सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Deal: Negotiations starts on the deal between Reliance and Aramco, a report claims- cash and shares transactions discussed

डील: रिलायंस और अरामको के बीच सौदे पर बातचीत, रिपोर्ट में दावा-नकद व शेयरों के लेन-देन को लेकर हुई चर्चा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुरेंद्र जोशी Updated Wed, 28 Apr 2021 11:21 PM IST
सार

लगभग एक साल पिछड़ चुके इस करार को लेकर दोबारा बातचीत शुरू होने की खबरें हैं। हालांकि रिलायंस ने इस बारे में अधिकृत तौर पर कुछ नहीं कहा है। 
 

विज्ञापन
Deal: Negotiations starts on the deal between Reliance and Aramco, a report claims- cash and shares transactions discussed
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड - फोटो : फाइल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने तेल रिफाइनिंग और पेट्रोरसायन इकाई में 20 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री के लिए सऊदी कंपनी अरामको के साथ नकद और शेयर सौदे पर बातचीत की है। एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। 

Trending Videos


अंबानी ने अगस्त 2019 में तेल व रसायन कारोबार (ओ2सी) में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी दुनिया की सबसे बड़ी तेल निर्यातक कंपनी को बेचने के बारे में बातचीत की घोषणा की थी। इस कारोबार में गुजरात के जामनगर में दो तेल रिफाइनरी और पेट्रोरसायन संपत्ति शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


मार्च 2020 में पूरा होना था सौदा
यह सौदा मार्च 2020 तक पूरा होना था, लेकिन इसमें देरी हुई। हालांकि इसका कारण नहीं बताया गया। अखबार फाइनेंशियल टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट दी है कि हाल के सप्ताह में दोनों पक्षों के बीच बातचीत शुरू हुई है।

शेयर व नकद का अनुपात चर्चा का विषय
इसमें कहा गया है कि अरामको शुरू में हिस्सेदारी के लिए शेयर और बाद में कई साल में चरणबद्ध तरीके नकद भुगतान पर विचार कर रहा था। शेयर बनाम नकद का अनुपात अभी चर्चा का विषय बना हुआ है और शर्तों को अंतिम रूप दिया जाना बाकी है।

इस रिपोर्ट के बारे में रिलायंस इंस्ट्रीज को ई-मेल भेजा गया, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया।  

शहजादा सलमान ने मंगलवार को यह कहा था
सऊदी अरब के शहजादा मोहम्मद बिन सलमान ने मंगलवार को एक टेलीविजन इंटरव्यू में सऊदी अरब की राष्ट्रीय तेल कंपनी में अल्पांश हिस्सेदारी विदेशी निवेशक को बेचने का संकेत दिया था। 'एक प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण को लेकर बातचीत हो रही है।' 
हालांकि उन्होंने सौदे के बारे में विस्तार से कोई जानकारी नहीं दी।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed