सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Health insurance demand jumps 38pc after GST exemption, average coverage rises to Rs 18 lakh

Report: जीएसटी छूट के बाद स्वास्थ्य बीमा की मांग में 38% उछाल, औसत कवरेज बढ़कर 18 लाख रुपये पहुंचा

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Thu, 30 Oct 2025 11:10 AM IST
विज्ञापन
सार

पॉलिसीबाजार की एक रिपोर्ट के अनुसार जीएसटी सुधारों के बाद उच्च स्वास्थय बीमा कवरेज के लिए कुल मिलाकर 38 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।रिपोर्ट के अनुसार, औसत स्वास्थ्य बीमा कवर 13 लाख रुपये से बढ़कर 18 लाख रुपये हो गया है। 

Health insurance demand jumps 38pc after GST exemption, average coverage rises to Rs 18 lakh
जीवन बीमा - फोटो : एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

स्वास्थ्य बीमा योजनाओं पर जीएसटी हटाने के कदम से मांग में तेजी से वृद्धि देखने को मिली। पॉलिसीबाजार की एक रिपोर्ट के अनुसार उच्च स्वास्थय बीमा कवरेज के लिए कुल मिलाकर 38 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसमें बताया गया है कि लोग चिकित्सा आपात स्थितियों के लिए वित्तीय सुरक्षा को प्राथमिकता दे रहे हैं। बीमा कवरेज के साथ-साथ स्वास्थ्य से जुड़ी अतिरिक्त सुविधाओं की मांग भी बढ़ी है। 



ये भी पढ़ें: US Fed: फेडरल रिजर्व ने फिर की ब्याज दरों में 0.25% की कटौती, कहा- अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुस्ती के संकेत
विज्ञापन
विज्ञापन


केंद्र सरकार ने  जीएसटी सुधारों के तहत स्वास्थ्य और जीवन बीमा प्रीमियमों पर जीएसटी छूट की घोषणा की। यह नया नियम 22 सितंबर, 2025 से लागू है। यह छूट ग्राहकों के लिए स्वास्थ्य और जीवन बीमा पॉलिसियों को और अधिक किफायती बनाने के लिए दी गई है, क्योंकि अब उन्हें बीमा प्रीमियम पर जीएसटी नहीं देना होगा।

औसत बीमा कवर बढ़कर 18 लाख रुपये हुआ

रिपोर्ट के अनुसार, औसत स्वास्थ्य बीमा कवर 13 लाख रुपये से बढ़कर 18 लाख रुपये हो गया है। यह न्यूनतम कवरेज के बजाय व्यापक सुरक्षा की जरूरत के बारे में उपभोक्ताओं के बीच बढ़ती जागरूकता को दर्शाता है।

आधे बीमा स्वास्थ्य बीमा खरीदार 15-25 लाख रुपये की रेंज चुन रहे

इसने यह भी बताया कि जीएसटी छूट के बाद लगभग आधे स्वास्थ्य बीमा खरीदार 15-25 लाख रुपये की रेंज वाली पॉलिसी चुन रहे हैं। लगभग 24 प्रतिशत ग्राहक 10-15 लाख रुपये के बीच कवरेज चुन रहे हैं, जबकि केवल 18 प्रतिशत ही 10 लाख रुपये से कम के कवरेज को प्राथमिकता दे रहे हैं।

क्या कहता है आंकड़ा?

रिपोर्ट में बताया गया है कि मिलेनियल्स और अधिक आयु वर्ग के लोग उच्च बीमा राशि (एसआई) वाली योजनाओं में तेजी से वृद्धि कर रहे हैं। छोटे शहरों में कम कवरेज की प्राथमिकता में तेजी से गिरावट आई है, जो 24.1 प्रतिशत से घटकर 16.8 प्रतिशत हो गई है।

इससे पता चलता है कि टियर-2 शहरों के ग्राहक भी स्वास्थ्य सेवा सुरक्षा के प्रति ज्यादा जागरूक हो रहे हैं। इन छोटे शहरों में, 15-25 लाख रुपये का कवरेज चुनने वाले ग्राहकों की हिस्सेदारी 44.1 प्रतिशत से बढ़कर 48.6 प्रतिशत हो गई है। यह दर्शाता है कि व्यापक योजनाओं की मांग महानगरों से आगे भी बढ़ रही है।
दिलचस्प बात यह है कि रिपोर्ट में 61 से 75 वर्ष और 75 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग ग्राहकों के बीच उच्च-राशि वाली बीमा योजनाओं में 11.54 प्रतिशत की वृद्धि भी दर्ज की गई।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed