Biz Updates: डॉलर की तुलना में रुपया 12 पैसे मजबूत; टैरिफ संकट से 1.7 फीसदी पहुंचेगा चालू खाता घाटा
डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को 12 पैसे मजबूती के साथ 88.48 पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजारों में तेजी और वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से रुपये को समर्थन मिला। हालांकि, अन्य प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर में मजबूती से रुपये की बढ़त सीमित रह गई। अंतरबैंेक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में स्थानीय मुद्रा 88.57 के स्तर पर खुला। दिन में 88.41 के उच्च स्तर पहुंच गई थी।
देश का चालू खाता घाटा (कैड) 2025-26 में बढ़कर जीडीपी के 1.7 फीसदी पहुंच सकता है। यह वृद्धि मुख्य रूप से टैरिफ संकट के कारण है, जो कमजोर मांग और कमोडिटी की कम कीमतों के बावजूद व्यापार घाटे को बढ़ाए हुए हैं। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने रिपोर्ट में कहा, त्योहारी मांग के प्रभाव के कारण व्यापार घाटे पर दबाव पड़ सकता है। हालांकि, क्रूड की कम कीमतें समग्र प्रभाव को सीमित कर सकती हैं।
इस्राइल से एफटीए प्रगति की समीक्षा इसी सप्ताह से
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल इस सप्ताह तीन दिन की इस्राइल यात्रा पर रवाना होंगे। इस दौरान वह भारत और इस्राइल के साथ चल रहे मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) की प्रगति की समीक्षा करेंगे। गोयल के साथ कुल 60 सदस्यीय व्यापारिक प्रतिनिधि मंडल भी होगा। यात्रा के दौरान द्विपक्षीय व्यापार, निवेश और नवाचार को बढ़ावा देने के तरीकों पर नेताओं और व्यवसायों के साथ चर्चा होगी।
बजाज ऑटो ने ऑस्ट्रियाई बाइक निर्माता केटीएम में बहुलांश हिस्सेदारी खरीद ली है। इसके लिए यूरोपीय नियामकों से 80 करोड़ यूरो के लेनदेन के लिए आवश्यक मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने पियरर बजाज एजी का नाम बदलकर बजाज ऑटो इंटरनेशनल होल्डिंग्स एजी और पियरर मोबिलिटी एजी (पीएमएजी) का नाम बदलकर बजाज मोबिलिटी एजी कर दिया है।
सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स को 2024-25 में 1.11 लाख करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। यह एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 11 फीसदी अधिक है। कंपनी ने कहा, उसकी कुल समेकित आय एक साल पहले ही इस आंकड़े को पार कर गई थी। 2023-24 में यह 1,06,283 करोड़ रुपये थी। कंपनी की कुल आय में मोबाइल फोन व्यवसाय का बड़ा योगदान है।