सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Federal Reserve cuts interest rates by 0.25pc, says US economy shows signs of slowdown

US Fed: फेडरल रिजर्व ने फिर की ब्याज दरों में 0.25% की कटौती, कहा- अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुस्ती के संकेत

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Thu, 30 Oct 2025 10:20 AM IST
विज्ञापन
सार

अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट यानी 0.25 फीसदी की कटौती की है। फेड ने कहा कि यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है, जब अमेरिकी अर्थव्यवस्था के संकेत धीमे पड़ रहे हैं।

Federal Reserve cuts interest rates by 0.25pc, says US economy shows signs of slowdown
जेरोम पॉवेल, यूएस फेडरल रिजर्व प्रमुख - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कटौती करने का फैसला किया है। फेड ने अपनी मौद्रिक नीति में बदलाव करते हुए ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती की है। इसके बाद अब अमेरिका में ब्याज दरें 3.75 से 4 प्रतिशत के दायरे में आ गई हैं। इससे पहले फेड ने सितंबर में दरों में कटौती की थी। 



ये भी पढ़ें: Report: क्रेडिट कार्ड खर्च हर महीने 2.20 लाख करोड़ पार, 23% बढ़ा बकाया; अब दैनिक खरीदारी में भी बढ़ा इस्तेमाल

विज्ञापन
विज्ञापन

अमेरिकी अर्थव्यवस्था के संकेत धीमे पड़ रहे

फेड ने कहा कि यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है, जब अमेरिकी अर्थव्यवस्था के संकेत धीमे पड़ रहे हैं। बैंक के अनुसार रोजगार वृद्धि में सुस्ती आई है और बेरोजगारी दर में हल्की बढ़ोतरी देखी गई है। हालांकि यह अभी भी निम्न स्तर पर है। उन्होंने स्वीकार किया कि मुद्रास्फीति हाल के महीनों में फिर से बढ़ी है और अभी भी कुछ हद तक ऊंची बनी हुई है।

रोजगार और मुद्रास्फीति का लक्ष्य

फेडरल ओपन मार्केट कमेटी ने कहा कि उसका लक्ष्य आर्थिक जोखिमों से निपटते हुए अधिकतम रोजगार और मूल्य स्थिरता के अपने संतुलन बनाए रखना है। समिति लंबी अवधि में अधिकतम रोजगार और 2 प्रतिशत की दर से मुद्रास्फीति हासिल करना चाहती है। 

आगे नीतिगत बदलाव करने से पहले नए आंकड़ों पर रखेगी नजर 

समिति ने जोर देकर कहा कि वह आगे कोई नीतिगत बदलाव करने से पहले नए आंकड़ों और उभरती आर्थिक स्थितियों पर कड़ी नजर रखेगी। साथ ही फेड ने 1 दिसंबर को अपनी प्रतिभूति होल्डिंग में कटौती पूरी करने की योजना की भी घोषणा की। 

मौद्रिक नीति फैसले के लिए मतदान करने वालों में अध्यक्ष जेरोम एच. पॉवेल, उपाध्यक्ष जॉन सी. विलियम्स, और गवर्नर माइकल एस. बार, मिशेल डब्ल्यू. बोमन, सुसान एम. कोलिन्स, लिसा डी. कुक, ऑस्टन डी. गुल्सबी, फिलिप एन. जेफरसन, अल्बर्टो जी. मुसलम, और क्रिस्टोफर जे. वालर शामिल थे।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed