सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   FTA talks with the Eurasian Economic Union begin today, Union Minister Piyush Goyal informed

EAEU: यूरेशियन आर्थिक संघ के साथ FTA वार्ता आज से शुरू, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने दी जानकारी

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Wed, 26 Nov 2025 11:44 AM IST
सार

भारत 26 नवंबर से रूस की अगुवाई वाले यूरेशियन आर्थिक संघ (EAEU) के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर औपचारिक वार्ता की शुरुआत कर रहा है। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को बताया कि भारत और पांच सदस्यीय यूरेशियन इकोनॉमिक कमीशन के बीच प्रस्तावित समझौते के लिए टर्म्स ऑफ रेफरेंस पर 20 अगस्त को हस्ताक्षर हो चुके हैं।

विज्ञापन
FTA talks with the Eurasian Economic Union begin today, Union Minister Piyush Goyal informed
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत आज से यानी 26 नवंबर से रूस के नेतृत्व वाले यूरेशियन आर्थिक संघ के साथ मुक्त व्यापार समझौते के लिए औपचारिक वार्ता शुरू करेगा। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को यह जानकारी दी । भारत और पांच देशों के समूह यूरेशियन इकोनॉमिक कमीशन ने 20 अगस्त को प्रस्तावित समझौते के लिए टर्म्स ऑफ रेफरेंस पर हस्ताक्षर किए थे।

Trending Videos


ये भी पढ़ें: US: ट्रंप ने शुरू किया जेनेसिस मिशन, दावा- एआई के सहारे वैज्ञानिक खोज और राष्ट्रीय सुरक्षा को मिलेगी नई गति

विज्ञापन
विज्ञापन

यूरेशियन इकोनॉमिक यूनियन में कुल पांच देश

20 अगस्त 2025 को हस्ताक्षरित टर्म्स ऑफ रेफरेंस में 18 महीने की कार्ययोजना शामिल है, जिसका लक्ष्य भारतीय कारोबारियों विशेष रूप से एमएसएमई, किसानों और मछुआरों के लिए नए बाजारों में व्यापार के अवसर बढ़ाना है। यूरेशियन इकोनॉमिक यूनियन में कुल पांच देश शामिल हैं आर्मेनिया, बेलारूस, कजाखस्तान, किर्गिस्तान और रूस है।

ईएईयू के साथ वार्ता के अलावा हो रही कई अन्य व्यापारिक साझेदारियां

गोयल ने बताया कि EAEU वार्ता के अलावा भारत कई अन्य व्यापारिक साझेदारियों पर भी काम कर रहा है। सरकार साउदर्न अफ्रीकन कस्टम्स यूनियन (SACU), जिसमें दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया, बोत्सवाना, लेसोथो और इस्वातिनी शामिल हैं के साथ संभावित व्यापार समझौते की संभावनाएं तलाश रही है। मंत्री ने कहा कि SACU दुनिया का सबसे पुराना कस्टम्स यूनियन है, जिसकी स्थापना एक सदी से भी पहले हुई थी। भारत, ब्राजील, अर्जेंटीना, उरुग्वे और पैराग्वे से मिलकर बने लैटिन अमेरिकी व्यापार समूह मर्कोसुर के साथ अधिमान्य व्यापार समझौते के दूसरे चरण के लिए भी चर्चा कर रहा है।

इस्राइल के साथ फलस व्यापार समझौते के लिए वर्चुअल वार्ता जल्द

मंत्री ने आगे कहा कि इस्राइल के साथ शीघ्र फसल व्यापार समझौते के लिए वर्चुअल वार्ता जल्द ही शुरू होगी। भारत विशेष रूप से कृषि प्रौद्योगिकी, नवाचार, गतिशीलता और सेवाओं पर सहयोग में रुचि रखता है। गोयल हाल ही में इस्राइल के साथ एफटीए के लिए संदर्भ शर्तों पर हस्ताक्षर करके लौटे हैं।

वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता के बीच भारत का व्यापार रहा संतोषजनक

गोयल ने वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता के बीच भारत के व्यापार प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त किया। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में वस्तु व्यापार में वृद्धि दर्ज की गई है, जबकि सेवा निर्यात में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। उन्होंने कहा कि देश का निर्यात सामूहिक रूप से ऊपर की ओर बढ़ रहा है।

ईयू ने नौ वर्षों के बाद 102 भारतीय मत्य पालन को दी मंजूरी

उन्होंने बताया कि अमेरिकी द्विपक्षीय व्यापार समझौते के अभाव के कारण संभावित नुकसान की शुरुआती चिंताओं के बावजूद, भारत ने यूरोपीय संघ के बाजार में सफलतापूर्वक प्रवेश किया। नौ वर्षों के इंतजार के बाद, यूरोपीय संघ ने 102 भारतीय मत्स्य पालन और समुद्री प्रतिष्ठानों को मंजूरी दे दी। यह सफलता वार्ता के माध्यम से प्राप्त हुई, जिसमें गुणवत्ता नियंत्रण उपायों को प्रतिष्ठान अनुमोदनों के साथ जोड़ा गया।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed