{"_id":"691e6f019c55a4313c084fb4","slug":"f-o-trading-webinar-learn-futures-options-on-22-november-with-amar-ujala-the-bonus-register-now-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"F&O Trading: फ्यूचर-ऑप्शन सीखने का मौका! अमर उजाला द बोनस का वेबिनार 22 नवंबर को, आज ही करें रजिस्ट्रेशन","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
F&O Trading: फ्यूचर-ऑप्शन सीखने का मौका! अमर उजाला द बोनस का वेबिनार 22 नवंबर को, आज ही करें रजिस्ट्रेशन
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिवम गर्ग
Updated Thu, 20 Nov 2025 07:02 AM IST
सार
अमर उजाला द बोनस 22 नवंबर को फ्यूचर एंड ऑप्शन पर स्पेशल वेबिनार आयोजित कर रहा है। मार्केट एक्सपर्ट नितिन मुरारका और चंदन तापड़िया बताएंगे कैसे बनाएं सही ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी और नुकसान से बचने के तरीके।
विज्ञापन
STOCK MARKET
- फोटो : STOCK MARKET
विज्ञापन
विस्तार
अगर आप भी उन 90 फीसदी ट्रेडर्स में शामिल हैं, जिन्हें शेयर बाजार के फ्यूचर एंड ऑप्शन सेगमेंट में नुकसान होता है, तो आपके लिए बेहतर मौका है। अमर उजाला द बोनस पर फ्यूचर एंड ऑप्शन सिखाने को लेकर एक स्पेशल वेबिनार का आयोजन हो रहा है। इसमें फ्यूचर एंड ऑप्शन में नुकसान से बचने के उपाय के साथ बताया जाएगा कि ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी कैसे बनाएं।
वेबिनार का आयोजन 22 नवंबर को सुबह 11 बजे से होगा। इसमें फ्यूचर एंड ऑप्शन एक्सपर्ट नितिन मुरारका और चंदन तापड़िया के सेशन होंगे। एंकर विपुल सिंह और डिंपी कालरा होस्ट करेंगे। बेविनार ज्वाइन करने के लिए https://www.thebonus.in/bkc-webinar-3 लिंक पर क्लिक करें।
वेबिनार में बताया जाएगा कि रणनीति कैसे बनाई जाए, किस तरह के चार्ट्स व डाटा को पढ़कर सही एंट्री-एग्जिट तय की जाए। इसमें एफआईआई की पोजिशन का क्या महत्व है। इसके अलावा लाइव मार्केट में डेटा इंटरप्रिटेशन, स्टॉप लॉस सेट करने की तकनीक व एफएंडओ ट्रेड से पहले प्लानिंग जैसे विषयों पर भी चर्चा होगी। प्रतिभागी एक्सपर्ट से सवाल भी पूछ सकते हैं। इसलिए, तुरंत रजिस्ट्रेशन करा अपनी सीट आज ही सुनिश्चित करें।- टीम बोनस
Trending Videos
वेबिनार का आयोजन 22 नवंबर को सुबह 11 बजे से होगा। इसमें फ्यूचर एंड ऑप्शन एक्सपर्ट नितिन मुरारका और चंदन तापड़िया के सेशन होंगे। एंकर विपुल सिंह और डिंपी कालरा होस्ट करेंगे। बेविनार ज्वाइन करने के लिए https://www.thebonus.in/bkc-webinar-3 लिंक पर क्लिक करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
वेबिनार में बताया जाएगा कि रणनीति कैसे बनाई जाए, किस तरह के चार्ट्स व डाटा को पढ़कर सही एंट्री-एग्जिट तय की जाए। इसमें एफआईआई की पोजिशन का क्या महत्व है। इसके अलावा लाइव मार्केट में डेटा इंटरप्रिटेशन, स्टॉप लॉस सेट करने की तकनीक व एफएंडओ ट्रेड से पहले प्लानिंग जैसे विषयों पर भी चर्चा होगी। प्रतिभागी एक्सपर्ट से सवाल भी पूछ सकते हैं। इसलिए, तुरंत रजिस्ट्रेशन करा अपनी सीट आज ही सुनिश्चित करें।- टीम बोनस