध कराया जाना चाहिए। सरकार ने कहा है कि 6 गीगाहर्ट्ज में 400 मेगाहर्ट्ज आवृत्तियां नीलामी के लिए उपलब्ध हैं, 300 मेगाहर्ट्ज 2030 तक उपलब्ध हो जाएंगी तथा 500 मेगाहर्ट्ज को कम ऊर्जा अनुप्रयोगों, अर्थात वाई-फाई सेवाओं के लिए उपयोग हेतु लाइसेंस मुक्त कर दिया जाएगा।