सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Mcap of 7 of top-10 most valued firms surges Rs 1.28 lakh cr; RIL, Airtel biggest gainers

Mcap: टॉप-10 सबसे कीमती कंपनियों में से सात का बाजार पूंजीकरण ₹1.28 लाख करोड़ बढ़ा; रिलायंस और एयरटेल अव्वल

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: पवन पांडेय Updated Sun, 23 Nov 2025 02:41 PM IST
सार

Market Capitalization: बीते सप्ताह शेयर बाजार में आई सकारात्मक लहर ने देश की शीर्ष कंपनियों को मजबूत सहारा दिया। टॉप-10 सबसे ज्यादा मूल्य वाली कंपनियों में से सात के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में कुल 1,28,281.52 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ।

विज्ञापन
Mcap of 7 of top-10 most valued firms surges Rs 1.28 lakh cr; RIL, Airtel biggest gainers
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पिछले हफ्ते टॉप-10 सबसे कीमती कंपनियों में से सात का कुल मार्केट वैल्यूएशन 1,28,281.52 करोड़ रुपये बढ़ गया, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारती एयरटेल सबसे ज्यादा फायदे में रहीं, जो इक्विटी में पॉजिटिव ट्रेंड के हिसाब से है। पिछले हफ्ते बीएसई बेंचमार्क 669.14 प्वाइंट्स या 0.79 परसेंट उछला।
Trending Videos


यह भी पढ़ें - Reports: मेडिकल इमरजेंसी में पूरा रिफंड; हवाई टिकट में इंश्योरेंस की तैयारी, अंतिम समय में भी मिलेगी 80% राशि
विज्ञापन
विज्ञापन


कौन बना सबसे बड़ा विजेता?
  1. रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल)- रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सबसे ज्यादा छलांग लगाई। कंपनी का मार्केट कैप 36,673 करोड़ रुपये बढ़कर 20,92,052.61 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। रिलायंस देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी रही।
  2. भारती एयरटेल- इस दौरान एयरटेल ने भी दमदार प्रदर्शन किया। कंपनी के मूल्य में 36,579.01 करोड़ रुपये की बढ़त हुई और यह 12,33,279.85 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
  3. इंफोसिस- आईटी दिग्गज इंफोसिस का मार्केट कैप 17,490.03 करोड़ रुपये उछला और 6,41,688.83 करोड़ रुपये हो गया।
  4. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस)- इस सूची में टीसीएस भी पीछे नहीं रहा। कंपनी का मूल्य 16,299.49 करोड़ रुपये बढ़कर 11,39,715.66 करोड़ रुपये पर पहुंचा।
  5. एचडीएफसी बैंक- वहीं देश का सबसे बड़ा निजी बैंक एचडीएफसी का मार्केट कैप 14,608.22 करोड़ रुपये बढ़कर 15,35,132.56 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
  6. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई)- एसबीआई के मूल्य में 4,846.08 करोड़ रुपये की बढ़त हुई और यह 8,97,769.87 करोड़ रुपये हो गया।
  7. हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल)- हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 1,785.69 करोड़ रुपये बढ़ा और यह 5,71,972.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।

कौन-कौन सी कंपनियां घाटे में रही?
  1. बजाज फाइनेंस- इस कड़ी में सबसे बड़ा नुकसान बजाज फाइनेंस को हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 8,244.79 करोड़ रुपये घटकर 6,25,328.59 करोड़ रुपये रह गया।
  2. एलआईसी- भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का मूल्य 4,522.38 करोड़ रुपये गिरकर 5,70,578.04 करोड़ रुपये पर आ गया।
  3. आईसीआईसीआई बैंक- आईसीआईसीआई बैंक के मार्केट कैप में 1,248.08 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 9,79,126.35 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
यह भी पढ़ें - India-Israel FTA: पहले चरण से जल्दी लाभ पर फोकस, गोयल बोले- बातचीत की रूपरेखा पर दोनों देशों ने किया समझौता

देश  की सबसे मूल्यवान कंपनियों की टॉप-10 लिस्ट
इस लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एलआईसी शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed