West Bengal: पीएम मोदी की रैली में नादिया जाते समय हादसा, तीन लोगों की मौत; अब जुबानी जंग में उलझीं TMC-भाजपा
पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में पीएम मोदी की रैली में जाते समय घने कोहरे के बीच रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घटना के बाद राजनीतिक विवाद भी सामने आया, जहां टीएमसी ने भाजपा पर त्रासदी को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया, वहीं भाजपा ने टीएमसी पर हादसे का राजनीतिक लाभ उठाने का आरोप लगाया।
विस्तार
प्रधानमंत्री मोदी की रैली में जाते समय घने कोहरे के बीच ट्रेन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। इसमें तीन अन्य घायल हुए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। जानकारी के अनुसार ये लोग पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के ताहेरपुर में पीएम की रैली में शामिल होने जा रहे थे। अधिकारी ने बताया कि यह घटना पूर्वी रेलवे के सियालदह-कृष्णानगर खंड के अंतर्गत ताहेरपुर और बडकुल्ला रेलवे स्टेशनों के बीच हुई।
ये भी पढ़ें: Gujarat: पहले नियम तोड़ा फिर करने लगी बहस, पुलिसवाले ने महिला को जड़ दिया थप्पड़, जानें इसके बाद क्या हुआ
पीएम मोदी ने कोलकाता हवाई अड्डे पर जताया शोक
घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण पीएम का हेलीकॉप्टर ताहेरपुर में नहीं उतर सका, उन्होंने कोलकाता हवाई अड्डे से अपने आभासी संबोधन में "भाजपा कार्यकर्ताओं" की मौत पर शोक व्यक्त किया। मोदी ने कहा कि मुझे पता चला है कि रैली में जाते समय कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं की रेल दुर्घटना में जान चली गई। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं और मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
पूर्वी रेलवे के अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह के समय हुई जब बस से यात्रा कर रहे ये लोग वाहन रोककर प्राकृतिक क्रिया करने के लिए रेलवे ट्रैक पर चले गए थे। उन्होंने कहा कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारी ने बताया कि मामूली रूप से घायल एक अन्य व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देने के बाद छुट्टी दे दी गई। मृतकों की पहचान रामप्रसाद घोष (74), शक्तिपद सूत्रधर (55) और गोपीनाथ दास (38) के रूप में हुई है।
सांसद महुआ ने भाजापा पर घटना को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया
इसी बीच, नादिया जिले के कृष्णानगर निर्वाचन क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने आरोप लगाया कि भाजपा ने घटना को नजरअंदाज करते हुए रैली जारी रखी। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि भयानक त्रासदी को मोदी के अहंकार की वेदी पर दबा दिया गया। भाजपा के समर्थकों को आज राणाघाट में प्रधानमंत्री की रैली के लिए दूर मुर्शिदाबाद से लाया गया।
मोइत्रा ने दावा किया कि चार लोग शौच के लिए गए थे और ताहेरपुर के पास 31814 नंबर की लोकल ट्रेन की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई। भाजपा ने इस पर ध्यान नहीं दिया, चुप्पी साधे रखी और रैली निकाल ली।
भाजपा ने कहा कि टीएसमी का त्रासदी का फायदा उठाना दुर्भाग्यपूर्ण
उनकी टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए, पश्चिम बंगाल भाजपा ने एक्स पर एक पोस्ट में दावा किया कि टीएमसी हमेशा से ही त्रासदियों का फायदा उठाने में माहिर रही है और इस त्रासदी के दुर्भाग्यपूर्ण पीड़ितों के प्रति अनादरपूर्ण व्यवहार कर रही है।
टीएमसी ने भाजपा पर लगाया असंवेदनशील होने का आरोप
टीएमसी ने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं ने इस दुर्घटना पर न तो चिंता दिखाई है और न ही सहानुभूति। पार्टी ने कहा कि ताहेरपुर में तीन लोगों की मौत से सभी को शोक में एकजुट होना चाहिए था। लेकिन भाजपा के नेताओं ने न तो चिंता दिखाई और न ही सहानुभूति।
पार्टी ने कहा कि इस दुखद घड़ी में, मुख्यमंत्री ममता और सांसद अभिषेक बनर्जी ने मानवता को दलगत सीमाओं से ऊपर रखते हुए मृतकों के परिवारों के साथ खड़े रहे। इसमें कहा गया है कि टीएमसी के जमीनी स्तर पर मौजूद नेताओं ने तुरंत शोक संतप्त परिवार के सदस्यों से संपर्क किया और उन्हें मदद और सहायता का आश्वासन दिया। टीएमसी ने आगे कहा कि जहां दिल्ली के शासक अहंकार से बंगाल का पीछा कर रहे हैं, वहीं हमारे नेतृत्व ने सहानुभूति का रास्ता चुना। सत्ता की राजनीति और जनता की राजनीति में यही अंतर है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.