Davos Deals: एमएमआरडीए ने हासिल किया $96 अरब का निवेश, 'मुंबई' के कायाकल्प के लिए 10 समझौतों पर लगी मुहर
Davos 2026 MMRDA News: महाराष्ट्र ने दावोस में पहले दिन 96 बिलियन डॉलर के 10 MoUs साइन किए। SBG ग्रुप और पंचशील रियल्टी के बड़े निवेश से मुंबई 3.0 को मिलेगी रफ्तार और 9.6 लाख नौकरियां।
विस्तार
विश्व आर्थिक मंच (WEF) की वार्षिक बैठक 2026 में महाराष्ट्र ने पहले ही दिन वैश्विक निवेश के मंच पर अपना परचम लहरा दिया है। मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MMRDA) ने शिखर सम्मेलन के शुरुआती दिन ही 96 बिलियन डॉलर (लगभग 8.73 लाख करोड़ रुपये) के निवेश प्रस्तावों को सुरक्षित कर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। इन समझौतों के तहत 10 बड़े मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoUs) पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जिनसे मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (MMR) में करीब 9.6 लाख प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार पैदा होने की उम्मीद है।
'मुंबई 3.0' का ब्लूप्रिंट तैयार
दावोस में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में इन समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। इस मौके पर मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि पहले ही दिन 96 बिलियन डॉलर का निवेश महाराष्ट्र की क्षमता में वैश्विक निवेशकों के अटूट विश्वास को दर्शाता है। उन्होंने इसे 'मुंबई 3.0' का खाका बताते हुए कहा कि यह राज्य को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में एक अहम कदम है।
वहीं, उप-मुख्यमंत्री और एमएमआरडीए के चेयरमैन एकनाथ शिंदे ने इसे ऐतिहासिक क्षण बताते हुए कहा कि ये परियोजनाएं ठाणे, मुंबई और कल्याण जैसे क्षेत्रों को सस्टेनेबल इन्फ्रास्ट्रक्चर और इनोवेशन के ग्लोबल हब में बदल देंगी।
ये भी पढ़ें: Global Share Markets: ट्रंप की टैरिफ नीति से सहमे वैश्विक बाजार, वॉल स्ट्रीट में तीन महीने की सबसे बड़ी गिरावट
किन कंपनियों ने किया बड़ा निवेश?
एमएमआरडीए द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, ये समझौते इन्फ्रास्ट्रक्चर, लॉजिस्टिक्स, फिनटेक और डिजिटल इकोसिस्टम जैसे क्षेत्रों में किए गए हैं:
- SBG ग्रुप: सबसे बड़ा समझौता एसबीजी ग्रुप के साथ हुआ है, जो एमएमआर में लॉजिस्टिक्स और डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर हब विकसित करने के लिए 45 बिलियन डॉलर का निवेश करेगा। इससे 10 वर्षों में 4.5 लाख नौकरियां सृजित होने की उम्मीद है।
- पंचशील रियल्टी: कंपनी 25 बिलियन डॉलर के निवेश से फिनटेक डिस्ट्रिक्ट्स और इंटीग्रेटेड टाउनशिप विकसित करेगी, जिससे 2.5 लाख रोजगार पैदा होंगे।
- के रहेजा कॉर्प: 10 बिलियन डॉलर के निवेश के साथ लॉजिस्टिक्स, एआई और गेमिंग पर केंद्रित तीन "इनोवेशन सिटीज" विकसित की जाएंगी।
- IISM ग्लोबल: 8 बिलियन डॉलर के निवेश से एक ग्लोबल स्पोर्ट्स सिटी और स्किल-टेक यूनिवर्सिटी की स्थापना होगी।
- सुमितोमो रियल्टी: जापानी कंपनी बीकेसी (BKC) में 8 बिलियन डॉलर का निवेश कर वर्ल्ड-क्लास हाई स्ट्रीट डिस्ट्रिक्ट विकसित करेगी।
नॉलेज और टेक्नोलॉजी पार्टनरशिप निवेश के अलावा, एमएमआरडीए ने तकनीकी सहयोग के लिए भी कई वैश्विक संस्थानों के साथ हाथ मिलाया है:
• यूसी बर्कले (UC Berkeley): एआई और सस्टेनेबिलिटी में सहयोग के लिए।
• JICA (जापान): मल्टीमॉडल अर्बन मोबिलिटी के लिए डिजिटल ट्विन्स आर्किटेक्चर पर काम करने हेतु।
• टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ म्यूनिख (जर्मनी): एडवांस्ड मोबिलिटी इंजीनियरिंग के लिए।
• सेम्बकॉर्प (सिंगापुर): पालघर और रायगढ़ में लो-कार्बन इंडस्ट्रियल इकोसिस्टम बनाने के लिए।
एमएमआरडीए के मेट्रोपॉलिटन कमिश्नर संजय मुखर्जी ने बताया कि वडाला में फिनटेक हब और खारबाव में इनोवेशन सिटीज जैसे प्रोजेक्ट्स में अर्बन टेक स्टैक और डिजिटल ट्विन्स का इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह बदलाव मुंबई को भारत और एशिया की 'टैलेंट कैपिटल' बनाने के लिए तैयार है।