सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   EPFO to complete process of crediting interest into members' account, 96 percent update process completed

EPFO: ईपीएफओ इस सप्ताह तक खातों में जमा करेगा 8.25 फीसदी ब्याज, 96.5 प्रतिशत अपडेट प्रक्रिया पूरी

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Tue, 08 Jul 2025 07:47 PM IST
सार

श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को कहा कि ईपीएफओ वर्ष 2025 के लिए 8.25 प्रतिशत ब्याज सदस्यों के खातों में जमा करने की प्रक्रिया इस सप्ताह पूरी कर लेगा। उन्होंने बताया कि 8 जुलाई तक 33.56 करोड़ सदस्य खातों में से 32.39 करोड़ खातों में ब्याज जमा किया जा चुका है।

विज्ञापन
EPFO to complete process of crediting interest into members' account, 96 percent update process completed
ईपीएफओ - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) वित्त वर्ष 2025 के लिए 8.25 प्रतिशत ब्याज कर्मचारियों के खातों में इस सप्ताह तक जमा करने की प्रक्रिया पूरी कर लेगा। श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलावर को यह जानकारी दी। 

Trending Videos


ये भी पढ़ें: Thailand: कसीनो कारोबार से जुड़ा विवादित विधेयक वापस लिया गया, राजनीतिक अस्थिरता की वजह से सरकार का यूटर्न

विज्ञापन
विज्ञापन

32.39 करोड़ खातों में हुआ ब्याज जमा

मंत्री ने बताया कि इस वर्ष 13.88 लाख प्रतिष्ठानों के 33.56 करोड़ सदस्य खातों में वार्षिक खाता अद्यतन किया जाना था। इसमें से 8 जुलाई तक 13.86 लाख प्रतिष्ठानों के 32.39 करोड़ खातों में ब्याज जमा किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि यह 99.9% प्रतिष्ठानों और 96.51% सदस्य खातों के वार्षिक अद्यतन को दर्शाता है। 

22 मई को मिली थी सरकार की मंजूरी 

हर साल केंद्र सरकार द्वारा ब्याज दर की मंजूरी के बाद ईपीएफओ अपने सदस्यों के खातों में ब्याज जमा करता है। इस साल 22 मई को सरकार ने मंजूरी दी थी। इसके बाद प्रारंभिक गतिविधियां शुरू कर दी गईं और 6 जून, 2025 की रात से वार्षिक खातों का अद्यतनीकरण शुरू हो गया। मांडविया ने बताया कि पिछली बार (2023-24) यह प्रक्रिया अगस्त में शुरू हुई थी और दिसंबर में पूरी हुई थी। 

वित्त वर्ष 2025 का ब्याज दर पिछले साल के बराबर 

ईपीएफओ की सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की 237वीं बैठक में 28 फरवरी को यह तय किया गया था कि 2024-25 के लिए ब्याज दर 8.25 प्रतिशत ही रखी जाएगी, जो पिछले वर्ष की दर के बराबर है। यह प्रस्ताव वित्त मंत्रालय को भेजा गया था। 

ईपीएफ देता है अधिक रिटर्न 

ईपीएफ अन्य फिक्स्ड इनकम साधनों की तुलना में अधिक और स्थिर रिटर्न देता है। इससे सेवानिवृत्ति के बाद की बचत में स्थिर वृद्धि सुनिश्चित होती है। पिछले कुछ वर्षों में ब्याज दरों में कुछ बदलाव देखने को मिले हैं । 2023-24 में ब्याज दर 8.15% से बढ़कर 8.25% हुआ, जबकि 2021-22 में यह चार दशक के निचले स्तर 8.1% पर आ गया था।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed