Indigo Crisis: इंडिगो का ऑन-टाइम प्रदर्शन 8.5% पर गिरा, उड्डयन मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े; शेयर 3% लुढ़के
इंडिगो का ऑन-टाइम प्रदर्शन गुरुवार को घटकर सिर्फ 8.5% रह गया, जो क्रू की कमी और नए संचालन नियमों के कारण उत्पन्न व्यवधानों का नतीजा है। रोजाना लगभग 2,300 उड़ानें संचालित करने वाली कंपनी ने स्थिति संभालने के लिए स्वयं उड़ानें रद्द करना शुरू कर दिया है।
विस्तार
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो का ऑन-टाइम प्रदर्शन (OTP) यानी समय पर उड़ान भरने का प्रदर्शन गुरुवार को गिरकर 8.5 प्रतिशत पर आ गया। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
आमतौर पर रोजाना करीब 2,300 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित करने वाली यह एयरलाइन अब व्यवधानों को नियंत्रित करने के लिए खुद ही कई उड़ानें रद्द कर रही है। इस गिरावट के पीछे मुख्य वजह क्रू की कमी बताई जा रही है, जो नए उड़ान संचालन और चालक दल से जुड़े नियमों से और प्रभावित हुई है।
ये भी पढ़ें: Indigo Crisis: डीजीसीए का यू-टर्न, इंडिगो संकट के बीच क्रू के 'साप्ताहिक विश्राम' से जुड़े निर्देश वापस
आंकड़ों के अनुसार एयरलाइन का ओटीपी इस सप्ताह लगातार घटता गया
- 1 दिसंबर सोमवार 50%
- 2 दिसंबर मंगलवार 35%
- 3 दिसंबर बुधवार 19.7%
- 4 दिसंबर गुरुवार 8.5%
दूसरी एयर लाइनों का ओटीपी
वहीं दूसरी एयर लाइन जैसे एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस का ओटीपी गुरुवार को क्रमशः 61 प्रतिशत और 58.6 प्रतिशत था, जबकि अकासा एयर का ओटीपी 63 प्रतिशत था। स्पाइसजेट और सरकारी स्वामित्व वाली एलायंस एयर के लिए यह आंकड़ा क्रमशः 56.4 प्रतिशत और 56 प्रतिशत रहा।
इंडिगो के शयेरों में आई तीन प्रतिशत की गिरावट
ओटीपी की गणना छह प्रमुख हवाई अड्डों- दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता पर एयरलाइनों के प्रदर्शन के आधार पर की जाती है। भाटिया के आंशिक स्वामित्व वाली इंडिगो के शेयर शुक्रवार को दोपहर के कारोबार में बीएसई पर लगभग 3 प्रतिशत गिरकर 5,291.45 रुपये पर आ गए।