{"_id":"6902b2b64b173a70e10ab01f","slug":"india-may-allow-sugar-exports-in-2025-26-as-lower-ethanol-production-boosts-domestic-stock-levels-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sugar Export: इथेनॉल उत्पादन के लिए कम उपयोग से बढ़ा चीनी भंडार, सरकार दे सकती है निर्यात की मंजूरी","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
    Sugar Export: इथेनॉल उत्पादन के लिए कम उपयोग से बढ़ा चीनी भंडार, सरकार दे सकती है निर्यात की मंजूरी
 
            	    एजेंसी, नई दिल्ली             
                              Published by: शिवम गर्ग       
                        
       Updated Thu, 30 Oct 2025 06:14 AM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
       
        
            सार 
            
            
        
                                    
                भारत में इथेनॉल उत्पादन घटने से चीनी भंडार बढ़ गया है। सरकार 2025-26 विपणन वर्ष में चीनी निर्यात की मंजूरी दे सकती है। केंद्रीय खाद्य सचिव संजय चोपड़ा ने कहा कि शुरुआती स्टॉक पर्याप्त है और निर्णय जल्द लिया जा सकता है।
 
                            
                        चीनी
                                    - फोटो : Freepik.com 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
सरकार 2025-26 के विपणन वर्ष में चीनी निर्यात की मंजूरी दे सकती है। इथेनॉल उत्पादन के लिए चीनी के कम उपयोग के कारण ज्यादा भंडार हो गया है। केंद्रीय खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने कहा, चीनी मिलों ने 2024-25 में इथेनॉल निर्माण के लिए 34 लाख टन चीनी का उपयोग किया। यह अनुमानित 45 लाख टन से कम है।
 
चोपड़ा ने कहा, अक्तूबर से सितंबर तक चलने वाले 2025-26 विपणन वर्ष के लिए शुरुआती स्टॉक अधिक है। 2025-26 में चीनी उत्पादन 3.4 करोड़ टन तक पहुंचने की उम्मीद है। सालाना घरेलू मांग 2.85 करोड़ टन है। हमारे पास निश्चित रूप से चीनी का भंडार ज्यादा है। जल्द ही निर्णय लिया जा सकता है, क्योंकि सरकार उद्योग को निर्यात की योजना बनाने के लिए एक लंबा समय देना चाहेगी।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            इस पर निर्णय लेने के लिए मंत्रियों की एक समिति अगले सप्ताह बैठक कर सकती है। विपणन वर्ष 2024-25 के दौरान देश से 10 लाख टन के आवंटन के मुकाबले लगभग 8 लाख टन चीनी का निर्यात किया गया था। वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय कीमतें रिफाइंड चीनी के लिए बहुत अनुकूल नहीं हैं।
रिफाइंड चीनी की वैश्विक कीमत 3,829 रुपये प्रति क्विंटल है। औसत एक्स मिल कीमत 3,885 रुपये प्रति क्विंटल है। चीनी उद्योग ने अक्तूबर में समाप्त होने वाले 2024-25 इथेनॉल आपूर्ति वर्ष में शीरे से 471 करोड़ लीटर इथेनॉल की आपूर्ति की पेशकश की थी, लेकिन केवल 289 करोड़ लीटर ही आपूर्ति की गई। चोपड़ा ने कहा, शीरे से इथेनॉल उत्पादन पर प्रतिबंध हटा दिए हैं।



