सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Maket Investment Largecap Returns Best Midcap Smallcap Expensive Analysis

Mutual Fund: स्मॉल-मिडकैप हुए महंगे, लार्जकैप में निवेश से मिला बेहतर और स्थिर रिटर्न; रिपोर्ट में खुलासा

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली Published by: शिवम गर्ग Updated Wed, 26 Nov 2025 07:04 AM IST
सार

मिड-स्मॉलकैप शेयरों की तेजी के बीच विशेषज्ञ लार्जकैप में निवेश को सुरक्षित और लाभदायक मान रहे हैं। आईसीआईसीआई प्रू लार्ज कैप ने 17 साल में मजबूत रिटर्न दिए।

विज्ञापन
Maket Investment Largecap Returns Best Midcap Smallcap Expensive Analysis
Mutual Fund SIP - फोटो : Istock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मिड और स्मॉलकैप शेयरों की कीमतें तेजी से बढ़ी हैं। इसके चलते निवेशकों को सतर्क रहना चाहिए और लार्ज कैप में निवेश पर विचार करना चाहिए। बाजार के माहौल में लार्ज कैप बेहतर जोखिम-समायोजित रिटर्न दे सकते हैं।

Trending Videos


आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के फंड मैनेजर अनिश तवाकले कहते हैं, लार्ज कैप में निवेश से अशांत समय में स्थिरता मिलती है। लंबी अवधि में संपत्ति निर्माण में मदद मिलती है। लार्ज कैप फंड्स में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लार्ज कैप अच्छे प्रदर्शन के कारण सबसे अलग है। मई 2008 में लॉन्च यह फंड 17 साल से अधिक का हो चुका है। इसका एसेट अंडर मैनेजमेंट 75,863 करोड़ रुपये है।
विज्ञापन
विज्ञापन


तवाकले के अनुसार, किसी भी कंपनी को इस पोर्टफोलियो में शामिल होने के लिए मुनाफे का सच्चा ट्रैक रिकॉर्ड होना चाहिए। 17 साल मे इस फंड ने कई घटनाओं का सामना किया है। इनमें 2008 के वित्तीय संकट से लेकर 2020 में कोविड-19 महामारी तक हैं।

फंड ने कम उतार-चढ़ाव दिखाया व उन को अच्छा अनुभव दिया जो लंबे समय तक निवेश में बने रहे। किसी ने 23 मई, 2008 में इस फंड में 10 लाख का निवेश किया होगा तो यह इस साल 31 अक्तूबर तक 1.13 करोड़ हो गया होगा। 15 फीसदी चक्रवृद्धि रिटर्न। बेंचमार्क निफ्टी-100 टीआरआई में यही निवेश 68.9 लाख हो गया।

एसआईपी से 15.5 फीसदी फायदा
शुरुआत से 10,000 मासिक एसआईपी में कुल 21 लाख का निवेश अब 95.8 लाख हो गया। 15.5 फीसदी का रिटर्न। इस दौरान बेंचमार्क निफ्टी-100 टीआरआई में 13.8 फीसदी का रिटर्न मिला है। तीन और पांच वर्षों में फंड ने 17.8 व 22.1 फीसदी रिटर्न दिया है।

तीन साल में लार्ज कैप का रिटर्न

  • आईसीआईसीआई प्रू- 18.43%
  • एसबीआई- 14.42%
  • एचडीएफसी- 15.89%
  • आदित्य बिड़ला- 15.63%
  • कोटक- 15.67%

(सोर्स : वैल्यू रिसर्च)

लार्जकैप में होता है कम उतार-चढ़ाव
लार्जकैप म्यूचुअल फंड का मजबूत फंडामेंटल ट्रैक रिकॉर्ड होता है, जो उन्हें मिडकैप और स्मॉलकैप की तुलना में कम उतार-चढ़ाव वाला बनाता है। इस स्कीम का निवेश शीर्ष-100 कंपनियों में होता है, जो बाजार पूंजी के हिसाब से सबसे बड़ी हैं। यह फंड किसी भी सेक्टर में बहुत ज्यादा झुकाव नहीं रखता, लेकिन सेक्टर में सबसे उम्मीद वाली कंपनियों का चयन करता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed