Solar Energy: भारत बना सौर ऊर्जा में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक, यूपी ने रिकॉर्ड गति से बढ़ाई क्षमता
भारत में सौर ऊर्जा उत्पादन 125 गीगावॉट तक पहुंच गया है और देश अब वैश्विक स्तर पर तीसरे स्थान पर है। पीएम सूर्य घर योजना से राज्यों में तेजी से विस्तार हो रहा है। उत्तर प्रदेश ने भी बड़ी छलांग लगाते हुए महाराष्ट्र और गुजरात के बाद देश में तीसरा स्थान हासिल किया है। मुख्यमंत्री योगी की पहल से राज्य में सौर ऊर्जा को गांव-गांव तक पहुंचाया जा रहा है।
विस्तार
भारत में सौर ऊर्जा का उत्पादन लगातार बढ़ रहा है और देश उत्पादन के मामले में विश्व में तीसरे स्थान पर आ गया है। देश में कुल 125 गीगावॉट सौर ऊर्जा का उत्पादन किया जा रहा है। राज्यों में उत्तर प्रदेश में सौर ऊर्जा उत्पादन तेजी से बढ़ा है। खास बात है कि राज्य महाराष्ट्र और गुजरात के बाद अब तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।
दरअसल, केंद्र सरकार की पीएम सूर्य घर योजना के कारण राज्यों में सौर ऊर्जा का उत्पादन बढ़ रहा है। यूपी में राज्य सरकार इस योजना को जन-जन तक पहुंचाने के लिए तेजी से कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य में सौर ऊर्जा के उत्पादन को लेकर काफी सक्रिय हैं।
क्या कहते राज्य सरकार के आंकड़े?
राज्य सरकार के अधिकृत आंकड़ों के अनुसार, यूपी में 2,75,936 घरों में रूफटॉप सोलर संयंत्र स्थापित किए जा चुके हैं। इससे उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली का लाभ मिल रहा है। राज्य में उपभोक्ता रूफटॉप सोलर संयंत्र लगाने के लिए लगातार आवेदन कर रहे हैं। अगर राष्ट्रीय स्तर पर आवेदनों की संख्या देखें तो यूपी इस मामले में दूसरे स्थान पर है।
आंकड़ों के मुताबिक, 2025 में 31 अक्तूबर तक राज्य में 1,808.09 करोड़ रुपये की सब्सिडी वितरित की जा चुकी है। लखनऊ, वाराणसी, कानपुर नगर और बरेली में तेजी से लोग इस योजना के जरिये रूफटॉप सोलर संयंत्र स्थापित कर रहे हैं। अकेले इन चार जिलों में 8,000 से अधिक रूफटॉप सोलर संयंत्र लगाए जा चुके हैं। अन्य जिलों में भी रूफटॉप सोलर संयंत्र तेजी से लगाए जा रहे हैं।