Biz Updates: ट्राई ने एक साल में बंद किए 21 लाख मोबाइल नंबर, रबी फसलों की बुवाई में रिकॉर्ड बढ़ोतरी
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने बताया कि फर्जीवाड़े और स्पैम की शिकायतों पर पिछले एक साल में 21 लाख मोबाइल नंबरों और लगभग एक लाख उपकरणों पर कार्रवाई हुई है। इन नंबरों और उपकरणों से धोखाधड़ी वाले संदेश भेजे जा रहे थे। इसलिए या तो इन मोबाइल नंबरों को बंद कर दिया गया या ब्लैकलिस्ट कर दिया गया, ताकि आगे कोई धोखाधड़ी न हो सके। ट्राई ने लोगों से अपील की है कि वे फर्जीवाड़े वाले नंबरों की शिकायत ट्राई डीएनडी एप पर करें। ट्राई के मुताबिक, सिर्फ अपने फोन में नंबर ब्लॉक करने से दूसरे लोग सुरक्षित नहीं होते, लेकिन एप पर शिकायत करने से उस नंबर पर कार्रवाई होती है और उसे बंद या ब्लैकलिस्ट किया जा सकता है।
रबी फसलों की बुवाई में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, 33 लाख हेक्टेयर अधिक क्षेत्र में खेती
देश में रबी की फसल की बुआई 21 नवंबर 2025-26 में 306 लाख हेक्टेयर से ज्यादा हो गई है। यह पिछले साल रबी सीजन 2024-25 में हुई 272.78 फीसदी यानी 33.53 लाख हेक्टेयर अधिक है। इसके अलावा इस सीजन दलहन के 73.36 लाख हेक्टेयर, श्री अन्न यानी मोटा अनाज अभी तक 19.59 हेक्टेयर और तिलहन की बुवाई 76.64 लाख हेक्टेयर के क्षेत्रफल को पार करती दिख रही है। मुख्य फसलों की बात करें तो गेहूं की बुआई अब तक 128.37 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछली बार 107.9 लाख हेक्टेयर में ही बोया गया था ।दलहन के रकबा पिछली बार से इस बार 5.21 लाख हेक्टेयर है। वहीं चना का रकबा इस बार 53.71 लाख हेक्टेयर है, जबकि पिछली बार यह 49.30 लाख हेक्टेयर था। इसमें 4.41 लाख हेक्टेयर की बढ़ोतरी हुई है। वहीं मसूर के रकबे की बात करें तो यह 0.44 लाख हेक्टेयर अधिक है। इस बार यह रकबा 9.01 लाख हेक्टेयर है, जबकि पिछली बार यह 8.57 हेक्टेयर था। मटर की बुवाई 5.58 लाख हेक्टेयर में हुई है, जबकि पिछली 4.80 लाख हेक्टेयर में हुई थी। वहीं उड़द दाल का रकबा थोड़ा कम है, जबकि मूंग और अन्य दालों के रकबे में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है।
मेहुल चौकसी के मुंबई वाले चार फ्लैट नीलामी के लिए सौंपे गए
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी के मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत अटैच किए गए मुंबई के चार फ्लैटों के नकदीकरण के लिए नीलामीकर्ता को सौंप दिए। ये संपत्ति पश्चिमी महानगर के बोरीवली (पूर्व) में दत्तापाड़ा रोड पर स्थित तत्व ऊर्जा परियोजना में हैं। इन संपत्तियों को पीएनबी लोन फ्रॉड केस में धन-शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अटैच किया गया था। केंद्रीय जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा कि फ्लैटों को 21 नवंबर को नीलामी के लिए सौंपा गया। ईडी ने कहा कि अब तक मुंबई, कोलकाता और सूरत में मौजूद 310 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्तियां चोकसी की कंपनी गीतांजलि जेम्स लिमिटेड सौंप दी गई हैं। यह कंपनी इन संपत्तियों का नकदीकरण करेगी। चोकसी अभी बेल्जियम से भारत में अपने प्रत्यर्पण के खिलाफ लड़ रहा है। एजेंसी ने कहा कि पीड़ित बैंकों के बकाए के भुगतान की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए ईडी और कर्जदाता बैंकों ने इन संपत्तियों के नकदीकरण के लिए कदम उठाए। बयान में कहा गया है कि दोनों एजेंसियों (ईडी और बैंक) ने मुंबई में एक विशेष पीएमएलए कोर्ट में अटैच या जब्त की गई इस संपत्ति के मूल्यांकन और नीलामी करने की मंजूरी मांगी थी।
एसबीआई वेंचर्स जुटाएगी 2,000 करोड़ रुपये
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की वैकल्पिक परिसंपत्ति प्रबंधक एसबीआई वेंचर्स स्टार्टअप्स में निवेश के िलए अपने तीसरे जलवायु-केंद्रित फंड के लिए 2,000 करोड़ रुपये जुटाएगी। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। एसबीआई वेंचर्स के एमडी प्रेम प्रभाकर ने कहा, इससे हरित विकास, एक नए वित्तीय अवसर को बढ़ावा मिलेगा। इस फंड के लिए घरेलू और वैश्विक निवेशकों को शामिल किया जाएगा।
अफगानिस्तान : निवेश पर पांच साल तक टैक्स छूट
अफगानिस्तान के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री अलहाज नूरुद्दीन अजीजी ने कहा, सरकार सोने के खनन सहित नए क्षेत्रों में निवेश करने वाली कंपनियों को पांच साल की कर छूट देने को तैयार है। एसोचैम के कार्यक्रम में अजीजी ने कहा, हमारे यहां अपार संभावनाएं मौजूद हैं। आपको अधिक प्रतिस्पर्धी भी नहीं मिलेंगे। हम जमीन भी दे सकेंगे। पांच साल की कर छूट उन कंपनियों को दी जाएगी जो नए क्षेत्रों में निवेश करने में रुचि रखती हैं।
प्रयोगशालाएं स्थापित करने को मंगाई बोली
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय ने प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना (पीएमकेएसवाई) के अंतर्गत एनएबीएल मान्यता प्राप्त खाद्य परीक्षण प्रयोगशालाएं स्थापित करने के लिए उद्यमियों से प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं। आवेदन 12 नवंबर की योजना के दिशानिर्देशों के अनुसार जमा किए जाने चाहिए। जमा करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी, 2026 है। बोली पूर्व बैठक 2 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।
ऊर्जा खपत कम करने की तैयारी में सरकार
सरकार एयर कंडीशनिंग क्षेत्र में ऊर्जा की खपत को कम करने के उपायों पर विचार कर रही है। आने वाले वर्षों में इस क्षेत्र में मांग बढ़ने की उम्मीद है। उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के सचिव अमरदीप सिंह भाटिया ने कहा, इस क्षेत्र में सरकार नई तकनीकों को लागू करने पर विचार कर रही है। घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए प्रौद्योगिकियों के हस्तांतरण पर भी बात कर रही है।
सेबी की तीन कंपनियों के आईपीओ को मंजूरी
फ्रैक्टल एनालिटिक्स, अमागी मीडिया व सहजानंद मेडिकल टेक्नोलॉजीज को सेबी ने आईपीओ लाने की मंजूरी दे दी है। सेबी ने सोमवार को कहा, फ्रैक्टल 4,900 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। अमागी का लक्ष्य 1,020 करोड़ रुपये है। इसके अलावा, इसमें बिक्री के लिए प्रस्ताव भी शामिल होगा। सहजानंद का इश्यू पूरी तरह से बिक्री के लिए प्रस्ताव (ओएफएस) है।
पीयूष गोयल ने फार्मा हितधारकों से साथ की मुलाकात
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने वैश्विक टैरिफ चिंताओं के बीच फार्मा हितधारकों से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि इस चर्चा का उद्देश्य वैश्विक फार्मा परिदृश्य में भारत की स्थिति को बढ़ाना था।
गोयल ने कहा कि भारत के फार्मा पारिस्थितिकी तंत्र के प्रमुख हितधारकों के साथ एक आकर्षक बातचीत हुई, जिसमें हमारे नियामक ढांचे को मजबूत करने और विकास में तेजी लाने पर ध्यान केंद्रित किया गया। नवाचार, डेटा संरक्षण ढांचे, निवेश प्रतिबद्धताओं और भारत में विनिर्माण को बढ़ाने के अवसरों पर उद्योग के दृष्टिकोण पर चर्चा की गई। गोयल ने आगे दोहराया कि मोदी सरकार भविष्य के लिए तैयार, नवाचार-आधारित फार्मा क्षेत्र विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है जो प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ावा देने और उच्च-गुणवत्ता वाले निवेश आकर्षित करने में सक्षम हो। उन्होंने आगे कहा कि सरकार किफायती, विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवा समाधान प्रदान करने पर केंद्रित है।