सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   TIA portal will provide real-time data support to exporters and MSMEs, said Union Minister Piyush Goyal

Trade: 'टीआईए पोर्टल से निर्यातकों-एमएसएमई को मिलेगा रियल टाइम डाटा सपोर्ट', बोले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Wed, 19 Nov 2025 12:30 PM IST
सार

उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने व्यापार खुफिया व विश्लेषण (टीआईए) पोर्टल के बारे में बताया कि यह भारत और वैश्विक व्यापार, कमोडिटी व सेक्टोरल रुझानों पर रीयल-टाइम और इंटरएक्टिव इनसाइट्स देता है। इसके जरिए बाजार की स्थिति, निर्यात के अवसर, प्रतिस्पर्धी देशों का विश्लेषण और अन्य व्यापारिक जानकारियां तुरंत देखी जा सकती हैं।

विज्ञापन
TIA portal will provide real-time data support to exporters and MSMEs, said Union Minister Piyush Goyal
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

व्यापार खुफिया व विश्लेषण (टीआईए) पोर्टल देश के आयतकों, निर्यातकों, स्टार्टअप्स और एमएसएमई के लिए नई जानकारियां उपलब्ध कराएगा। वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने पोर्टल के शुभारंभ के दौरान यह बात कही। वाणिज्य विभाग ने इस पोर्टल को विकसित किया है। टीआईए पोर्टल एक वन-स्टॉप व्यापार खुफिया और विश्लेषण मंच है। पोर्टल में मैक्रो-इकोनॉमिक संकेतकों को जोड़कर 270 से अधिक विश्लेषणात्मक टूल उपलब्ध कराए गए हैं।

Trending Videos


ये भी पढ़ें: Cement Industry: सीमेंट परिवहन हुआ सस्ता, जानें रेलवे की किस पहल से मध्यमवर्गीय परिवारों को मिलेगी राहत

विज्ञापन
विज्ञापन

टीआईए  पोर्टल की विशेषता

टीआईए पोर्टल भारत और वैश्विक व्यापार, कमोडिटी व सेक्टोरल रुझानों पर रीयल-टाइम और इंटरएक्टिव इनसाइट्स देता है। इसके जरिए बाजार की स्थिति, निर्यात के अवसर, प्रतिस्पर्धी देशों का विश्लेषण और अन्य व्यापारिक जानकारियां तुरंत देखी जा सकती हैं। इस प्लेटफॉर्म से नीति निर्माताओं, उद्योग और निर्यातकों को अधिक सटीक व त्वरित निर्णय लेने में मदद मिलने की उम्मीद है। इसमें पीएलआई (उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन) और महत्वपूर्ण खनिजों से संबंधित विनिर्माण क्षेत्रों के लिए स्वचालित व्यापार रिपोर्ट और व्यापार प्रवृत्तियों पर नजर रखना भी शामिल है।

पोर्टल को हितधारकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर किया गया डिजाइन

विभाग के आर्थिक सलाहकार वनलालराम सांगा ने कहा कि पोर्टल को हितधारकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। उनके इनपुट के आधार पर इसे आगे बढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही यह पोर्टल भारत के द्विपक्षीय व्यापार गतिशीलता के साथ-साथ 220 से अधिक देशों के बीच वैश्विक व्यापार प्रवाह को समझने में गहराई और व्यापकता प्रदान करता है।


पोर्टल का ट्रेड वॉच टावर फीचर देशों और कमोडिटी स्तर पर गहन व्यापार विश्लेषण उपलब्ध कराएगा। इसमें विशेष टूल और विज़ुअलाइजेशन शामिल हैं, जिनकी मदद से उपयोगकर्ता वैश्विक और द्विपक्षीय व्यापार रुझानों को आसानी से पहचान सकेंगे।


विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed