सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   US stock market turmoil Concerns over surging Nvidia-Bitcoin prices Dow Jones and Nasdaq status hindi update

US शेयर बाजार में उथल-पुथल: एनवीडिया-बिटकॉइन की कीमतों में उछाल से चिंता, डाउ जोन्स और नैस्डैक का हाल जानिए

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला। Published by: ज्योति भास्कर Updated Wed, 19 Nov 2025 02:26 AM IST
विज्ञापन
US stock market turmoil Concerns over surging Nvidia-Bitcoin prices Dow Jones and Nasdaq status hindi update
अमेरिकी शेयर बाजार (प्रतीकात्मक फाइल) - फोटो : एएनआई
विज्ञापन
अमेरिकी शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया। एशिया और यूरोप में हुई बिकवाली का असर वॉल स्ट्रीट पर भी दिखा। दिन की शुरुआत में S&P 500 में 1.5% की गिरावट दर्ज की गई। बाद में अधिकांश नुकसान की भरपाई हो गई और देर शाम केवल 0.2% की गिरावट दर्ज की गई। डाउ जोन्स का सूचकांक 0.6% गिरा, जबकि नैस्डैक ने 0.5% गोते लगाए। अमेरिका के अलावा एशिया और यूरोप के बाजारों में भी भारी गिरावट देखी गई। जापान का निक्केई 3.2% और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 3.3% गिरा। France के CAC 40 में भी 1.9% की गिरावट दर्ज हुई।
Trending Videos


खबरों के मुताबिक मंगलवार को शेयर बाजार में सबसे बड़ा दबाव कंप्यूटर चिप्स बनाने वाली कंपनी- एनवीडिया (Nvidia) के शेयर की कीमतों के कारण आया। शुरुआत में 1.4% गिरावट के बाद सुबह इसमें 3.7% तक गिरावट भी देखी गई। इस महीने कुल गिरावट 10% से अधिक हो चुकी है। आर्थिक मामलों और शेयर बाजार से जुड़े आंकड़ों के जानकार इसे वॉल स्ट्रीट की भाषा में 'करेक्शन' बता रहे हैं। एनवीडिया के उतार-चढ़ाव का सीधा असर पूरे बाजार पर पड़ा, क्योंकि विशाल आकार के कारण ये कंपनी S&P 500 का सबसे प्रभावशाली स्टॉक है। AI चिप्स की तेजी से बढ़ रही मांग के कारण हाल ही में कंपनी का बाजार मूल्य 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन


इस साल अप्रैल के बाद से अमेरिकी शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गई थी। राष्ट्रपति ट्रंप की तरफ से लगाए गए टैरिफों के बाद निवेशकों के उत्साह के बावजूद आलोचकों का मानना था कि यह तेजी बहुत असामान्य और असंतुलित रही है। विशेषकर एआई सेक्टर में एनवीडिया पिछले पांच साल में चार बार अपना मूल्य दोगुना कर चुकी है। एक अन्य कंपनी प्लैनटीर (Palantir) ने इस साल केवल छह महीनों में मूल्य दोगुना कर लिया।

बाजार के मौजूदा हाल को लेकर बैंक ऑफ अमेरिका की तरफ से कराए गए  सर्वे के अनुसार, बड़े निवेशकों का मानना है कि शेयर बाजार आने वाले दिनों में तेजी से बढ़ सकता है। हालांकि, 45% निवेशक 'AI बबल' को सबसे बड़ा संभावित जोखिम मानते हैं। चिंता यह भी है कि कंपनियां AI और डेटा सेंटर्स में अत्यधिक निवेश कर रही हैं। ऐसी आशंका है कि भविष्य में इनसे इसी तरह के लाभ की उम्मीद नहीं की जा सकती।

एनवीडिया के अलावा  अन्य हाई-फ्लाइंग सेक्टर भी मंगलवार के कारोबार के दौरान कमजोर दिखे। बिटकॉइन की कीमत सुबह 90,000 डॉलर से नीचे गई, जबकि पिछले महीने यह 125,000 डॉलर के करीब थी। बाद में यह थोड़ा बढ़कर 93,000 डॉलर के ऊपर पहुंची। अब बाजार की नजर बुधवार को आने वाली एनवीडिया की तिमाही रिपोर्ट पर है। इससे शेयरों की कीमत में गिरावट पर ब्रेक लग सकती है। कीमतों में उछाल की संभावना भी बरकरार है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed