सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   India's tech boom, strong public-private partnership gaining global recognition

Asian Tech Ecosystem: तकनीक के क्षेत्र में भारत की उड़ान तेज, मजबूत सरकारी-निजी तालमेल बन रहा वैश्विक पहचान

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Thu, 20 Nov 2025 01:21 PM IST
सार

अमुंडी की रिपोर्ट के अनुसार भारत एशिया के टेक इकोसिस्टम में एक महत्पूर्ण खिलाड़ी के रूप में उभर रहा है।  इसमें कहा गया है कि भारत मजबूत उत्पाद विकास कौशल और आईटी-सक्षम सेवाओं के साथ तालमेल का लाभ उठाकर धीरे-धीरे अपनी भूमिका बना रहा है।

विज्ञापन
India's tech boom, strong public-private partnership gaining global recognition
Economy - फोटो : Adobestock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत एशिया के टेक इकोसिस्टम में एक महत्पूर्ण खिलाड़ी के रूप में उभर रहा है। फ्रांसीसी परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी अमुंडी की रिपोर्ट के अनुसार इसे निजी क्षेत्र और सरकार के बीच मजबूत समन्वय का समर्थन प्राप्त है। रिपोर्ट के अनुसार, भारत अपने मजबूत उत्पाद विकास कौशल और आईटी-सक्षम सेवाओं के माध्यम से बनाए गए तालमेल का लाभ उठाकर धीरे-धीरे वैश्विक तकनीकी परिदृश्य में अपनी जगह बना रहा है।

Trending Videos


ये भी पढ़ें: ED: अनिल अंबानी समूह पर ईडी का शिकंजा; 1400 करोड़ रुपये की नई अटैचमेंट, जब्त संपत्तियां ₹9000 करोड़ के पार
विज्ञापन
विज्ञापन


तकनीकी नवाचार पर उद्योग जगत के लीडर्स और सरकारी पहलों के बीच समन्वय स्थिर प्रगति में योगदान दे रहा है। इससे देश एशिया के व्यापक प्रौद्योगिकी नेटवर्क में एक उभरती हुई शक्ति के रूप में स्थापित हो रहा है। इसमें कहा गया है कि भारत मजबूत उत्पाद विकास कौशल और आईटी-सक्षम सेवाओं के साथ तालमेल का लाभ उठाकर धीरे-धीरे अपनी भूमिका बना रहा है।

वैश्विक तकनीक में चीन भूमिका अहम

रिपोर्ट में कहा गया है कि चल रही वैश्विक तकनीकी तेजी में एशिया की भूमिका विविध है। खासकर चीनी तकनीकी क्षेत्र में, जैसे-जैसे यह तेजी व्यापक होती जाएगी, आगे बढ़ने की गुंजाइश बनी रहेगी। चीन आपूर्ति अनुशासन और मजबूत नवाचार महत्वाकांक्षाओं के बीच संतुलन बनाए रखने की कोशिश कर रहा है।


हालांकि, अमेरिका के विपरीत, चीन अभी तकनीकी महाचक्र का अनुभव नहीं कर रहा है। इसके बजाय, वह सब्सिडी पर अंकुश लगाने, अतिरिक्त क्षमता को कम करने और क्षेत्रीय प्रतिस्पर्धा को सीमित करने के लिए बनाई गई नीतियों द्वारा समर्थित सतत विकास को आगे बढ़ा रहा है।

एआई के क्षेत्र में यूरोप में कोई प्रभावशाली चैंपियन नहीं

रिपोर्ट में बताया गया है कि तुलनात्मक रूप से यूरोप में एआई के क्षेत्र में कोई प्रभावशाली चैंपियन नहीं है व आईटी व्यय में वह अमेरिका और चीन से पीछे है, जिससे प्रतिस्पर्धात्मकता में बढ़ते अंतर के बारे में चिंताएं पैदा होती हैं। ऊर्जा आपूर्ति की चुनौतियां, विशेष रूप से ब्रिटेन में, व प्रौद्योगिकी निवेश के लिए धीमी राजकोषीय सहायता भी यूरोप की एआई क्षमता को बाधित कर रही हैं।

इन चुनौतियों के बावजूद, उनका मानना है कि यूरोप में अभी भी कई अवसर मौजूद हैं। इनमें विद्युतीकरण से जुड़े क्षेत्र, कृत्रिम बुद्धिमत्ता से संबंधित पूंजीगत वस्तुएं, और घरेलू बाजारों पर केंद्रित छोटी से मध्यम आकार की कंपनियां शामिल हैं। ऐसे क्षेत्रों को उत्पादकता और नवाचार में क्रमिक वृद्धि से लाभ हो सकता है, बशर्ते यूरोप अपने बुनियादी ढांचे को मजबूत करे और कौशल विकास की कमियों को दूर करे।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed