{"_id":"6924f281a82c1968fd041119","slug":"mutual-fund-childrens-schemes-are-giving-more-than-15-percent-return-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"फायदा: म्यूचुअल फंड की चिल्ड्रन स्कीमें दे रहीं 15% से ज्यादा रिटर्न, तेजी के समय इक्विटी में बढ़ता है योगदान","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
फायदा: म्यूचुअल फंड की चिल्ड्रन स्कीमें दे रहीं 15% से ज्यादा रिटर्न, तेजी के समय इक्विटी में बढ़ता है योगदान
अमर उजाला ब्यूरो
Published by: लव गौर
Updated Tue, 25 Nov 2025 05:34 AM IST
सार
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल चिल्ड्रन फंड का लंबा और भरोसेमंद रिकॉर्ड रहा है। इसकी योजना की खासियत इसका बदलते हालात के मुताबिक ढलने वाला निवेश तरीका है।
विज्ञापन
म्यूचुअल फंड की चिल्ड्रन स्कीमें दे रहीं 15% से ज्यादा रिटर्न
- फोटो : अमर उजाला प्रिंट
विज्ञापन
विस्तार
छोटे बच्चे के सपनों को साकार करने के लिए बच्चे का आर्थिक भविष्य संवारना अक्सर भारी-भरकम काम लगता है। पढ़ाई का खर्च बढ़ रहा है। बच्चों के सपने बदल रहे हैं। उनके बड़े लक्ष्यों के लिए लगातार लंबे समय तक तैयारी करनी होती है।
म्यूचुअल फंड की चिल्ड्रन स्कीमें सालाना 15 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे रही हैं। इसके जरिये बच्चों का भविष्य संवारने में मदद मिल सकती है। चिल्ड्रन स्कीमों में अनुशासित निवेश का तरीका व लंबे समय में बेहतर बढ़त की संभावना दोनों मिलते हैं। इनमें पांच साल का लॉक-इन होता है, या फिर जब बच्चा बालिग हो जाए, जो भी पहले हो। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल चिल्ड्रन फंड का लंबा और भरोसेमंद रिकॉर्ड रहा है। इसकी योजना की खासियत इसका बदलते हालात के मुताबिक ढलने वाला निवेश तरीका है।
बाजार में स्थिरता की जरूरत हो, तो यह फंड अपने हिस्से का 35 फीसदी तक डेट में निवेश कर सकता है। माहौल अनुकूल हो, तो उसी तेजी से फिर इक्विटी में लौट भी सकता है। इस स्कीम में 31 अगस्त 2001 को 10 लाख रुपये का निवेश 31 अक्तूबर, 2025 तक 3.3 करोड़ रुपये हो गया। यानी 15.58 फीसदी सीएजीआर (चक्रवृद्धि) रिटर्न मिला है। बेंचमार्क में यह निवेश 2.12 करोड़ रुपये (13.46 फीसदी सीएजीआर) बन जाता। शुरुआत से मासिक 10,000 रुपये का एसआईपी भी इसी फंड में की जाती तो 29 लाख रुपये का निवेश 31 अक्तूबर, 2025 तक 2.2 करोड़ रुपये का हो जाता।
ये भी पढ़ें: Fixed Deposit: आपके पास समय और जोखिम लेने की क्षमता है तो... एफडी के लिए बैंक के अलावा और भी हैं विकल्प
स्थापना के समय से चिल्ड्रन प्लान का रिटर्न
ये भी पढ़ें: Wedding: 44 दिन में होंगी 46 लाख शादियां, 6.5 लाख करोड़ का कारोबार; शादी सीजन से खपत में आएगी रिकॉर्ड वृद्धि
जल्दी निवेश करने का लाभ
बच्चे के 18 साल का होने तक 50 लाख जुटाने के लिए बच्चे के जन्म के समय निवेश शुरू किया तो 18 साल में 12 फीसदी भी रिटर्न मान लिया जाए तो मासिक 6,598 रुपये लगाने होंगे। बच्चे के छह साल का होने पर निवेश शुरू किया तो 12 साल तक मासिक 15,671 रुपये लगाने होंगे।
Trending Videos
म्यूचुअल फंड की चिल्ड्रन स्कीमें सालाना 15 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे रही हैं। इसके जरिये बच्चों का भविष्य संवारने में मदद मिल सकती है। चिल्ड्रन स्कीमों में अनुशासित निवेश का तरीका व लंबे समय में बेहतर बढ़त की संभावना दोनों मिलते हैं। इनमें पांच साल का लॉक-इन होता है, या फिर जब बच्चा बालिग हो जाए, जो भी पहले हो। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल चिल्ड्रन फंड का लंबा और भरोसेमंद रिकॉर्ड रहा है। इसकी योजना की खासियत इसका बदलते हालात के मुताबिक ढलने वाला निवेश तरीका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाजार में स्थिरता की जरूरत हो, तो यह फंड अपने हिस्से का 35 फीसदी तक डेट में निवेश कर सकता है। माहौल अनुकूल हो, तो उसी तेजी से फिर इक्विटी में लौट भी सकता है। इस स्कीम में 31 अगस्त 2001 को 10 लाख रुपये का निवेश 31 अक्तूबर, 2025 तक 3.3 करोड़ रुपये हो गया। यानी 15.58 फीसदी सीएजीआर (चक्रवृद्धि) रिटर्न मिला है। बेंचमार्क में यह निवेश 2.12 करोड़ रुपये (13.46 फीसदी सीएजीआर) बन जाता। शुरुआत से मासिक 10,000 रुपये का एसआईपी भी इसी फंड में की जाती तो 29 लाख रुपये का निवेश 31 अक्तूबर, 2025 तक 2.2 करोड़ रुपये का हो जाता।
ये भी पढ़ें: Fixed Deposit: आपके पास समय और जोखिम लेने की क्षमता है तो... एफडी के लिए बैंक के अलावा और भी हैं विकल्प
स्थापना के समय से चिल्ड्रन प्लान का रिटर्न
| आईसीआईसीआई प्रू | 15.58% |
| यूटीआई | 10.42% |
| टाटा | 12.87% |
| बिड़ला बाल भविष्य | 11.29% |
| एक्सिस | 10.38% |
ये भी पढ़ें: Wedding: 44 दिन में होंगी 46 लाख शादियां, 6.5 लाख करोड़ का कारोबार; शादी सीजन से खपत में आएगी रिकॉर्ड वृद्धि
जल्दी निवेश करने का लाभ
बच्चे के 18 साल का होने तक 50 लाख जुटाने के लिए बच्चे के जन्म के समय निवेश शुरू किया तो 18 साल में 12 फीसदी भी रिटर्न मान लिया जाए तो मासिक 6,598 रुपये लगाने होंगे। बच्चे के छह साल का होने पर निवेश शुरू किया तो 12 साल तक मासिक 15,671 रुपये लगाने होंगे।