सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Gold Silver Price Silver All time High Gold All Time High Gold Silver Rates Today Commodity Market Rates Today

Gold Silver Price: रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद चांदी में भारी गिरावट, मुनाफावसूली से सोना भी फिसला

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Mon, 29 Dec 2025 05:32 PM IST
सार

सोना-चांदी भाव अपडेट: रिकॉर्ड ऊंचाई छूने के बाद मुनाफावसूली से चांदी की कीमतों में करीब 3% की भारी गिरावट। सोने की 4 दिनों की तेजी भी थमी। जानें MCX और वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं के लुढ़कने की मुख्य वजह और विशेषज्ञों की राय।

विज्ञापन
Gold Silver Price Silver All time High Gold All Time High Gold Silver Rates Today Commodity Market Rates Today
सोने चांदी का भाव - फोटो : amarujala.com
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय कमोडिटी बाजार में सोमवार को भारी उथल-पुथल देखने को मिली। पिछले कुछ सत्रों से जारी रिकॉर्ड तोड़ तेजी पर ब्रेक लगाते हुए निवेशकों ने जमकर मुनाफावसूली की। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी की कीमतें अपने अब तक के उच्चतम स्तर से करीब 3 प्रतिशत तक टूट गईं, वहीं सोने ने भी अपनी चार दिनों की तेजी का सिलसिला समाप्त कर दिया।

Trending Videos

चांदी में रिकॉर्ड ऊंचाई से 7,000 रुपये से ज्यादा की गिरावट

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन चांदी के वायदा कारोबार में जबरदस्त अस्थिरता रही। शुरुआती कारोबार में चांदी ने 2,54,174 रुपये प्रति किलोग्राम का नया लाइफटाइम हाई  छुआ, लेकिन इस स्तर पर टिकने में नाकाम रही। ऊंचे स्तरों पर निवेशकों द्वारा मुनाफावसूली किए जाने से कीमतें तेजी से नीचे आईं।

विज्ञापन
विज्ञापन


एमसीएक्स पर चांदी का वायदा भाव 7,124 रुपये यानी 2.97 प्रतिशत गिरकर 2,32,663 रुपये प्रति किलोग्राम के निचले स्तर पर आ गया। गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह में चांदी में करीब 15.04 प्रतिशत (31,348 रुपये) की रिकॉर्ड तेजी दर्ज की गई थी, जिसके बाद तकनीकी रूप से सुधार की उम्मीद की जा रही थी।

सोने की चार दिनों की तेजी थमी

पीली धातु यानी सोने में भी सोमवार को सुस्ती का माहौल रहा। सोना मजबूती के साथ खुला था, लेकिन जल्द ही मुनाफावसूली के दबाव में आ गया। सोने का वायदा भाव 1,497 रुपये यानी 1.07 प्रतिशत गिरकर 1,38,376 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। बीते शुक्रवार को ही सोने ने 1,40,465 रुपये प्रति 10 ग्राम का नया शिखर छुआ था।

'ओवरबॉट' टेरिटरी में कीमती धातुएं

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटी के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी के अनुसार, "यूरोपीय कारोबारी सत्र के दौरान सोने और चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड ऊंचाई से गिरावट देखी गई। यह मुख्य रूप से रिकॉर्ड तोड़ तेजी के बाद व्यापारियों द्वारा की गई मुनाफावसूली का परिणाम है।"

गांधी ने आगे विश्लेषण करते हुए कहा कि लंबे समय के चार्ट  पर सोना और चांदी दोनों ही 'ओवरबॉट' स्थिति में पहुंच गए हैं। यह एक सावधानी का संकेत है और बाजार में आगे बढ़ने से पहले एक स्वस्थ सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने संभावना जताई कि महीने के अंत और साल के अंत में पोर्टफोलियो रि-बैलेंसिंग के कारण कीमतों पर और दबाव देखा जा सकता है।

वैश्विक बाजार का हाल

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी स्थिति समान रही। कॉमेक्स पर चांदी का मार्च 2026 अनुबंध अपने रिकॉर्ड स्तरों से तेजी से नीचे आया। सफेद धातु 3.49 डॉलर यानी 4.51 प्रतिशत गिरकर 73.71 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। इससे पहले सत्र में चांदी ने पहली बार 80 डॉलर प्रति औंस के स्तर को पार करते हुए 82.67 डॉलर का रिकॉर्ड बनाया था।

वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में फरवरी डिलीवरी वाला सोना 72.55 डॉलर यानी 1.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,480.15 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। इंट्राडे सत्र में इसने 4,581.3 डॉलर का उच्च स्तर छुआ, जो शुक्रवार के रिकॉर्ड (4,584 डॉलर) के बेहद करीब था।

बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि फिलहाल बुलियन मार्केट में अस्थिरता बनी रह सकती है। निवेशक साल के अंत में अपनी पोजीशन को एडजस्ट कर रहे हैं, जिससे कीमतों में उतार-चढ़ाव स्वाभाविक है। हालांकि, तकनीकी सुधार के बाद लंबी अवधि में बुलियन की चाल वैश्विक आर्थिक संकेतों और भू-राजनीतिक स्थितियों पर निर्भर करेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed