सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Himanta's wife files Rs 10 cr defamation suit against Gaurav Gogoi

असम: सीएम की पत्नी ने कांग्रेस सांसद के खिलाफ दर्ज किया 10 करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा, जानें डिटेल्स

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Sat, 23 Sep 2023 02:05 PM IST
विज्ञापन
सार

रिनिकी भुइयां सरमा के वकील वरिष्ठ अधिवक्ता देवजीत सैकिया ने मीडिया को बताया कि मामला शुक्रवार को कामरूप मेट्रोपॉलिटन के सिविल जज (सीनियर डिवीजन) की अदालत में दायर किया गया है और इसे 26 सितंबर को आगे बढ़ाया जाएगा।

Himanta's wife files Rs 10 cr defamation suit against Gaurav Gogoi
हिमंता बिस्वा सरमा - फोटो : Social Media
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा की पत्नी रिनिकी भुइयां सरमा ने खाद्य प्रसंस्करण परियोजना में अनियमितताओं के ''झूठे'' आरोपों को लेकर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के खिलाफ 10 करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा दायर किया है। 

Trending Videos


उनके वकील वरिष्ठ अधिवक्ता देवजीत सैकिया ने मीडिया को बताया कि मामला शुक्रवार को कामरूप मेट्रोपॉलिटन के सिविल जज (सीनियर डिवीजन) की अदालत में दायर किया गया है और इसे 26 सितंबर को आगे बढ़ाया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

  
सैकिया ने कहा, 'मेरे मुवक्किल ने एक्स पर विभिन्न ट्वीट्स के लिए गौरव गोगोई के खिलाफ 10 करोड़ रुपये की मानहानि का दावा किया है। हमने यह स्पष्ट कर दिया है कि हमने सब्सिडी प्राप्त करने के लिए कभी कोई आवेदन नहीं किया।

सैकिया ने आगे दावा किया कि सब्सिडी मांगने की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है और इसके लिए उनके मुवक्किल की फर्म को इस साल 26 मई को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, जिसके बाद खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय से एक ईमेल आया था।

परियोजना के लिए मंजूरी 26 नवंबर, 2022 को दी गई थी। पिछले ईमेल में, हमें बताया गया था कि अगर हमने अपना प्रस्ताव प्रस्तुत नहीं किया तो हमारा दावा समाप्त हो जाएगा। हम सब्सिडी मांगने के लिए किसी भी चीज का जवाब नहीं दे रहे हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता ने दावा किया कि गोगोई ने सरमा और उनकी कंपनी 'प्राइड ईस्ट एंटरटेनमेंट्स' के बारे में सोशल मीडिया पर जो कुछ भी कहा, वह जानकारी तथ्यों पर आधारित नहीं थी। उन्होंने कहा, 'उन्होंने (गोगोई ने) अपना होमवर्क नहीं किया। किसी परियोजना के लिए मंजूरी मिलने का मतलब यह नहीं है कि सब्सिडी मिल गई है। हम इस मामले को जी-जान से लड़ेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed