सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Is hatred against Indians on the rise in the US? Companies are facing scrutiny amid social media trolling

क्या US में भारतीयों के खिलाफ नफरत: सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के बीच कटघरे में कंपनियां; जानकारों ने बताई ये वजह

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Thu, 15 Jan 2026 12:40 PM IST
विज्ञापन
सार

H-1B वीजा नियमों में सख्ती और ऊंची फीस के बाद अमेरिका में भारतीय प्रोफेशनल्स व कारोबारियों के खिलाफ ऑनलाइन नफरत और धमकियों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। विशेषज्ञों के मुताबिक, सख्त इमिग्रेशन नीति, राजनीतिक बयानबाजी और DEI कार्यक्रमों में कटौती ने भारतीय समुदाय को निशाने पर ला दिया है।

Is hatred against Indians on the rise in the US? Companies are facing scrutiny amid social media trolling
एच1बी वीजा (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : अमर उजाला प्रिंट / एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका में भारतीय पेशेवरों और व्यवसायों के प्रति बैर बढ़ता जा रहा है। यह माहौल हाल के महीनों में उस समय और ज्यादा तनावपूर्ण हो गया, जब ट्रंप प्रशासन ने कुशल श्रमिकों के लिए H-1B वीजा प्रणाली में बड़े बदलाव किए।

Trending Videos


सितंबर में लागू किए गए नए नियमों के तहत H-1B वीजा के लिए आवेदन शुल्क को बढ़ाकर एक लाख डॉलर कर दिया गया है। इसके साथ ही, वेतन आधारित चयन प्रणाली लागू की गई है, जिसमें ज्यादा सैलरी वाले पदों को प्राथमिकता दी जा रही है। ट्रंप प्रशासन का तर्क है कि ये बदलाव अमेरिकी श्रमिकों की सुरक्षा के लिए जरूरी हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

फरवरी से और सख्त होंगे नियम

रिपोर्ट के अनुसार, फरवरी से नियम और कड़े होने वाले हैं। अमेरिकी अधिकारी अब सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले H-1B आवेदकों, यानी लेवल-IV श्रेणी को प्राथमिकता देंगे। इससे बड़ी संख्या में कुशल प्रवासियों, खासकर भारतीय पेशेवरों के लिए अमेरिका में काम करना और मुश्किल हो जाएगा।


ये भी पढ़ें: Chemical Sector: क्या भारत के रसायन उद्योग के लिए चुनौती बन सकता है चीन? जानें रिपोर्ट का दावा

कंपनियों को बनाया जा रहा निशाना

इन नीतिगत बदलावों के बाद कई बड़ी अमेरिकी कंपनियां जैसे फेडएक्स, वॉलमार्ट और वेरिजोन ऑनलाइन हमलों का शिकार हुई हैं। सोशल मीडिया पर इन कंपनियों पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि वे गैरकानूनी तरीके से भारतीय कर्मचारियों को नौकरियां बेच रही हैं।

संगठित हमलों की आशंका

सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ ऑर्गनाइज्ड हेट के कार्यकारी निदेशक रकीब नाइक का कहना है कि इनमें से कई हमले संगठित अभियानों का हिस्सा लगते हैं। उन्होंने बताया कि सरकारी स्मॉल बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन से लोन लेने वाले भारतीय-अमेरिकी उद्यमियों को खास तौर पर निशाना बनाया जा रहा है। नाइक के मुताबिक, भेदभाव बढ़ गया है और भारतीयों को तेजी से नौकरी चुराने वाले और वीजा घोटालेबाज के रूप में पेश किया जा रहा है।

धमकियां और आपत्तिजनक टिप्पणियां

एडवोकेसी ग्रुप स्टॉप एएपीआई हेट और काउंटर-टेररिज्म फर्म मूनशॉट के विश्लेषण के अनुसार, नवंबर में दक्षिण एशियाई समुदायों के खिलाफ हिंसा की धमकियों में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसी अवधि में दक्षिण एशियाइयों के खिलाफ ऑनलाइन आपत्तिजनक टिप्पणियों का इस्तेमाल 69 प्रतिशत तक बढ़ गया।

भारतीय पेशेवरों की बढ़ती मौजूदगी

यह बढ़ती दुश्मनी ऐसे समय सामने आई है, जब बड़ी संख्या में भारतीय पेशेवर अमेरिका का रुख कर रहे हैं। अमेरिकी कंपनियां सॉफ्टवेयर डेवलपर्स, इंजीनियरों, डॉक्टरों और रिसर्चर्स के रूप में भारत से प्रतिभा भर्ती कर रही हैं, क्योंकि कई क्षेत्रों में स्थानीय उम्मीदवारों की कमी है।

फेडएक्स के सीईओ पर निजी हमले

क्रिसमस से पहले एक वायरल वीडियो ने हालात और भड़का दिए। सोशल मीडिया पर क्षतिग्रस्त फेडएक्स ट्रक का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद कंपनी के भारतीय मूल के सीईओ राज सुब्रमण्यम को निशाना बनाया गया। ऑनलाइन ट्रोलिंग में यहां तक कहा गया कि हमारी महान अमेरिकी कंपनियों पर भारतीय कब्ज़ा बंद करो।

कुछ दक्षिणपंथी टिप्पणीकारों, जिनमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म गैब के संस्थापक एंड्रयू टॉरबा भी शामिल हैं, ने आरोप लगाया कि सुब्रमण्यम श्वेत अमेरिकी कर्मचारियों को निकालकर उनकी जगह भारतीयों को रख रहे हैं।

फेडएक्स का खंडन

फेडएक्स ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है। कंपनी ने स्पष्ट किया कि उसकी भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह योग्यता पर आधारित है, न कि राष्ट्रीयता पर। फेडएक्स ने बयान में कहा कि पिछले 50 वर्षों से हम एक मेरिट-आधारित संस्कृति को बढ़ावा दे रहे हैं, जो सभी के लिए अवसर पैदा करती है। हमें गर्व है कि हमारा कार्यबल उन 220 से अधिक देशों और क्षेत्रों की विविधता को दर्शाता है, जहां हम सेवाएं देते हैं।

DEI नीतियों में कटौती से बढ़ी चिंता

विशेषज्ञों का कहना है कि यह विरोध ऐसे समय उभर रहा है, जब अमेरिका में कॉरपोरेट जगत के विविधता, समानता और समावेशन (DEI) कार्यक्रमों को पीछे हटाया जा रहा है। पिछले एक साल में दर्जनों कंपनियों ने इन पहलों को सीमित या निलंबित कर दिया है, क्योंकि रूढ़िवादी आलोचकों का दावा है कि ये योजनाएं श्वेत अमेरिकियों के साथ भेदभाव करती हैं।

विश्लेषकों के मुताबिक, सख्त आव्रजन नियम, राजनीतिक बयानबाजी और डीईआई रोलबैक इन सबने मिलकर ऐसा माहौल बना दिया है, जिसमें अमेरिकी समाज में भारतीय पेशेवरों और व्यवसायों को तेजी से अलग करके निशाना बनाया जा रहा है।


विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed