{"_id":"687a0eb56a4e0755190f400e","slug":"iob-gains-76-percent-in-the-first-quarter-market-awaits-the-results-of-reliance-industries-2025-07-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Q1 Results: IOB का मुनाफा पहली तिमाही में 76 प्रतिशत बढ़ा, रिलायंस इंडस्ट्रीज के नतीजों का बाजार को इंतजार","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Q1 Results: IOB का मुनाफा पहली तिमाही में 76 प्रतिशत बढ़ा, रिलायंस इंडस्ट्रीज के नतीजों का बाजार को इंतजार
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रिया दुबे
Updated Fri, 18 Jul 2025 02:37 PM IST
सार
Q1 Results: इंडियन ओवरसीज बैंक का शुद्ध लाभ जून पहली तिमाही में 76 प्रतिशत बढ़कर 1,111 करोड़ रुपये हो गया। कई कंपनियां तिमाही नतीजों की घोषणा कर चुकी हैं। आज शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज अपने नतीजों का एलान करने वाली है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : amarujala
विज्ञापन
विस्तार
वित्त वर्ष 2026 की जून तिमाही के नतीजें जारी होना शुरू हो गए हैं। कई कंपनियां तिमाही नतीजों की घोषणा कर चुकी हैं। आज शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज अपने नतीजों का एलान करने वाली है। इसके अलावा, Hindustan Zinc, JSW Steel और Bandhan Bank अन्य ऐसी कंपनियां हैं, के नतीजे भी जल्द जारी होने वाले हैं।
Trending Videos
ये भी पढ़ें: Report: घरेलू टायर उद्योग में 8 फीसदी तक राजस्व वृद्धि की उम्मीद, अमेरिकी टैरिफ बना जोखिम
विज्ञापन
विज्ञापन
आईओबी का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 76 प्रतिशत बढ़कर 1,111 करोड़ रुपये हुआ
सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 76 प्रतिशत बढ़कर 1,111 करोड़ रुपये हो गया। चेन्नई स्थित बैंक ने पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 633 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।
आईओबी ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि जून तिमाही के दौरान कुल आय बढ़कर 8,866 करोड़ रुपये हो गई। यह वित्त वर्ष 25 की इसी तिमाही में 7,568 करोड़ रुपये थी। बैंक द्वारा अर्जित ब्याज बढ़कर 7,386 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2025 की जून तिमाही में यह 6,535 करोड़ रुपये था। इस दौरान बैंक का परिचालन लाभ बढ़कर 2,358 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 1,676 करोड़ रुपये था।