सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   india bangladesh joint working group meeting in dhaka cepa tells commerce ministry

CEPA: भारत-बांग्लादेश के बीच ढाका में हुई जॉइंट वर्किंग ग्रुप की बैठक, इन अहम मुद्दों पर बनी सहमति

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नितिन गौतम Updated Sun, 01 Oct 2023 11:52 AM IST
विज्ञापन
सार

बैठक के दौरान बांग्लादेश को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति, सड़कों का विकास जैसे कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा हुई। साथ ही रेलवे के बुनियादी ढांचे के विकास के मुद्दे पर भी बात हुई।

india bangladesh joint working group meeting in dhaka cepa tells commerce ministry
टॉमी कोह ने भारत-बांग्लादेश के द्विपक्षीय रिश्तों को ‘बड़ी उपलब्धि’ बताया। - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत और बांग्लादेश के बीच 15वीं संयुक्त कार्य समूह (Joint Working Group) की बैठक 26-27 सितंबर तक ढाका में हुई। इस बैठक में कई हम द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत होगी, जिनमें बंदरगाहों पर प्रतिबंध हटाने, व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (सीईपीए) की शुरुआती जमीनी कार्य, मानकों में सामंजस्य बनाने और पारस्परिक मान्यता दिलाने के साथ ही, बांग्लादेश को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति, सड़कों का विकास जैसे कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा हुई। साथ ही रेलवे के बुनियादी ढांचे के विकास के मुद्दे पर भी बात हुई। केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। 
loader
Trending Videos


भारत की तरफ से इस बैठक का नेतृत्व वाणिज्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव विपुल बंसल ने किया और बांग्लादेश की तरफ से वहां से वाणिज्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव नूर मोहम्मद महबुबुल हक ने अपने देश के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया। बैठक में परिवहन के विभिन्न माध्यमों से क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूत करने और चेक पोस्ट, बॉर्डर चौकियां आदि के आधारभूत विकास पर भी बात हुई। बैठक में दोनों देशों के प्रतिनिधियों के बीच आर्थिक संबंधों, क्षेत्रीय सहयोग, रसद और ट्रांजिट सुविधाओं को मजबूत करने की सहमति बनी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


दोनों देशों में व्यापार को और बढ़ावा देने के लिए व्यापार प्रतिबंधों को हटाने, कस्टम प्रक्रिया को आसान बनाने पर भी चर्चा हुई। भारत ने बांग्लादेश से रेल द्वारा सामान मंगवाने को मंजूरी दे दी है और इनलैंड कंटेनर डिपो पर ही कस्टम क्लीयरेंस की भी सुविधा दे दी है। यह सुविधा पिछले साल ही दे दी गई थी, जिसके बाद दोनों देशों में रेल द्वारा आयात-निर्यात में खूब बढ़ोतरी हुई है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed