Wedding: 44 दिन में होंगी 46 लाख शादियां, 6.5 लाख करोड़ का कारोबार; शादी सीजन से खपत में आएगी रिकॉर्ड वृद्धि
भारत में 1 नवंबर से 14 दिसंबर के बीच 46 लाख शादियां होंगी, जिससे 6.5 लाख करोड़ रुपये के व्यापार का अनुमान है। इस दौरान खपत में रिकॉर्ड वृद्धि हो सकती है।
विस्तार
देश में त्योहारों में वाहनों, इलेक्ट्रॉनिक और घरेलू वस्तुओं सहित अन्य क्षेत्रों में मजबूत वृद्धि के बाद अब शादियों का मौसम जोरों पर है। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के अनुमान के अनुसार, 1 नवंबर से 14 दिसंबर के बीच 46 लाख शादियों से लगभग 6.5 लाख करोड़ रुपये की आय होने का अनुमान है। इससे सभी श्रेणियों की कंपनियां बढ़ती मांग के लिए तैयारी कर रही हैं।
दिसंबर मध्य तक शादियों का दौर चलेगा। इस दौरान खपत में रिकॉर्ड वृद्धि हो सकती है। होटलों के खचाखच भरे लॉन से लेकर आभूषणों की दुकानों पर भीड़ और शेरवानी की तेज बिक्री तक शादी का मौसम जोश के साथ शुरू हुआ है। खुदरा विक्रेताओं और हॉस्पिटैलिटी कंपनियों का कहना है कि शादियों का यह सीजन साल के अंत से पहले की खपत में सबसे तेज उछाल को बढ़ावा दे रहा है। साड़ियों से लेकर सैलून तक सभी श्रेणियों में शादियों का खर्च बढ़ रहा है। औसत खर्च भी बढ़ रहा है।
85000 रुपये तक की शेरवानी की मांग...
रेमंड को लग्जरी सूटिंग पोर्टफोलियो में मजबूत मांग दिख रही है। एथनिक्स लाइन के तहत 1,499 रुपये से शुरू होने वाले कुर्ता सेट और 85,000 रुपये तक की शेरवानी में तेजी देखी जा रही है। वितरण भागीदारों से बुकिंग को बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।
यूपी व मध्य भारत से परिधान की जबरदस्त खरीदी
इंडियन सिल्क हाउस एजेंसीज के सीईओ दर्शन दुधोरिया ने बताया, परिधान की मांग उत्तर प्रदेश और मध्य भारत से आ रही है। दिसंबर में पूर्वी बाजारों में तेजी आने की उम्मीद है। फैबइंडिया ने समारोह आधारित स्टाइलिंग की ओर रुझान बताया है। आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल और टीसीएनएस ने भी मांग में तेजी बताई है।
दिसंबर तिमाही में तेजी से बढ़ेगी अर्थव्यवस्था
शादी ब्याह का मौसम और कम जीएसटी दरों से बढ़े त्योहारी खर्च तीसरी तिमाही में अर्थव्यवस्था को मजबूत सहारा देंगे। बैंक ऑफ बड़ौदा के विश्लेषण के अनुसार, शादियों पर 4.5-5 लाख करोड़ रुपये का खर्च होने का अनुमान है।
होटलों को हर शादी से एक करोड़ की कमाई
डेस्टिनेशन वेडिंग लोकेशन्स पर होटलों में अच्छी बुकिंग हो रही हैं। जिन होटलों में शादियां हो रही हैं वहां प्रति शादियां एक करोड़ का खर्च हो रहा है। लीजर होटल्स ग्रुप को इस सीजन में 18 शादियों से लगभग 15 करोड़ रुपये की कमाई की उम्मीद है। पिछले साल 15 शादियों से 11 करोड़ की कमाई हुई थी। मैरियट इंटरनेशनल की मोनिशा दीवान ने बताया, लग्जरी शादियों में औसतन 1.3 करोड़ रुपये और उससे अधिक खर्च होते हैं। मिड-सेगमेंट इवेंट्स में 35 लाख रुपये से 80 लाख रुपये तक खर्च होते हैं।
आभूषण ब्रांडों की मजबूत मांग
आभूषण ब्रांडों की भी मजबूत मांग है। खरीदार 18 कैरेट सोना और बड़े बीच वाले रत्न चुन रहे हैं। सोने की ऊंची कीमतों के बावजूद उपभोक्ताओं में खरीदी का माहौल बना हुआ है। कल्याण ज्वेलर्स के कार्यकारी निदेशक रमेश कल्याणरमन ने कहा, कुल शादी के खर्च में आभूषणों का योगदान लगभग 15 फीसदी होता है।