सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   RBI may cut interest rates in December, claims report

RBI Rate Cut: भारतीय रिजर्व बैंक दिसंबर में कर सकता है ब्याज दरों में कटौती, रिपोर्ट में दावा

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Wed, 19 Nov 2025 01:09 PM IST
सार

मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट के अनुसार महंगाई में लगातार गिरावट के देखते हुए आरबीआई दिसंबर की नीति बैठक में ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती कर सकता है। इससे रेपो दर घटकर 5.25 प्रतिशत हो जाएगी। 

विज्ञापन
RBI may cut interest rates in December, claims report
भारतीय रिजर्व बैंक - फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय रिजर्व बैंक दिसंबर की नीति बैठक में ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती कर सकता है। मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार यह अनुमान महंगाई में लगातार गिरावट के देखते हुए लगाया जा रहा है। 

Trending Videos


ये भी पढ़ें: Trade: 'टीआईए पोर्टल से निर्यातकों-एमएसएमई को मिलेगा रियल टाइम डाटा सपोर्ट', बोले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

विज्ञापन
विज्ञापन

25 आधार अंकों की कटौती से रेपो दर घटकर 5.25% पर आ जाएगी

इसमें कहा गया है कि अगर आरबीआई 25 दिसंबर की नीतिगत बैठक में ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती करेगा, तो रेपो दर घटकर 5.25 प्रतिशत हो जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार नीतिगत प्रतिक्रिया विवेकपूर्ण रहने की संभावना है। इस कदम के बाद, केंद्रीय बैंक की ओर से आंकड़ों पर निर्भर रहने और प्रतीक्षा करो व देखो की नीति अपनाने की उम्मीद है। 

आरबीआई की घरेलू वृद्धि और महंगाई पर है कड़ी नजर 

इसमें कहा गया है कि केंद्रीय बैंक दरों, तरलता और नियामकीय ढील इन तीनों मोर्चों पर किए गए उपायों के संयुक्त प्रभाव का आकलन करने के बाद ही आगे के फैसले लेगा। आरबीआई घरेलू वृद्धि और मुद्रास्फीति के रुझानों पर कड़ी नजर रखेगा।

अगले साल सीपीआई में हल्की बढ़ोतरी की संभावना

मॉर्गन स्टेनली ने मुद्रास्फीति परिदृश्य भी पेश किया है। अनुमान के अनुसार, 2025 में निचले स्तर पर रहने के बाद 2026-27 में मुख्य उपभोक्ता सूचकांक (सीपीआई) में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन यह अंततः आरबीआई के 4% के मध्यम अवधि लक्ष्य के अनुरूप ही रहेगी। खाद्य और कोर सीपीआई दोनों के साल-दर-साल 4 से 4.2 प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान है। इस अनुमान के साथ, मुद्रास्फीति की उम्मीदें स्थिर रहने की संभावना है। इससे उपभोक्ता धारणा को बल मिलेगा।

चालू खाता घाटा एक प्रतिशत के आसपास रहने की उम्मीद

बाहरी क्षेत्र के संबंध में, मॉर्गन स्टेनली का अनुमान है कि भारत का चालू खाता घाटा 1 प्रतिशत के स्तर पर या उससे नीचे ही रहेगा और इसमें कोई खास बढ़ोतरी नहीं होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed