सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   TSMC Q3 Results Business News India, TSMC reports billion in profit, due to rising demand for AI

Q3 Results: एआई की बढ़ती मांग से TSMC को हुआ 16 अरब डॉलर का मुनाफा, राजस्व में 21 फीसदी की बढ़ोतरी

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Thu, 15 Jan 2026 03:02 PM IST
विज्ञापन
सार

एआई की मजबूत मांग से TSMC का तिमाही मुनाफा 35% बढ़ा और राजस्व में 21% की तेजी आई। कंपनी ने 2026 के लिए पूंजीगत खर्च 40% तक बढ़ाने की योजना बनाई है, जिससे उसके शेयर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे हैं।

TSMC Q3 Results Business News India, TSMC reports billion in profit, due to rising demand for AI
TSMC - फोटो : Adobestock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दुनिया की सबसे बड़ी चिप निर्माता कंपनी ताइवान स्थित टीएसएमसी ने एआई की तेज मांग के दम पर मजबूत तिमाही नतीजे पेश किए हैं। कंपनी ने अक्तूबर- दिसंबर तिमाही में 506 अरब न्यू ताइवान डॉलर (करीब 16 अरब डॉलर) का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया। यह एक साल पहले की तुलना में 35% अधिक है। यह आंकड़ा बाजार अनुमानों से भी बेहतर रहा।

Trending Videos


ये भी पढ़ें:  Manufacturing Sector: विनिर्माण क्षेत्र के विस्तार की सबसे बड़ी बाधा क्या है? एसोचैम के सर्वे में हुआ खुलासा

विज्ञापन
विज्ञापन

तिमाही में टीएसएमसी का राजस्व 21 प्रतिशत बढ़ा

टीएसएमसी ने बताया कि इसी तिमाही में उसका राजस्व सालाना आधार पर 21% बढ़कर 1.046 ट्रिलियन न्यू ताइवान डॉलर (लगभग 33 अरब डॉलर) पर पहुंच गया। एनवीडिया और एपल जैसी दिग्गज टेक कंपनियों को चिप सप्लाई करने वाली टीएसएमसी को एआई से जुड़े हाई-एंड प्रोसेसर की मजबूत मांग का सीधा फायदा मिल रहा है।

कंपनी ने निवेश के प्लान को आक्रामक कैसे बनाया?

मजबूत कारोबारी प्रदर्शन के बीच कंपनी ने अपने निवेश प्लान को भी आक्रामक बनाया है। टीएसएमसी ने कहा कि वह 2026 में पूंजीगत खर्च  को बढ़ाकर 52 से 56 अरब डॉलर करने की योजना बना रही है, जो पिछले साल के करीब 40 अरब डॉलर से लगभग 40% अधिक है। कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी वेंडेल हुआंग ने कॉन्फ्रेंस कॉल में कहा कि आने वाले तीन वर्षों में खर्च काफी ज्यादा रहेगा और उन्नत चिप तकनीकों की मांग लगातार मजबूत बनी रहने की उम्मीद है।


शेयर बाजार में भी TSMC का दबदबा दिख रहा है। कंपनी के ताइवान में सूचीबद्ध शेयर इस साल की शुरुआत से अब तक 8% से ज्यादा चढ़ चुके हैं और इस महीने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। करीब 1.4 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैप के साथ टीएसएमसी एशिया की सबसे मूल्यवान कंपनी बन चुकी है।

वैश्विक स्तर पर बड़ी टेक कंपनियां एआई पर कर रही भारी खर्च

वैश्विक स्तर पर एआई इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश की होड़ तेज है। माइक्रोसॉफ्ट, मेटा और अल्फाबेट जैसी कंपनियां भी एआई पर भारी खर्च कर रही हैं। हालांकि, कुछ विश्लेषक इसे संभावित एआई को बुलबुले के रूप में देखते हैं, जिसके चलते बीच-बीच में टेक शेयरों में बिकवाली भी देखने को मिलती है।

TSMC ने अमेरिका में भी अपने विस्तार को तेज किया है। कंपनी ने अमेरिका में करीब 165 अरब डॉलर के निवेश का वादा किया है और एरिजोना में नए फैब प्लांट्स के निर्माण की रफ्तार बढ़ा दी है, ताकि वहां एक बड़ा सेमीकंडक्टर क्लस्टर तैयार किया जा सके।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed