सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Cyclone Ditwaha could cause Sri Lanka $7 billion in economic losses, with the death toll exceeding 465

Sri Lanka: श्रीलंका को चक्रवात दित्वाह से सात अरब डॉलर तक हो सकता है आर्थिक नुकसान, मौतों का आंकड़ा 465 के पार

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Wed, 03 Dec 2025 01:02 PM IST
सार

श्रीलंका में चक्रवात दित्वाह ने तबाही मचा दी है, इस बीच एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि इस आपदा से श्रीलंका को 7 अरब डॉलर तक का नुकसान होगा। यह द्वीपीय राष्ट्र के जीडीपी का लगभग तीन से पांच प्रतिशत है।

विज्ञापन
Cyclone Ditwaha could cause Sri Lanka $7 billion in economic losses, with the death toll exceeding 465
चक्रवात दित्वाह - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

श्रीलंका में चक्रवात दित्वाह से कुल आर्थिक नुकसान छह अरब से सात अरब डॉलर के बीच होने का अनुमान है। यह द्वीपीय राष्ट्र के जीडीपी का लगभग तीन से पांच प्रतिशत है। आर्थकि नुकसान को लेकर यह अनुमान बुधवार को बचाव प्रयासों की निगरानी कर रहे एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी। 

Trending Videos


ये भी पढ़ें: Rupee vs Dollar: भारत-अमेरिका व्यापार समझौता, बाहर जाता निवेश..क्यों पहली बार डॉलर के मुकाबले 90 के पार रुपया?

विज्ञापन
विज्ञापन

अब तक 465 लोगों हुई मौत

श्रीलंका में व्यापक बाढ़, भूस्खलन और बुनियादी ढांचे को गंभीर नुकसान पहुंचा है। इसमें अब तक कम से कम 465 लोगों की मौत हो चुकी है और 366 लोग लापता हैं, जिससे कई जिले अलग-थलग पड़ गए हैं और देश की आपदा प्रतिक्रिया क्षमता पर भारी दबाव पड़ रहा है।

चक्रवात से 25 जिले हुए हैं प्रभावित

आवश्यक सेवाओं के आयुक्त जनरल प्रभात चंद्रकीर्ति ने बताया कि चूंकि सभी 25 जिले प्रभावित हैं, हमारा अनुमान है कि इसकी लागत 6-7 अरब अमेरिकी डॉलर होगी। उन्होंने कहा कि 1.4 मिलियन से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 233,000 से अधिक लोग 1,441 राहत केन्द्रों में शरण लिए हुए हैं।

प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए नए कानूनी प्रावधानों की जरूरत

चंद्रकीर्ति ने कहा कि आपदा के बाद की प्रक्रियाओं में तेजी लाने के लिए नए कानूनी प्रावधानों की जरूरत होगी। उन्होंने कहा कि उदाहरण के लिए, मौजूदा कानूनों के तहत मृत्यु प्रमाण पत्र केवल छह महीने के बाद ही जारी किए जा सकते हैं। हमें इस अवधि को कम करने के लिए नए कानून लाने होंगे।

मध्य पहाड़ी जिलें सबसे ज्यादा प्रभावित

अधिकारी ने कहा कि सरकार ने अस्थायी रूप से फ्रोजन सब्जियों के आयात की अनुमति देने का निर्णय लिया है, क्योंकि मध्य पहाड़ी जिलों में मुख्य सब्जी उत्पादक क्षेत्र भूस्खलन और बाढ़ से तबाह हो गए हैं। कैंडी में सबसे अधिक 118 मौतें हुईं, उसके बाद नुवारा एलिया में 89 और बादुला में 83 मौतें हुईं, ये सभी मध्य पहाड़ी क्षेत्र में हैं।

सभी बाधित सेवाएं गुरुवार तक बहाल हो जाने की उम्मीद 

चंद्रकीर्ति ने कहा कि प्रभावित परिवारों के लिए गृह-सफाई भत्ता 10,000 एलकेआर से बढ़ाकर 25,000 एलकेआर कर दिया गया है और इसे स्वामित्व सत्यापन के बिना वितरित किया जाएगा। वर्तमान में, 1 LKR, 0.3442 रुपये के बराबर है।

आपदा प्रबंधन केंद्र के अनुसार, मंगलवार तक 783 घर बर्बाद हो चुके हैं और 31,417 आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। दूरसंचार अधिकारियों ने कहा कि सभी बाधित सेवाएं गुरुवार तक बहाल हो जाने की उम्मीद है। बाढ़ और भूस्खलन के कारण 4,000 से अधिक संचार टावर बंद हो गए, जिनमें से लगभग 2,800 को पहले ही बहाल कर दिया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed