सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Cement transportation becomes cheaper, learn which railway initiative will provide relief to middle-class

Cement Industry: सीमेंट परिवहन हुआ सस्ता, जानें रेलवे की किस पहल से मध्यमवर्गीय परिवारों को मिलेगी राहत

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Wed, 19 Nov 2025 11:33 AM IST
सार

रेलवे ने बल्क सीमेंट परिवहन के लिए 90 पैसे प्रति जीटीकेएम (GTKM) की एकसमान दर लागू की है। इस कदम से घर बना रहे मध्यमवर्गीय परिवारों को सीधी राहत पहुंचेगी। आइए विस्तार से जानें। 

विज्ञापन
Cement transportation becomes cheaper, learn which railway initiative will provide relief to middle-class
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देशभर में सीमेंट परिवहन लागत कम करने के उद्देश्य से एक बड़े सुधार की घोषणा की। सरकार का मानना है कि इस कदम से घर बना रहे मध्यमवर्गीय परिवारों को सीधी राहत पहुंचेगी। मंत्री ने बल्क सीमेंट टर्मिनल पॉलिसी और कंटेनर रेट रेशनलाइजेशन कार्यक्रम के बाद बताया कि रेलवे ने बल्क सीमेंट परिवहन के लिए 90 पैसे प्रति जीटीकेएम (GTKM) की एकसमान दर लागू की है। 

Trending Videos


ये भी पढ़ें: CAD Report: इस वित्त वर्ष जीडीपी के 1.7% पर पहुंच सकता है चालू खाता घाटा, उच्च टैरिफ और महंगे आयात का दबाव

विज्ञापन
विज्ञापन

जीटीकेएम के आप क्या समझते हैं?

जीटीकेएम का अर्थ है सकल टन-किलोमीटर। यह रेलवे और माल ढुलाई उद्योग में परिवहन शुल्क की गणना के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक मानक उपाय है। 1 जीटीकेएम, 1 किलोमीटर के लिए 1 सकल टन भार परिवहन के बराबर है। जब रेलवे 90 पैसे प्रति जीटीकेएम दर बताता है, तो इसका मतलब है कि एक किलोमीटर से ज्यादा दूरी पर परिवहन किए गए प्रत्येक सकल टन सीमेंट के लिए शुल्क 0.90 रुपये है। इससे माल ढुलाई शुल्क को मानकीकृत करने और लागत की गणना को सरल और अधिक पारदर्शी बनाने में मदद मिलती है।

भारी मात्रा में सीमेंट ढुलाई के लिए डिजाइन किया गया विशेष टैंकर

इस समस्या के समाधान के लिए रेलवे ने विशेष रूप से भारी मात्रा में सीमेंट की ढुलाई के लिए डिजाइन किया गया एक विशेष टैंक कंटेनर विकसित किया है।

वैष्णव ने कहा कि इस टैंक कंटेनर को सीमेंट फैक्ट्री में भरा जा सकता है। भरने के बाद, इसे देश भर में जहां भी खपत की आवश्यकता हो, वहां ले जाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस प्रणाली से सीमेंट आपूर्ति शृंखला में शामिल लॉजिस्टिक्स लागत में काफी कमी आएगी।

सीमेंट उद्योग और उपभोक्ताओं दोनों को मिलेगा लाभ

वैष्णव ने बताया कि एक समान दर से सीमेंट निर्माताओं को सीमेंट संयंत्रों के स्थान, परिवहन मार्गों और अनलोडिंग टर्मिनलों के बारे में अधिक स्पष्टता मिलेगी। इससे बेहतर योजना बनाने, सीमेंट की बेहतर आवाजाही और उपभोक्ताओं के लिए कम लागत की उम्मीद है।

मंत्री ने कहा कि नई टैंक कंटेनर प्रणाली और एक समान दर संरचना भारत भर में सीमेंट परिवहन को युक्तिसंगत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो उद्योग और उपभोक्ताओं दोनों को समर्थन प्रदान करेगी। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed