सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Asian markets strengthen amid Fed interest rate cut expectations, find out why SoftBank slipped

Global Market: फेड से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद के बीच एशियाई बाजार मजबूत, जानिए क्यों फिसला सॉफ्टबैंक

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Tue, 25 Nov 2025 01:48 PM IST
सार

फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद के बीच वैश्विक बाजारों में हलचल देखने को मिल रही है। एशियाई बाजारों में जहां तेजी दिख रही है, वहीं अमेरिकी बाजारों को गिरावट का सामना करना पड़ रहा है। आइए विस्तार से जानते हैं। 

विज्ञापन
Asian markets strengthen amid Fed interest rate cut expectations, find out why SoftBank slipped
Share Market - फोटो : Share Market
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद के बीच एशियाई शेयरों में मंगलवार को तेजी देखी गई। वहीं अमेरिकी वायदा बाजार में गिरावट आई और तेल की कीमतों में भी गिरावट आई। टोक्यो का निक्केई 225 लगभग अपरिवर्तित 48,628.85 पर रहा।

Trending Videos


ये भी पढ़ें: Small Tea Plantation: छोटे चाय उत्पादकों ने पीएम को लिखा पत्र, मांग- विकास के लिए बने राष्ट्रीय नीति

विज्ञापन
विज्ञापन

सॉफ्टबैंक के शेयरों में आई गिरावट 

सॉफ्टबैंक के शेयरों में तेज गिरावट ने बाजार की धारणा को कमजोर कर दिया। कंपनी के शेयर 10.3% तक टूट गए, क्योंकि निवेशकों में यह आशंका गहराई कि ओपनएआई में उसके भारी निवेश से मिलने वाले रिटर्न पर खतरा बढ़ सकता है।

एशियाई बाजारों का हाल

दक्षिण कोरिया में कोस्पी 0.3% बढ़कर 3,859.12 पर पहुंच गया। ताइवान का ताइएक्स 1.5% उछल गया। चीनी बाजारों में भी बढ़त रही। हांगकांग में, हैंग सेंग 0.4% बढ़कर 25,821.47 पर पहुंच गया, जबकि शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.9% बढ़कर 3,872.45 पर पहुंच गया। ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा, जिसे मंगलवार देर रात अपनी आय की रिपोर्ट देनी थी, ने 1.6% की बढ़त हासिल की।

एसएंडपी ने किया बेहतर प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 0.1% की बढ़त के साथ 8,537.00 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 1.5% चढ़कर 6,705.12 पर पहुंच गया, जो गर्मियों के बाद से इसका सबसे अच्छा दिन था। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.4% बढ़कर 46,448.27 पर पहुंच गया, और नैस्डैक कंपोजिट इंडेक्स 2.7% बढ़कर 22,872.01 पर पहुंच गया।

एआई की शेयरों में दिखी मजबूती 

बाजार को उम्मीद है कि फेड दिसंबर में अपनी अगली बैठक में मुख्य ब्याज दर में फिर से कटौती करेगा। इससे अर्थव्यवस्था और निवेश मूल्यों को बढ़ावा मिल सकता है।  एआई की मजबूती से भी बाजार को फायदा हुआ। अल्फाबेट, जिसका नवीनतम जेमिनी एआई मॉडल छाया हुआ है, 6.3% चढ़ा और एसएंडपी 500 को ऊपर उठाने वाली सबसे मजबूत ताकतों में से एक रहा। एनवीडिया 2.1% चढ़ा।

अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों का पड़ेगा असर

हालिया आशंकाओं के बावजूद एसएंडपी 500 अभी भी अपने पिछले माह के रिकॉर्ड स्तर से सिर्फ 2.7% नीचे बना हुआ है। हालांकि बाजार के लिए इस हफ्ते कई अहम परीक्षाएं खड़ी हैं। सबसे बड़ा टेस्ट मंगलवार को आएगा, जब अमेरिकी सरकार सितंबर माह की थोक स्तर की महंगाई के आंकड़े जारी करेगी। अर्थशास्त्रियों का अनुमान है कि कीमतों में सालाना 2.6% की बढ़ोतरी दर्ज होगी, जो अगस्त के समान है। अगर आंकड़े उम्मीद से अधिक आते हैं, तो फेडरल रिजर्व दिसंबर में इस साल की तीसरी दर कटौती से पीछे हट सकता है, क्योंकि कम ब्याज दरें महंगाई को और बढ़ावा दे सकती हैं। कुछ फेड अधिकारी पहले ही दिसंबर में कटौती के खिलाफ तर्क दे चुके हैं। यह तर्क देते हुए कि महंगाई अभी भी उनके 2% के लक्ष्य से ऊपर बनी हुई है।

इसके बावजूद ट्रेडर्स का रुख काफी आशावादी है। सीएमई ग्रुप के डेटा के अनुसार बाजार लगभग 85% संभावना लगा रहा है कि फेड अगले महीने दरों में कटौती करेगा,जो शुक्रवार के 71% और एक हफ्ते पहले की आधी संभावना से काफी ज्यादा है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed