सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Gautam Adani acquires Jaiprakash Associates, gets 89% approval despite low bid

Jaiprakash Associates: जयप्रकाश एसोसिएट्स का अधिग्रहण अदाणी के नाम, कम बोली के बावजूद 89% वोट से मिली मंजूरी

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला। Published by: शुभम कुमार Updated Thu, 20 Nov 2025 06:38 AM IST
सार

दिवालिया जयप्रकाश एसोसिएट्स के अधिग्रहण में अदाणी एंटरप्राइजेज ने वेदांता और डालमिया सीमेंट को पछाड़ते हुए 14,535 करोड़ की बोली से जीत हासिल की। कर्जदाताओं की समिति ने अदाणी की योजना को 89% वोटों के साथ मंजूरी दी। एईएल को 19 नवंबर 2025 को समाधान पेशेवर से आशय पत्र मिला, जिससे कंपनी के पुनर्गठन प्रक्रिया को बड़ी दिशा मिली।

विज्ञापन
Gautam Adani acquires Jaiprakash Associates, gets 89% approval despite low bid
गौतम अदाणी समूह - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कम बोली लगाने के बावजूद अदाणी समूह को दिवालिया हो चुके जयप्रकाश एसोसिएट्स के अधिग्रहण के लिए कर्जदाताओं की समिति (सीओसी) से मंजूरी मिल गई है। अदाणी समूह की कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (एईएल) ने वेदांता और डालमिया सीमेंट (भारत) को पीछे छोड़ते हुए 14,535 करोड़ में बोली जीत ली। एईएल ने स्टॉक एक्सचेंज को दी सूचना में कहा, कॉरपोरेट दिवालिया समाधान प्रक्रिया से गुजर रही जयप्रकाश (जेपी) एसोसिएट्स लि. (जेएएल) के कर्जदाताओं की समिति ने अदाणी एंटरप्राइजेज के प्रस्तुत समाधान योजना को मंजूरी दे दी है।

Trending Videos


एईएल को कर्जदाताओं से सबसे अधिक 89 फीसदी वोट मिले। उसके बाद डालमिया सीमेंट और वेदांता समूह का स्थान रहा। बोली के वित्तीय विवरण का खुलासा किए बिना एईएल ने कहा, उसे 19 नवंबर, 2025 को समाधान पेशेवर (आरपी) से आशय पत्र (एलओआई) मिला है।
विज्ञापन
विज्ञापन


कर्जदाताओं ने अदाणी समूह की बोली किया पसंद
सूत्रों ने बताया, कर्जदाताओं ने अदाणी समूह की बोली को इसलिए पसंद किया, क्योंकि इसमें प्रतिस्पर्धी प्रस्तावों की तुलना में काफी ज्यादा अग्रिम भुगतान की पेशकश की गई थी। समूह ने 14,535 करोड़ रुपये का कुल योजना मूल्य (टीपीवी) का प्रस्ताव किया है। इसमें 6,005 करोड़ अग्रिम और 6,726 करोड़ रुपये दो साल बाद देने होंगे। शुद्ध वर्तमान मूल्य के लिहाज से यह प्रस्ताव करीब 12,000 करोड़ रुपये बैठता है। वहीं, वेदांता ने 3,800 करोड़ का अग्रिम भुगतान और पांच वर्षों में 12,400 करोड़ रुपये के स्थगित भुगतान की पेशकश की। इससे उसका कुल योजना मूल्य 16,726 करोड़ बैठता है। एजेंसी

वोटिंग में एनएआरसीएल की महत्वपूर्ण भूमिका
वोटिंग में नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लि. (एनएआरसीएल) की सबसे बड़ी भूमिका रही, क्योंकि उसके पास कर्जदाताओं की समिति के करीब 86 फीसदी मत शेयर हैं। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और आईसीआईसीआई बैंक सहित कर्जदाताओं का एक छोटा समूह इस मामले में मतदान से दूर रहा, जिसके पास वोटिंग हिस्सेदारी तीन फीसदी से भी कम है।

जून में पांच कंपनियों से मिली थीं बोलियां
जयप्रकाश एसोसिएट्स को पिछले साल जून में कॉरपोरेट दिवालिया समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) में शामिल किया गया था। कंपनी ने कुल 57,185 करोड़ रुपये के कर्ज का भुगतान नहीं किया था, जिसके बाद उसे दिवालिया प्रक्रिया में लाया गया। दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही कंपनी ने जून में घोषणा की थी कि उसे बयाना राशि के साथ पांच बोलियां मिली हैं। इनमें वेदांता, अदाणी एंटरप्राइजेज, डालमिया सीमेंट, जिंदल पावर और पीएनसी इन्फ्राटेक शामिल हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed