सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Forbes released World Best Employers 2021 list Reliance Industries in 52nd position

World's Best Employers 2021: कर्मचारियों को सुविधा देने में रिलायंस भारत की अव्वल कंपनी, जानें बाकी कंपनियों का हाल

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: ‌डिंपल अलावाधी Updated Thu, 14 Oct 2021 03:29 PM IST
विज्ञापन
सार

फोर्ब्स ने विश्व के सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता 2021 की वार्षिक सूची जारी की। इस सूची में 750 बहुराष्ट्रीय कंपनियां हैं, लेकिन शीर्ष 100 में भारत की चार कंपनियों को स्थान मिला है।

Forbes released World Best Employers 2021 list Reliance Industries in 52nd position
World's Best Employers 2021 - फोटो : pixabay

विस्तार
Follow Us

फोर्ब्स ने विश्व के सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता 2021 की वार्षिक सूची जारी कर दी है। इस सूची में देश में सबसे ज्यादा बाजार पूंजीकरण वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) को देश में पहला स्थान दिया गया है। वैश्विक स्तर पर रिलायंस 52वें स्थान पर है। फोर्ब्स की सूची में 750 बहुराष्ट्रीय और बड़ी कंपनियां शामिल हैं। यदि सिर्फ भारत की बात करें, तो विश्व की शीर्ष 100 नियोक्ताओं की सूची में आईसीआईसीआई बैंक को 65वां स्थान मिला है। इसके बाद एचडीएफसी बैंक को 77वां स्थान मिला। और एचसीएल टेक्नॉलोजी 90वें स्थान पर है।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


विश्व के सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता 2021 की सूची-
 
स्थान कंपनी उद्योग देश
1. सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स Conglomerate दक्षिण कोरिया
2. आईबीएम  सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रॉनिक, एलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी हार्डवेयर और एक्युपमेंट अमेरिका
3. माइक्रोसॉफ्ट आईटी, इंटरनेट, सॉफ्टवेर और सर्विसेज अमेरिका
4. अमेजन आईटी, इंटरनेट, सॉफ्टवेर और सर्विसेज अमेरिका
5. एपल सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रॉनिक, एलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी हार्डवेयर और एक्युपमेंट अमेरिका
6. अल्फाबेट आईटी, इंटरनेट, सॉफ्टवेर और सर्विसेज अमेरिका
7. डेल टेक्नोलॉजीज सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रॉनिक, एलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी हार्डवेयर और एक्युपमेंट अमेरिका
8. हुवावे टेलीकम्युनिकेशंस सर्विसेज और केबल सप्लायर चीन
9. एडोब आईटी, इंटरनेट, सॉफ्टवेर और सर्विसेज अमेरिका
10. बीएमडब्ल्यू ग्रुप ऑटोमोटिव  
11. कॉस्टको होलसेल रिटेल और होलसेल अमेरिका
12. कोका कोला फूड, सॉफ्ट बेवरेज, अल्कोहल और तंबाकू अमेरिका
13. सिस्को सिस्टम्स सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रॉनिक, एलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी हार्डवेयर और एक्युपमेंट अमेरिका
14. एडिडास क्लोदिंग, शूज और स्पोर्ट्स एक्युपमेंट जर्मनी
15. सीमेंस इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग जर्मनी
16. साउथवेस्ट एयरलाइंस ट्रांस्पोर्टेशन और लॉजिस्टिक्स अमेरिका
17. एयरबस एरोस्पेस और डिफेंस नीदरलैंड्स
18. डॉक्टर ओएटकर रिटेल और होलसेल जर्मनी
19. डसॉल्ट सिस्टम एरोस्पेस और डिफेंस फ्रांस
20. डेल्टा एयरलाइंस ट्रांस्पोर्टेशन और लॉजिस्टिक्स अमेरिका

ये कंपनियां भी शामिल
सूची में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को 119वां और लार्सन एंड टुब्रो को 127वां स्थान मिला, जबकि इंफोसिस 588वें और टाटा समूह 746वें स्थान पर रहे। एलआईसी को 504वां स्थान मिला। यह रैंकिंग एक व्यापक सर्वेक्षण पर आधारित है, जिसमें कर्मचारी अपने नियोक्ता को कई बिंदुओं पर अंक देते हैं। मालूम हो कि फोर्ब्स ने बाजार अनुसंधान कंपनी स्टेटिस्टा के साथ मिलकर विश्व के सर्वश्रेष्ठ नियोक्ताओं की वार्षिक सूची तैयार की है। रैंकिंग निर्धारित करने के लिए स्टेटिस्टा ने बहुराष्ट्रीय कंपनियों और संस्थानों में काम करने वाले 58 देशों के 1.5 लाख कर्मचारियों का सर्वे किया।
विज्ञापन
विज्ञापन




इस संदर्भ में रिलायंस ने एक बयान में कहा कि, 'कोविड-19 महामारी के दौरान सबसे बुरे वक्त में यह उपलब्धि हासिल करना महत्वपूर्ण हैं। कोविड के बुरे दौर में रिलायंस ने यह सुनिश्चित किया कि किसी भी कर्मचारी के वेतन में कटौती न की जाए। वह नौकरी की चिंता किए बिना काम कर सके।' रिलायंस ने कहा कि उसने महामारी के दौरान कर्मचारियों के इलाज और उनके परिवार के टीकाकरण का भी पूरा ध्यान रखा गया।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed